REET EXAM 2022 EVS Score Booster MCQ: राजस्थान रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर!

Spread the love

Environment Study Important Questions for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. रीट के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होना प्रस्तावित है, यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए जिसके लिए आवश्यक है सिलेबस को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करनाबेहद आवश्यक है तभी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सकेगी इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के इन बेहद रोचक सवालों के साथ करें आगामी रीट परीक्षा की पक्की तैयारी—Environment Study Important Questions for REET Exam 2022

प्रश्न. मेहरानगढ़ का किला कहाँ पर स्थित है ?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) चुरु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

प्रश्न. कालीबंगा संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) हनुमानगढ़

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) पिलानी

Ans- B

प्रश्न. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब किया गया था ?

(A) 1981

(B) 1982

(C) 1983

(D) 1984

Ans- A

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण का कार्बनिक कारक नहीं है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट्स

(B) वसा

(C) प्रोटीन

(D) वायु

Ans- D

प्रश्न. खाद्य जाल में ऊर्जा का प्रवाह होता है ?

(A) एक दिशीय

(B) चक्रीय

(C) असमान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

प्रश्न. तालाब पारिस्थितिक तंत्र में जीव भार का पिरामिड कैसा बनता है ?

(A) सदैव सीधा

(B) सदैव उल्टा

(C) असमान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

प्रश्न. पृथ्वी पर सबसे स्थिर पारिस्थितिक तंत्र है ?

(A) समुद्र

(B) नदियाँ

(C) वर्षा वन

(D) झील

Ans- A

प्रश्न. निम्न में से कौन सा भारत में स्थित हॉट स्पॉट नहीं है ?

(A) पूर्वी हिमालय

(B) पश्चिमी घाट

(C) पूर्वी घाट

(D) सुण्डा लैण्ड

Ans- C

प्रश्न.विश्वनोई आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) सन्त जम्भोजी जी

(B) अमृता देवी विश्वनोई

(C) गौरा देवी

(D) सुन्दर लाल बहुगुणा

Ans- A

प्रश्न. नर्मदा बचाओ आन्दोलन बचाओं के नेतृत्व कर्ता नहीं है ?

(A) कल्याण सिंह रावत

(B) बाबा आम्टे

(C) मेधा पाटेकर

(D) अरुंधति राय

Ans- A

प्रश्न. विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की मेजबानी किसके द्वारा किया जाएगा ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) स्वीडन

(D) जापान

Ans- C

ये भी पढ़ें-

REET EXAM 2022: पिछले वर्षों में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘मनोविज्ञान’ से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022 Pavlov Theory & MCQ: मनोवैज्ञानिक ‘पावलव’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environment Study Important Questions for REET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है


Spread the love

Leave a Comment