CTET July 2022 Notification Update: शिक्षक बनने CTET परीक्षा के नोटिफ़िकेशन का इंतज़र कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET जुलाई सेशन के लिए नोटिफ़िकेशन जल्द जारी करने जा रहा है, देश के सबसे बड़े न्यूज़ मीडिया नेटवर्क आजतक के मुताबिक़ CBSE द्वारा सीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन मई के आख़री सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही में 9 मार्च को “दिसंबर 2021 सीटेट परीक्षा” के परिणाम जारी कर दिए गए है. अब ऐसे अभ्यर्थी जो इस बार सीटेट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं तथा सभी नए अभ्यर्थी जो पहली बार सीटेट परीक्षा देना चाहते हैं वे CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएँगे. CTET परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेअर की गई है.
सीटेट परीक्षा साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर में आयोजित की जाती है. पिछली बार देश में कोरोना लहर के चलते सीटेट जुलाई 2021 परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी तथा जिसके बाद दिसंबर 2021 सीटेट परीक्षा आयोजित की गई थी चूकी अब देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं तथा हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में इस साल सीटेट परीक्षा दो बार आयोजित की जाने की प्रबल संभावना है.
CTET Exam Eligibility Criteria for Paper 1 & 2
सीबीएसई द्वारा CTET Exam दो अलग-अलग स्तरों पर टीचिंग के अनुसार पेपर-1 तथा पेपर-2 आयोजित किए जाते हैं कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है इन दोनों पेपरों में शामिल होने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है
कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं: प्राथमिक स्तर
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर
स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा
स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
CTET Exam के लिए आवेदन की फीस ( CTET Fees )
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।
Category | Only Paper I or II | Both Paper I and II |
General/OBC | Rs.1000/- | Rs.1200/- |
SC/ST/PWD | Rs.500/- | Rs.600/- |
CTET Paper-1 and Paper-2 हेतु नया पाठ्यक्रम-
सीटीईटी पेपर-1 में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP), भाषा-1/ भाषा-2, गणित, पर्यावरण अध्ययन (EVS) से जुड़े 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. तो वही सीटेट पेपर-2 में भी 150 प्रश्न का पेपर होगा. सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे इसमें बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) ,लैंग्वेज -1/लैंग्वेज-2, गणित व विज्ञान ( मैथ्य व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज /सोशल साइंस ( सोशल साइंस सोशल स्टडीज टीचर के लिए ) से सवाल 30 30 प्रश्न पूछे जाएंगे.
CTET PAPER-1 (CLASS 1 TO 5)
CTET Subjects | Number of Questions | Marks for Each Section |
---|---|---|
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
Language-I (compulsory) | 30 | 30 |
Language-II (compulsory) | 30 | 30 |
Mathematics | 30 | 30 |
Environmental Studies | 30 | 30 |
Total- Question/Marks | 150 | 150 |
CTET PAPER-2 (CLASS 6 TO 8)
CTET Subjects | Number of Questions | Marks for Each Section |
---|---|---|
Child Development & Pedagogy (compulsory) | 30 | 30 |
Language-I (compulsory) | 30 | 30 |
Language-II (compulsory) | 30 | 30 |
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher) OR Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teacher) OR Mathematics, Science and Social Studies/Social Science (for teacher of any other subject) | 30+30 | 30+30 |
Total- Questions/Marks | 150 | 150 |
CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।