REET EXAM 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी देखें

Questions on Education Psychology for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा इस वर्ष आगामी  23 और 24 जुलाई को होगी जिसमें  राज्य के अनेकों उम्मीदवार शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान की सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी देश की लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े (Questions on Education Psychology for REET) बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.

शिक्षा मनोविज्ञान के बेहद रोचक सवाल जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Questions on Education Psychology for REET Exam 2022

Q. दिनांक, समय व सिक्कों का ज्ञान बालक को किस वर्ष में हो जाता है?/ In which year does the child get the knowledge of date, time and coins?

A. 8 वर्ष

B. 9 वर्ष

C. 10 वर्ष

D. 12 वर्ष

Ans- B

Q. नेतृत्व का गुण सर्वाधिक विकसित होता है/Leadership qualities are most developed

A. पूर्व बाल्यवस्था

B. उत्तर बाल्यवस्था

C. किशोरावस्था

D. कोई नहीं

Ans- C

Q. प्रबलन सिद्धांत के अन्य नाम है -Another name for the reinforcement principle is –

I. गणित निगमन सिद्धांत/math deductive theory

II. आवश्यकता अवकलन सिद्धांत/need differentiation principle

III. सम्भावित पुनर्बलन सिद्धांत/potential reinforcing theory

IV. प्रतिवादी अनुबंध सिद्धांत/defendant contract theory

A. I, II

B. I ,॥ , ॥।

C. III, IV

D. उपर्युक्त सभी

Ans- A

Q. निर्मिवादी अधिगम के अन्तर्गत बल दिया जाता है/ Emphasis is given under formative learning

A. अपसारी चितंन

B. आलोचनात्मक चितंन

C. समस्या – समाधान

D. उपर्युक्त सभी

Ans- D

Q. स्वतंत्रता की इच्छा व न्याय तथा सत्य के लिए संघर्ष को संवृद्धि व क्षमता विकास में महत्वपूर्ण माना है/ The desire for freedom and the struggle for justice and truth is considered important in growth and capacity development.

A. युंग

B. इरिक फ्रॉम

C.एडलर

D. हार्नी

Ans B

Q. भग्नाशा का आन्तरिक कारण है/internal cause of destruction

A. आर्थिक कारण

B. सामाजिक कारण

C. अन्य व्यक्ति

D. मानसिक संघर्ष

Ans- D

Q. बालकों को प्रेम, सहानुभूति, सहयोग के द्वारा अभिप्रेरित किया जाता है (मैस्लो के अनुसार) – Children are motivated by love, sympathy, cooperation (according to Maslow) –

A. कोमल शिल्प उपागम

B. कठोर शिल्प उपागम

C. कोई नहीं

D. A+ B दोनों

Ans- A

Q. ‘एज ऑफ प्यूबर्टी’ कौनसी आयु को कहा जाता है?/Which age is called ‘Age of Puberty’?

A.17 से 19 वर्ष

B.12 से 16 वर्ष

C.6 से 12 वर्ष

D. कोई नहीं

Ans- B

Q. 11 या 12 वर्ष की अवस्था में बालक की नसों में एक ज्वार उठता है यदि उसे दिशा दे दी जाये तो सफलता अन्यथा विनाश की स्थिति उभरती है?/At the age of 11 or 12, a tide rises in the veins of the child, if he is given direction, then success or destruction emerges?

A.हैडोकमेटी रिपोर्ट

B. ब्लेयर जोन्स व सिम्पसन

C. कुलहन

D. किलपैट्रिक

Ans- A

Q. फ्रायड के लिए सही कथन नहीं है -/The correct statement for Freud is not

A. बाल विकास की 5 अवस्था

B. आकारात्मक मॉडल

C. अचेतन मन की तुलना बर्फ के ऊपरी हिस्से से

D. इन्टरपेरेशन ऑफ ड्रीम

Ans- C

Q. सुमेलित नहीं है – /does not match –

A. आक्षर्यजनक बुद्धि सिद्धान्त – ब्लूम

B. त्रितंत्र सिद्धांत – स्टर्नबर्ग

C. बुद्धि का मॉडल – जे. पी. दास

D. प्रतिदर्श सिद्धांत – कैरोल

Ans – D

अभिप्रेरणा की विधियां है /There are methods of motivation

A.रूचि

B.प्रतिस्पर्द्धा

C. खेल विधियों का प्रयोग

D. उपरोक्त सभी

Ans- D

Read more:

REET 2022 Education Psychology MCQ: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों का, अभ्यास जरूर करें

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु शिक्षा मनोविज्ञान (Questions on Education Psychology for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Leave a Comment