CTET 2021: (CTET EVS NCERT Question) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के मध्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है, यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओं में से एक है जिसका आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है, जिसके माध्यम से सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाती है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
हम सीटेट परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चन के साथ-साथ अभी तक आयोजित हो चुकी शिफ्टों में पूछे जा रहे मेमोरी बेस्ड सवाल आपके साथ शेयर करते रहते हैं,उसी क्रम में आज हम आपके लिए (Environmental studies) “पर्यावरण अध्ययन” के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (CTET EVS NCERT Question) जिन्हें परीक्षा हाल में जाने से पहले आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि: CTET में 2 पेपर का आयोजन होता है, इसमें जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होता है और कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक को पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना होता है, इस परीक्षा के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, इन दोनों में से किसी भी पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कटऑफ स्कोर के तौर पर 60 प्रतिशत यानी 90 अंक करना अनिवार्य है।
CTET की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं EVS के NCERT आधारित ये सवाल — EVS NCERT Based Practice Questions for CTET Exam 2021
Q1.निम्नलिखित में से कौन सा जानवर अंडे देता है?
(a) स्लॉथ
(b) डॉल्फिन
(c) व्हेल
(d) पेंग्विन
Ans:- (b)
Q 2.निम्नलिखितनिम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) स्तनधारी-बंदर
(b) कशेरुकी-फेफड़े
(c) अकशेरुकी-मेंढक
(d) यह सभी
Ans:- (a)
Q 3.चमगादड़ स्तनधारी है क्योंकि वह
(a) बच्चे देता है
(b) उड़ता है
(c) रात्रिचर है
(d) शाकाहारी है
Ans:- (a)
Q 4.पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण है कि –
(a) उड सकते हैं
(b) उनके कान पंखों से ढके होते हैं
(c) पक्षियों की आंख छोटी होती है
(d) पक्षियों की आंखों की पुतली घूम नहीं सकती
Ans:- (d)
Q 5.टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?
(a) मेंढक
(b) ध्रुवीय भालू
(c) मछली
(d) टारपिड़ो
Ans:- (a)
Q 6. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे घुमा सकता है?
(a) मेना
(b) तोता
(c) कोयल
(d) उल्लू
Ans:- (d)
Q 7. नीचे दिए गए सभी जानवरों में से निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता पाई जाती है?
छिपकली , गौरैया , कछुआ , सांप
(a) ये अंडे देते हैं
(b) ये जहरीले होते हैं
(c) ये भूमि एवं जल दोनों में रह सकते हैं
(d) इनके शरीर शल्क से ढके होए हैं
Ans:- (a)
Q 8.निम्नलिखित में से किस की सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है , कि वह वायु से पत्तों के हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अंतर कर सकता है?
(a) बाघ
(b) गिद्ध
(c) कुत्ता
(d) रेशम का कीड़ा
Ans:- (a)
Q 9.जब एक जीवन लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए तो कहलाता है?
(a) सहजीवी
(b) परजीवी
(c) सहभोजी
(d) मृतोपजीवी
Ans:- (c)
Q 10. निम्न मे से पत्थरों के बीच में घोंसला कौन बनाता है?
(a) कौवा
(b) कोयल
(c) फाख्ता
(d) कलचिडी
Ans:- (d)
Q 11.कैक्टस के कांटो के बीच घोसला निम्न में से कौन बनाता है?
(a) फाख्ता
(b) तोता
(c) मेना
(d) कलचिडी
Ans:- (a)
ये भी पढे
यहाँ हमने CTET में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए (CTET EVS NCERT Question) पर्यावरण अध्ययन NCERT पर आधारित Animal से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |