CTET July Exam 2023 :जुलाई माह में होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू पूछे जाएंगे NCERT पर आधारित पर्यावरण से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

CTET July 2023 EVS NCERT Practice Question: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं आने वाले जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली है जिसका नोटिफिकेशन बोर्ड के द्वारा जारी किया जा चुका है साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ है ऐसे में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से बार-बार पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों CTET July 2023 EVS NCERT Practice Question को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको उत्तम परिणाम दिलाने में सहायक होगा.

आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह चुनिंदा सवाल—CTET July 2023 EVS NCERT practice question answer

Q. नीचे दिए गए लक्षणों वाले पक्षी का क्या नाम है?

“एक पक्षी ऐसा जिसकी दुम पर पैसा,

सिर से दुम तक दिखें नीला ही नीला सा”

(a) शक्कर खोरा

(b) वीवर पक्षी

(c) मोर

(d) बसंत गौरी

Ans- (c)

Q. नीचे दिए गए घरों के प्रकारों में से उसे चुनिए जिसे भारी वर्ष वाले क्षेत्रों के गाँवों में रहने वाले लोगों को बनाना चाहिए।

(a) सपाट छत वाले बांस के घर

(b) सपाट छत वाले पत्थर या लकड़ी के घर

(c) बांस के खंभों पर बने ढालू छत वाले घर

(d) मिट्टी और फूस के घर जिनकी ढालू छतें कंटीली झाड़ियों की बनी होती हैं

Ans- (c)

Q. उस महिला वेट लिफ्टर का नाम क्या है जिसने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में 29 मेडल जीते हैं?

(a) वाहिदा प्रिज्म

(b) सुनीता विलियम्स

(c) बछेंदी पाल

(d) कर्णम मल्लेश्वरी

Ans- (d)

Q.किसी वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए-

(a) इस वृक्ष की ऊँचाई सामान्य कक्षा के कमरों की दीवारों के बराबर होती है।

(b) इस वृक्ष की जड़ धरती के भीतर वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी गहराई तक नीचे जाती हैं, जब तक कि भू-जल स्तर तक न पहुँच जाएं ।

(c) यह वृक्ष अपने तने में जल एकत्र करता है।

(d) यह वृक्ष आबूधाबी में रेत के टीलों के पास पाया जाता है। इस वृक्ष (जिसे रेगिस्तानी ओक कहते हैं) के बारे में कौन से कथन सही हैं ?

(a) केवल A और C

(c) केवल A, B और C

(b) केवल B और D

(d) केवल A, C और D

Ans- (c)

ग्रेगर मंडल एक ‘मक’ (मुना) थ जिन्हान 28000 मटर के पौधों के साथ सात वर्ष तक मठ के बगीचे में योग किए। उन्होंने यह पाया की मटर के पौधों में कुछ ऐसे लक्षण हैं जो जोड़ियों में आ हैं। निम्नलिखित में से उसे छांटिए जिसे मेंडल ने अपने प्रयोगों में नहीं पाया था ?

(a) बीजों का हरा या पीला होना

(b) बीजों का खुरदरा या चिकना होना

(c) पौधों का लंबा या नाटा होना

(d) अगली पीढ़ी के पौधों के बीजों का नया रंग जो पीले और हरे गुण से मिलकर बना है

Ans- (d)

10. मच्छरों से फैलने वाले तीन रोगों का समूह है-

(a) डेंगू, मलेरिया, कोविड-19

(b) चिकनगुनिया, डेंगू, एचआईवी-एड्स 

(c) मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया

(d) कोविड-19, चिकनगुनिया, डेगू

Ans- (c)

Q. एक दूसरे देश का विद्यार्थी आपकी कक्ष में, जहाँ प्रायः सभी स्थानीय विद्यार्थी हैं, शामिल हुआ है। आप विभिन्न संस्कृतियों की प्रथाओं पर चर्चा करने के लिए इस अवसर का प्रयोग करना चाहते हैं।

(a) विद्यार्थियों में बातचीन करने और पारस्परिक मेल-जोल को बढ़ावा देने के लिए।

(b) पक्षपात और रूढ़ियों को कम करने और विविधता को महत्व देने के लिए।

(c) अन्य संस्कृतियों के प्रति अपने दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करने देने के लिए।

(d) समझने के लिए अन्य संस्कृतियाँ किस प्रकार हमारी खद की संस्कृति की तुलना में बहुत बेहतर हैं।

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से जूम ऐप की कौन सी विशेषता सबसे अच्छी तरीके से प्रदर्शित करती है कि बिना बोले सबसे अच्छी तरीके से प्रदर्शित करती है कि बिना बोले संचार कैसे किया जा सकता है?

(a) चैट में जीआईएफ

(b) विडियो कॉन्फरेंस

(c) ब्रेकआउट रूम्स

(d) वर्चुअल बैकग्राउंड

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा अभ्यास संरचनावादी दृष्टिकोण से सबसे अधिक मेल खाता है?

(a) पक्षियों की चोंच के चित्र का प्रयोग करते हुए अलग-अलग प्रकार की चोंच के अनुकूलन की पहचान करना ।

(b) नदी के पानी के रंग से उसमें मौजूद प्रदूषकों की पहचान करना ।

(c) फूल की कली देखकर उसका चित्र बनाना

(d) जन्म देने वाले और अंड निक्षेपण वाले पशुओं के बीच के अंतर को समझाने के लिए ग्राफिक ऑर्गनाइजर का प्रयोग करना।

Ans- (b)

Q. विभिन्न प्रकार के कव्व माल पर एक पाठ क सबंध म निम्नलिखित में से कौन-सा ‘प्रमाणिक कार्य’ होगा?

(a) विद्यार्थियों को भूमि का निर्वहन के माध्यम से धान की कटाई और बाजारों में लाए जाने को दर्शानें को कहना |

(b) विद्यार्थियों को विद्यालय के भवन के चारों तरफ चक्कर -लगाने को कहना और पहचानना कि विभिन्न वस्तुओं में क्या-क्या कच्चे माल का प्रयोग किया गया है।

(c) विद्यार्थियों को उनकी मेज के लिए अपनी पंसद के कच्चे माल से एक पेंसिल स्टैंड बनाने को कहना |

(d) विद्यार्थियों को एक पुराने सूती कपड़े पर फैब्रिक रंग से दोबारा पेंट करके अपने घर के लिए मेजपोश बनाने को कहना।

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शैक्षिक उद्देश्य, ‘ज्ञानेंद्रियाँ विषय के लिए, विशिष्ट, मापने योग्य और प्राप्य है?

(a) विद्यार्थियों को पता होगा कि चीटियाँ जमीन पर गिरी मिठायों पर क्यों एकत्रित हो जाती हैं।

(b) ज्ञानेंद्रियों के महत्व को समझ कर विद्यार्थी अपनी ज्ञानेंद्रियों की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे ।

(c) विद्यार्थी एक चित्र के द्वारा समझाएंगे कि 3 विभिन्न पशुओं में उत्कृष्ट ज्ञानेंद्रियाँ किस प्रकार काम करती हैं।

(d) भोजन जुगाड़ करने के लिए प्रयोग की जाने वाली नेंद्रियों के आधार पर, विद्यार्थी दिए गए पशुओं की सूची को वर्गीकृत करेंगे | 

Ans- (d)

Read More:

CTET JULY 2023: जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है पेडगॉजी से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

CTET 2023: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र, सीबीएसई ने बताएं यह नए नियम


Spread the love

Leave a Comment