General Awareness Objective Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग याने यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए बंपर आवेदन (लगभग 37 लाख) प्राप्त हुए हैं जो कि पिछले वर्ष (26 लाख) की तुलना में काफी अधिक हैं अब ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होना लाजमी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं बताते चलें कि इस परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए.
इस आर्टिकल में आज हम जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.
जनरल अवेयरनेस (GA) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—general awareness objective question for UPSSSC PET exam 2022
1. प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन सेमिनार ‘स्वावलंबन को कहाँ संबोधित किया है?
(A) सूरत
(B) अहमदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) पंजाब
Ans- C
2. किस राज्य के पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह कहलों का निधन हो गया है ?
(A) ओडिशा
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
Ans- B
3. कौन-सा राज्य अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला और इकलौता राज्य बन गया है ?
(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) गोवा
Ans- C
4. नीदरलैंड के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में पहली बार मानव रक्त में किस इकाई की उपस्थिति पाई गई ?
(A) Micro plastics
(B) Macro plastics
(C) Lead
(D) Uranium
Ans- A
5. यूएसए में साउंड रनिंग ट्रैक मीटर में किस भारतीय ने 5000 मीटर दौड़ में 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है ?
(A) बहादुर प्रसाद
(B) अविनाश सेबल
(C) तुलाराम बांदेकर
(D) मोहित कस्तूरी
Ans- B
6. किस देश ने Uber Cup 2022 जीता है
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) दक्षिण कोरिया
Ans- D
7. किस कंपनी ने रायगढ़, महाराष्ट्र में मैंग्रोव के संरक्षण के लिए साझेदारी की घोषणा की है ?
(A) Microsoft
(B) Apple
(C) Google
(D) Samsung
Ans- B
8. बिलिटी इलेक्ट्रिक ने किस राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 3- व्हीलर फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है ?
(A) हरियाणा ‘
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
Ans- C
9. एस एम कृष्णा, नारायण मूर्ति और प्रकाश पादुकोण को किस पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
(A) Kempegowda International Award
(B) Ramon Magsaysay Award
(C) Pritzker Award
(D) Sahitya Akademi Award
Ans- A
10. अथवास पहल किस झील के कायाकल्प से संबंधित है?
(A) डल झील
(B) लोकटक झील
(C) वेम्बनाड
(D) नैनीताल झील
Ans- A
11. डॉ. चारुदत्त मिश्रा को किस जानवर के संरक्षण के लिए Whitley Fund for Nature (WFN) Whitley Gol Award प्रदान किया गया ?
(A) Snow Leopard
(B) Tiger
(C) Pangolin
(D) Nilgiri Tahr
Ans- A
12. ट्रॉपिकल चक्रवात एम्नाती ने मार्च, 2022 में किस देश को प्रभावित किया है
(A) इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड
(C) मालदीव
(D) मेडागास्कर
Ans- D
13. “द मिलेनियल योगी: ए मॉडर्न डे पेरेबल अबाउट वन्स लाइफ” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) आकाश गुप्ता
(B) दीपम चटर्जी
(C) अभिषेक व्यास
(D) जैस्मिन दास
Ans- B
14. सामिया सुलुहू हसन किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं ?
(A) नाइजीरिया
(B) तंजानिया
(C) केन्या
(D) सूडान
Ans- B
15. भारत सरकार ने किस वर्ष तक कोयला गैसीकरण को 100 मिलियन टन (MT) तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2050
(B) 2030
(C) 2035
(D) 2045
Ans- B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में अगस्त माह के जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ (General Awareness Objective Question for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।