SUPER TET EXAM 2022: सुपेर टीईटी परीक्षा में पूछे जाएँगे संस्कृत के ऐसे सवाल, अभी हल कर चेक करें तैयारी

SUPER TET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में 17 हज़ार सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. यूपीबीईबी द्वारा जल्द ही सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद  महत्वपूर्ण है.

सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे जोकि विगत परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं. ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इन सवालों को हल कर अपनी परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं.

Read More: SUPER TET EXAM 2022 Science Score Booster MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए पढ़ें सामान्य विज्ञान के ये, संभावित सवाल

Expected Sanskrit Grammar Questions for SUPER TET 2022

Q. भूतेभ्योबलिः इति भूतबलिः पद में प्रयुक्त समास विधायक् सूत्र है

(A) पूर्वसदृशसमानार्थकलहनिपुणमिश्रश्लक्ष्णैः

(B) स्तोकान्तिकदूरार्थकृच्छाणिक्तेन

(C) चतुर्थी तदर्थार्थबलिहितसुखरक्षितैः

(D) द्वितीयाश्रितातीतपितितगतात्यस्तप्राप्तापन्नैः

उत्तर – C

Q. नपुंसकलिंग ‘पयस्’ शब्ध का पञ्चमी तथा षष्ठी विभक्ति एकवचन दूध या पानी में रुप होगा –

(A) पयः

(B) पयसाम्

(C) पयस्सुपय:सु,

(D) पयसः

उत्तर – D

Q. ‘अप् -शब्द का रूप किस लिंग तथा वचन में प्रयुक्त होता है (पानी)

(A) पुलिंग तथा एकवचन

(B) नपुंसक तथा सभी वचनों में

(C) स्त्रीलिंग तथा सभी वचनों में

(D) स्त्रीलिंग तथा बहुवचन

Ans – D

Q. वटवृक्षः’ में सन्धि है

(A) पूर्वरूप सन्धि

(B) पररूप सन्धि

(C) अयादि सन्धि

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

Q. द्विगुसमास किस वचन में होता है

(A) एकवचन में

(B) द्विवचन में

(C) बहुवचन में

(D) सभी वचनों में

उत्तर – A

Q. इनमें से कौन सा समास नित्य नपुंसकलिंग में होता है

(A) तत्पुरुष

(B) बहुव्रीहि

(C) द्वन्द्व

(D) अव्ययीभाव

उत्तर – D

Q. नीतिशतकम् के अनुसार भगवान् विष्णु के प्रसन्न होने पर मानव को क्या मिलता है

(A) सदाचारी पुत्र

(B) पतिव्रता स्त्री

(C) स्नेही मित्र

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – D

Q. अनुनासिक वर्णों का उच्चारण होता है ?

(A) कण्ठ से

(B) तालु से

(C) मुखनासिका से

(D) दन्त से

उत्तर – C

Q. वर्गों के पञ्चम वर्गों को उच्चारण : स्थान है –

(a) तालु

(b) कण्ठ

(c) नासिका

(d) मूर्धा

उत्तर – c

ये भी पढ़ें-

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, इस बार REET परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव

Leave a Comment