KVS PRT EXAM 2023: आगामी दिनों में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता दिलाएंगे विज्ञान के यह सवाल, यहां पढ़ें 15 जरूरी प्रश्न

Spread the love

KVS Exam 2023 Science Practice Question: केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिसमें योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन कर सकते हैं यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं, आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़े.

KVS एग्जाम में अपना Score बेहतर करने के लिए पढ़िए, विज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—KVS exam 2023 science practice question and answer

1. अल्माइजर रोग मानव शरीर के किस अंग को मुख्य रूप से प्रभावित करता है ?

(A) मस्तिष्क

(B) हृदय

(C) यकृत 

(D) फेफड़ा

Ans- A  

2. अस्थि मज्जा में रूधिर कणिकाओं के निर्माण को क्या कहा जाता है ? 

(A) हीमोफीलिया

(B) हेमेटोपॉयसिस

(C) ल्यूकेमिया

(D) पॉलीसिथीमिया

Ans- B

3. निम्न में से किन किरणों का उत्सर्जन रेडियोएक्विटता के दौरान नहीं होता है ?

(A) अल्फा किरणें

(B) गामा किरणें

(C) बीटा किरणें

(D) कैथोड किरणें

Ans- D 

4. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित होती है ?

(A) मस्तिष्क

(B) ह्रदय

(C) यकृत 

(D) फेफड़े

Ans- A 

5. अस्थि से अस्थि के जोड़ को क्या कहते है ?

(A) टेंडन

(B) ग्लूनोह्यूमरल

(C) लिगामेंट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C

6. आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी ?

(A) हेनरी मोसले

(B) मेंडलीफ

(C) जॉन न्यूलैंड्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A 

7. मानव रक्त किस प्रकार ऊतक है ?

(A) स्थायी उत्तक

(B) संयोजी उत्तक

(C) तरल संयोजी उत्तक

(D) पेशी उत्तक

Ans- C

8. रूधिर में कैल्शियम की मात्रा को कौन सा हार्मोन नियंत्रित करता है ?

(A) ऑक्सीटॉसिन

(B) कैल्शिटोसिन

(C) थाइरोइड

(D) इंसुलिन

Ans- B

9. चॉकलेट का अधिकांश सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि उसमें किसका अंश अधिक होता है ? 

(A) कोबाल्ट

(B) जिंक

(C) निकेल

(D) लेड

Ans- C 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि शरीर के तापमान 10. को नियंत्रित रखती है ?

(A) पीनियल

(B) पिट्यूटरी

(C) थायरॉइड

(D) हाइपोथैलेमस

Ans- D

11. “अम्नियोसिन्टेसिस” एक तकनीक है, जो ——————– सम्बन्धित है ?

(A) अमोनिया के प्रयोग से

(B) भ्रूण के लिंग परीक्षण से

(C) कैंसर के परीक्षण से

(D) श्वसन से

Ans- B 

12. किसने खोज की कि ‘मलेरिया मच्छर द्वारा संचरित होता है ?

(A) रोनाल्ड रॉस

(B) लैन्सीसी

(C) विलियम रोएन्टजेन

(D) मारकोनी

Ans- C

13. लकवा रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B5

(C) विटामिन B7

(D) विटामिन D

 Ans- C 

14. निषेचन की क्रिया कहां पर होती है ?

(A) अंडवाहिनी में

(B) गर्भाशय में

(C) गर्भनाल में 

(D) योनिमार्ग में

Ans- A

15. रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें किस तत्व को मिलाया जाता है ?

(A) सल्फर 

(B) क्लोरीन

(C) कार्बन

(D) चारकोल

Ans- A

Read More:

CTET Admit Card 2022: कब जारी होगा सीटेट एडमिट कार्ड? जाने नई अपडेट

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

 


Spread the love

Leave a Comment