UPSSSC PET Current Affairs: हाल ही में घटित समसामयिकी घटनाक्रम के ऐसे सवाल, जो 15-16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में पूछे जाएंगे

Spread the love

Current Affair 2022 Practice MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन में अब लगभग 1 सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पढ़े हुए टॉपिक का रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है ताकि परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल की जा सके आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों युवाओं के लिए ‘करंट अफेयर’ से पूछे जाने वाले सवालों को लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

Read more: Daily Current Affairs [7 October]: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, समसामयिकी घटनाक्रम के यह सवाल, अभी पढ़े

जनवरी से अगस्त माह के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—current affairs latest MCQ question for UPSSSC PET exam 2022

Q1. भारत में पहली बार वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम का उपयोग किस शहर में किया गया ?

(A) आगरा

(B) मुंबई

(C) ग्वालियर

(D) कानपुर

Ans- A

Q2. हाल ही में कौन सा राज्य ‘ई-पेंशन सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बना ?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) पंजाब

Ans- B

Q3. प्रदेश का पहला सबसे बड़ा वातानुकूलित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम कहां खोला जाएगा ?

(A) लखनऊ

(B) कानपुर

(C) गाजियाबाद

(D) मेरठ

Ans- B

Q4. हाल ही में चर्चा में रही ज्ञानवापी मस्जिद उत्तर प्रदेश के किस शहर में  स्थित है ?

(A) लखनऊ

(B) अयोध्या

(C) आगरा

(D) वाराणसी

Ans- D

Q5. हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से कानपुर तक बनने वाले ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है, कॉरिडोर की लंबाई कितनी होगी ? 

(A) 265 Km

(B) 300 Km

(C) 380 km

(D) 455 km

Ans- C

Q6. केंद्र सरकार ने किस दिन उज्जवला दिवस मनाने की घोषणा की?

(A) 1 मई

(B) 2 मई

(C) 3 मई

(D) 4 मई

Ans- A

Q7. हाल ही में सुप्रिया जाटव ने यूएसए कराटे चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

Q8. पहली तीव्र एयरोडायनैमिक ट्रेन देश के किन किन शहरों बीच दौड़ेंगी? 

(A) दिल्ली-नॉएडा-मेरठ

(B) दिल्ली-गाजियाबाद-मुंबई

(C) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ

(D) लोनी-गाजियाबाद-मेरठ

Ans- C

Q9. हाल ही में किस शहर के नवोदय विद्यालय में देश का पहला रिकॉर्डिंग स्टूडियो बना ?

(A) लखनऊ

(B) प्रयागराज

(C) आगरा

(D) वाराणसी

Ans- D

Q. 10. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले के प्रसिद्ध स्थल वा इलाकों के नाम परिवर्तित किए गए ? 

(A) वाराणसी

(B) कानपुर

(C) प्रयागराज

(D) गोरखपुर

Ans- C

Q 11. हाल ही में उत्तर प्रदेश का महाधिवक्ता किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) एडवोकेट सतीश मिश्रा

(B) अजय कुमार मिश्रा

(C) एडवोकेट आलोक सिंह

(D) इनमे से कोई नहीं 

Ans- B

Q12. उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को कितने राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती करने का फैसला लिया है ? 

(A) 35

(B) 30

(C) 24

(D) 40

Ans- C

Q 13. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में किस विश्वविद्यालय को सांस्कृतिक विश्वविद्यालय का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 

(A) भातखंडे संगीत महाविद्यालय

(B) वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय

(C) नवयुग कन्या महाविद्यालय

(D) श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय

Ans- A 

Q14. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का पहला थारू जनजाति संग्रहालय बनकर तैयार हुआ है ? 

(A) बलरामपुर

(B) चंदौली

(C) सोनभद

(D) गौडा

Ans- A

Q15. हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है ?

(A) ताजमहल स्टेशन

(B) जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन 

(C) फतेहाबाद रोड स्टेशन

(D) आगरा फोर्ट स्टेशन

 Ans- B

Read more:

UPSSSC PET CURRENT AFFAIRS 2022: करंट अफेयर के बेहद स्कोरिंग सवाल, जो आगामी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: हाल ही में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े 15 ऐसे सवाल, जो अगले माह होने वाली PET परीक्षा में आपका स्कोर! बढ़ाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘समसामयिकी घटनाक्रम’ से जुड़े (Current Affair 2022 Practice MCQ for UPSSSC PET) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।


Spread the love

Leave a Comment