Today CTET Exam Analysis in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 28 दिसंबर से सीटेट परीक्षा के 16वे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा शामिल होंगे. आज 29 दिसंबर को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक सीटेट पेपर 1 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.
परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बारे में समीक्षा और प्रतिक्रिया दी. अभ्यर्थियों द्वारा आज के परीक्षा को लेकर दिए गए फीडबैक के आधार पर यहां हम परीक्षा का सटीक विश्लेषण तथा अभ्यर्थियों द्वारा बताए गए स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं.
जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं आगामी दिनों में होनी है, उनके लिए यहां शेयर किया गया परीक्षा विश्लेषण CTET की बेहतर तैयारी के लिए मददगार साबित हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी?
आज 29 दिसंबर को सीटेट की पहली शिफ्ट की परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा के स्तर को मॉडरेट बताया तो कुछ अभ्यर्थियों ने पेडागोजी सेक्शन से पूछे गए सवालों को ट्रिकी बताया अभ्यर्थियों के अनुसार सी डी पी में अधिकतर सवाल एप्लीकेशन Based थे, जबकि पिछले पेपर की तरह इस बार भी जीन पियाजे, वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग और हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत से जुड़े सवालों को शामिल किया गया तो वहीं नई शिक्षा नीति 2020 और ncf-2005 से जुड़े कई सवाल पूछे गए. पर्यावरण अध्ययन में आज पूछे जाने वाले सवालों में ग्रीन हाउस प्रभाव, चेराव नृत्य, खेजड़ी वृक्ष और ट्रेन और अबू धाबी की मुद्रा से भी प्रश्न थे. अभ्यर्थियों के अनुसार गणित से पूछे गए प्रश्नों का लेबल आज सरल था जिसमें आयत, त्रिभुज, क्षेत्रफल और परिमाप से जुड़े प्रश्न पूछे गए जबकि पेडगॉजी में वेन हिले और ncf-2005 के प्रश्नों को पूछा गया. भाषा शिक्षण की बात की जाए तो आज हिंदी भाषा में भाषा कौशल से कई सवाल पूछे गए साथ ही 1 से 2 सवाल व्याकरण से भी थे जो कि काफी आसान थे. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आने वाले दिनों में एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन टॉपिक को एक बार जरूर पढ़ ले.
Today CTET Exam Analysis 29 Dec PAPER 1: Difficulty level & Good Attempt
PAPER Section | Good Attempts | Difficulty Level |
---|---|---|
Language 1 | 27-28 | Easy |
Language 2 | 27-28 | Easy to Moderate |
Child Development and Pedagogy | 24-25 | Easy to Moderate |
Mathematics | 24-25 | Easy to Moderate |
Environment Studies | 23-24 | Easy to Moderate |
Overall Average Score | 110-120 | Easy to Moderate |
CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 29 Dec 2022 Shift 1
CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy to Moderate
- जीन पियाजे की अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था और Skema से संबंधित दो से तीन प्रश्न पूछे गए.
- वाइगोत्सकी के सिद्धांत से स्कैफोल्डिंग पर आधारित प्रश्न थे.
- Ncf-2005 और NEP-2020 पर आधारित यह सवाल पूछा गया कि शिक्षा प्रणाली कैसी होनी चाहिए.
- हावर्ड गार्डनर की थ्योरी से प्राकृतिक बुद्धि और स्थानिक बुद्धि से 2 सवाल पूछे गए.
- लर्निंग डिसेबिलिटी में डिस्मोरफ़िया से एक प्रश्न पूछा गया.
- एक प्रश्न सामाजिकरण पर आधारित था.
- लॉरेंस कोहल वर्ग के सिद्धांत से टिट फॉर टैट पर आधारित प्रश्न पूछा गया.
- एक सवाल समावेशी शिक्षा से भी था.
Hindi Language –Moderate
- हिंदी में भाषा कौशल से 3-4 प्रश्न पूछे गए.
- उपचारात्मक शिक्षण बहुभाषिकता से भी प्रश्न पूछे गए.
- गद्यांश झंडे पर आधारित था.
- व्याकरण में संधि, समास और विलोम शब्द से एक-एक प्रश्न पूछे गए.
EVS पर्यावरण अध्ययन– Easy to Moderate
- ग्रीन हाउस गैस से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया.
- निम्न में से प्रोटीन किसमें पाया जाता है से संबंधित प्रश्न था.
- चेराव, कथकली नृत्य से जुड़े प्रश्न थे.
- एक सवाल पर्यावरण की थीम पर आधारित था.
- खेजड़ी और राजस्थानी ओक वृक्ष से भी प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.
- अबू धाबी की मुद्रा से संबंधित प्रश्न था.
- हाथी और Slath से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.
- ओजोन परत इंधन पेट्रोलियम से संबंधित 1-1 प्रश्न पूछे गए.
- एक प्रश्न आवास से संबंधित भी था.
- आंध्र प्रदेश के आसपास के राज्य से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जो कि मानचित्र पर आधारित था.
- एक सवाल दिशा और ट्रेन से भी पूछा गया.
Mathematics गणित– Moderate
- ग्रीन हाउस गैस से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया.
- निम्न में से प्रोटीन किसमें पाया जाता है से संबंधित प्रश्न था.
- चेराव, कथकली नृत्य से जुड़े प्रश्न थे.
- एक सवाल पर्यावरण की थीम पर आधारित था.
- खेजड़ी और राजस्थानी ओक वृक्ष से भी प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.
- अबू धाबी की मुद्रा से संबंधित प्रश्न था.
- हाथी और Slath से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.
- ओजोन परत इंधन पेट्रोलियम से संबंधित 1-1 प्रश्न पूछे गए.
- एक प्रश्न आवास से संबंधित भी था.
- आंध्र प्रदेश के आसपास के राज्य से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जो कि मानचित्र पर आधारित था.
- एक सवाल दिशा और ट्रेन से भी पूछा गया.
इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर किए हैं. सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |