UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

Spread the love

General Science MCQ for UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 के आवेदन का अंतिम दौर जारी है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम के 15 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक एग्जाम डेट जारी नहीं की गई है किंतु अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा होना संभावित है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर भर्ती के लिए एक योग्यता यानी एलिजिबिलिटी परीक्षा है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—general science important MCQ for UPSSSC PET exam 2023

1. पदार्थ का परमाणु सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?/Who propounded the atomic theory of matter ?

(a) आवोगाद्रो 

(b) डाल्टन

(c) न्यूटन

(d) पास्कल

Ans- b

2. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?/Who discovered the electron? 

(a) ई. गोल्डस्टीन

(b) जे. जे. थॉमसन

(c) Ernest रदरफोर्ड 

(d) जेम्स. चैडविक

Ans- b

3. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?/ Who discovered the neutron? 

(a) जेम्स चैडविक

(b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(c) जे जे थॉमसन 

(d) जॉन डाल्टन

Ans- a 

4…….वह सूक्ष्म अणु है जिसके पास कोई विदयुत आवेश नहीं होता है।/…….. is a microscopic molecule which does not have any electric charge .

(a) इलेक्ट्रॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन 

(d) ये सभी

Ans-  c

5. एक प्रमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं।/ What is the atomic number of an atom, which has 10 protons and 11 neutrons?

(a) 1 

(b) 10

(c) 11 

(d) 21

Ans- b

6. कार्बन के 1 परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है। कार्बन के 1 परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं?

 There are 6 protons in 1 atom of carbon Its mass number is 12. How many neutrons are there in 1 atom of carbon ? 

(a) 12 

(b) 6

(c) 10

(d) 14

Ans- b

7. निम्नलिखित में से कौन धनावेशित नहीं है?/ Which of the following is not positively charged ?

(a) अल्फा कण 

(b) प्रोटॉन

(c) हीलियम नाभिक

(d) इलेक्ट्रॉन

Ans- d

8. कैथोड किरणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?/ Which one of the following statements regarding cathode rays is not correct? 

(a) कैथोड किरणों के कण इलेक्ट्रॉन होते है। 

(b) कैथोड़ किरणों के कण ऐनोड से आरम्भ होकर कैथोड़ की ओर चलते है। 

(c) विदयुत और चुम्बकीय क्षेत्र की अनुपस्थिति में, कैथोड़ किरणें सरल रेखा में चलती है।

(d) दूरदर्शन (टेलीविजन) की चित्र नलिकाएँ (पिक्चर ट्यूब्स) कैथोड किरण नलिकाएँ होती है।

Ans- b

9. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?/ Which of the following statements is not correct? 

(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती हैं 

(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न-भिन्न हो सकती हैं 

(c) किसी तत्व के सभी परमाणओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती हैं 

(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी 

Ans- d

10. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग (scattering experiment)  किसकी पुष्टि करता है ।/ What does Rutherford’s scattering experiment  confirm?

(a) सभी पदार्थों में परमाणुओं की 

(b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की

(c) परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की 

(d) परमाणुओं में नाभिक की

Ans- d

11. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है। /Which one of the following statements is correct.

(a) रदरफोर्ड के a-कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप इलेक्ट्रॉन की खोज हुई। 

(b) जे.जे. थॉमसन ने प्रस्तावित किया था कि परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन होते हैं। 

(c) किसी तत्व की परमाणु संख्या वही होती है, जो उसके परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनो  की संख्या है।

(d) किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या इसके कोशों में इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर होती है। 

Ans- c

12.किस तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म निम्नलिखित में से कौन-सा है?/ Which one of the following is the most characteristic  property of an element?

(a) घनत्व 

(b) कथनांक

(c) द्रव्यमान

(d) परमाणु क्रमांक

Ans- d 

13. एक तत्व का पर्माणु क्रमांक 8 है। इस तत्व को सोडियम के साथ एक यौगिक बनाने के लिए कितने इलेक्टॉन प्राप्त करने होंगे?/ The atomic number of an element is 8. How many electrons would  this element have to gain to form a compound with sodium ?

(a) एक 

(b) दो

(c) तीन 

(d) चार

Ans- b

14. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फॉस्फोरस की तुलना में अधिक है?/ Which of the following elements has more atomic  number than that of Phosphorous?

(a) ऐलुमिनियम

(b) सिलिकॉन 

(c) क्लोरीन

(d) मैग्नीशियम

Ans- c

15. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं/ The radioactive isotope of hydrogen is called 

(a) ड्यूटीरियम 

(b) प्रोटियम

(c) रेडियम 

(d) ट्राइटियम

Ans- d

Read More:

ISRO Chandrayaan 3 mission Important Questions and Answers | MCQ on Chandrayaan 3

Bihar Teacher Exam 2023: क्या रद्द हो सकती है बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा? सीईटी संघ की ओर से आई बड़ी खबर!

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘सामान्य विज्ञान‘ से जुड़े कुछ (General Science Important MCQ for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment