CTET July 2023: समाजीकरण के ऐसे ही सवाल सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले

Spread the love

MCQ on Socialization For CTET 2023: देश के अलग-अलग राज्यों में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा. जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है यदि आप भी शिक्षक बनने की इच्छा लिए इस परीक्षा का जिसका बनने जा रहे हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हमें पिछली परीक्षा में पूछे गए सवालों के एनालिसिस के आधार पर समाजीकरण से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी सीटेट परीक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य करना चाहिए.

आगामी सीटेट परीक्षा में आपके अंको को बढ़ाएंगे समाजीकरण से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े—CTET Exam July 2023 MCQ on Socialization

Q. प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक समाजीकरण का कारक /संस्था है ?

A. निकटतम परिवार

B. सांस्कृतिक धारणाएँ

C. धार्मिक संगठन

D. मुद्रित संचार माध्यम

Ans- (A)

Q. बच्चों का सामाजीकरण-

A. एक सरल और रैखिक प्रक्रिया है ।

B. एक व्यवस्थित और सुव्यवस्थित प्रक्रिया है।

C. एक जटिल और बहु आयामी प्रक्रिया है ।

D. एक निश्चित और स्थिर प्रक्रिया है ।

Ans- (C)

Q. बहुत छोटे बच्चों के लिए निम्न में से कौन-सी समाजीकरण की प्राथमिक संस्था है ?

A. किताबें

B. सिनेमा

C. माता-पिता का कार्यस्थल

D. परिवार

Ans- (D)

Q. सामाजीकरण की प्रमुख प्राथमिक संस्था कौन सी है ?

A. पुस्तकालय

B. स्कूल

C. परिवार

D. सरकार

Ans- (C)

Q. किस चरण में बच्चे निगमनात्मक तर्क कर पाते हैं व सामाजिक मुद्दों से सरोकार रखते हैं?

A. संवेदी चालक अवस्था

B. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

C. मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

D. अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- (D)

Q. कथन (A) : माध्यमिक स्कूल के शिक्षका के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मीडिया में जेंडर रूढ़िवादिता के चित्रण को आलोचनात्मक रूप से देखने के लिए छात्रों को सक्षम करें।

तर्क (R) : मीडिया सामाजिकरण की एक महत्वपूर्ण संस्था है ।

सही विकल्प चुनें।

A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

B. (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

C. (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

D. (A) और (R) दोनों गलत हैं।

Ans- (A)

Q. किस प्रक्रिया में बच्चे समाज में रहने के तौर-तरीके सीखते हैं ?

A. समायोजन

B. अधिसंज्ञान

C. सामाजीकरण

D. पृथक्करण

Ans- (C)

Q. वह प्रक्रिया जिसमें युवा पीड़ी रोज़मरों की अंतः क्रिया से सामाजिक प्रक्रियाओं को सीखती है, क्या कहलाती है?

A. सृजनता

B. संवर्धन

C. समाजीकरण

D. स्थगित अनुकरण

Ans- (C)

Q. बच्चे समाज में अपनी भुमिका को किन प्रक्रियाओं द्वारा सीखते हैं ?

A. सामाजीकरण व उत्संस्करण

B. समावेशन व समायोजन

C. अनुकुलन व समायोजन

D. अनुकुलन व उत्संस्करण

Ans- (A)

Q. माध्यमिक स्कूल में, बच्चों के सामाजीकरण में परिवार की भूमिका

A. अनावश्यक हो जाती है।

B. आरंभिक बचपन की तुलना में कम हो जाती है ।

C. आरंभिक बचपन की तुलना में बढ़ जाती है।

D. आरंभिक बचपन के जितनी ही रहती है।

Ans- (B) 

Read More:

CTET 2023: गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े ऐसे ही प्रश्न सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET July 2023: जनवरी में आयोजित CTET परीक्षा में जीन पियाजे के सिद्धांत से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment