SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान के ये सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Science MCQ for Super TET: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रदेश में प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष भी 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जाने हैं हालांकि अभी तक इस परीक्षा के आयोजन को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इसलिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है उम्मीद की जा रही है कि पहले से घोषित भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए इसी संदर्भ में हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं इस आर्टिकल में आज हम ‘सामान्य विज्ञान’ से संबंधित ऐसे सवाल लाए हैं जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

सुपर टीईटी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Super TET 2022 Science MCQ

1. सल्फ्यूरिक अम्ल है/ Sulfuric acid is

(A) एकक्षारको

(B) द्विक्षारको

(C) त्रिक्षारकी

(D) चतुरक्षारकी

Ans. B

2. जल में क्षार मिलाने का प्रभाव है/The effect of adding alkali to water is

(A) (H+) आयन की सांद्रता (OH) आयन से अधिक होती है 

(B) (OH-) आयन की सांद्रता (H+) आयन से अधिक होती है 

(C) (H+) तथा (OH) आयनों की सांद्रता बराबर होती है

(D) PH अपरिवर्तित रहता है

Ans. B

3. अम्लीय विलयन होता है। अम्ल वर्षा के बनने का कारण है/ An acidic solution is The reason for the formation of acid rain is

(A) जल प्रदूषण

(B) ध्वनि प्रदूषण

(C) भू प्रदूषण

(D) वायु प्रदूषण

Ans. D

4. आयोडीनीकृत नमक क्या है?/What is iodised salt?

(A) पोटेशियम आयोडाइड और साधारण नमक का मिश्रण

(B) आण्विक आयोडीन और साधारण नमक का मिश्रण

(C) पोटैशियम आयोडाइड और साधारण नमक के सम्मिश्रण से बना यौगिक

(D) आण्विक आयोडीन और साधारण नमक से बना यौगिक

Ans. A

5. सोडियम क्लोराइड को सामान्यत: जाना जाता है/ Sodium chloride is commonly known as

(A) कपड़े धोने के सोडा के रूप में

(B) खाने के सोडा के रूप में

(C) चीनी के रूप में

(D) सामान्य नमक के रूप में

Ans. D

6.निम्नलिखित में से किसकी गंध सड़े हए अंडे जैसी होती है?/Which of the following smells like rotten eggs ?

(A) सल्फर डायऑक्साइड

(B) लाइट्स ऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन सल्फाइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans. C

7. एसिटिक अम्ल (decarboxylation) डिकार्बोक्सिलकरण पर देता है/ Acetic acid (decarboxylation) on decarboxylation gives

(A) प्रोपेन

(B) ब्यूटेन

(C) मीथेन

(D) ईथेन

Ans. C

8. फार्मिक अम्ल इनमें से किस जीव में पाया जाता है/ Formic acid is produced by?

(A) दीमक

(B) कॉकरोच (तिलचट्टा)

(C) लाल चींटी

(D) मच्छर

Ans. C

9. सल्फर का मुख्य प्रयोग किसके निर्माण में होता है/ Sulfur is mainly used in the manufacture of

(A) H2SO4

(B) H2S

(C) SO2

(D) कवकनाशी (फंगीसाइड)

Ans. A

10. ऐका रेजिया (अम्लराज) में क्या होता है?/  What happens in aqua regia (Amalraj)?

(A) सान्द्र HCI के 3 भाग + सान्द्र H2SO4 का 1 भाग 

(B) सान्द JMZSO4 के 3 भाग + सान्द्र HNO3 का 1 भाग

(C) सन्द्रि HCI के 3 भाग + सान्द्र HNO3 का 1 भाग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

11.सामान्य अग्निशामक में, कार्बन डाईऑक्साइड किसकी अभिक्रिया के कारण उत्पन्न होती है?/In common fire extinguishers, carbon dioxide is produced due to the reaction of

(A) चूना पत्थर और तनु H2SO4 

(B) मार्बल पाउडर और तनु HCI

(C) सोडियम कार्बोनेट और तनु HCI

(D) सोडियम बाइकार्बोनेट और तनु H2SO4

Ans. D

12.जलीय विलयन की अम्लीयता के परीक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त होता है?/12.Which instrument is used to test the acidity of an aqueous

(A) pH मीटर

(B) ऐमीटर

(C) हाइग्रोमीटर

(D) ऐसिडमीटर

Ans. A

13. प्राकृतिक रेडियोऐक्टिवता की खोज किसके द्वारा की गई?/By whom was the discovery of natural radioactivity?

(A) एनरीको फर्मी

(B) रदरफोर्ड

(C) मैरी क्यूरी

(D) हेनरी बैकेरल

Ans. D

14. साधारण नमक का रासायनिक नाम इनमें से कौन सा होगा / Which of the following is the chemical name of common salt?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट

(B) सोडियम कार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

15. बेकिंग सोडा क्या है? /What is Baking Soda?

(A) पोटेशियम परमैगनेट

(B) सोडियम क्लोराइड

(c) सोडियम बाइकार्बोनेट 

(D) सोडियम कार्बोनेट

Ans. C

Read More:-

SUPER TET 2022 SCIENCE Practice MCQ: यूपी में शिक्षक बनने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

SUPER TET 2022 Science Practice Question: सामान्य विज्ञान के 15 ऐसे सवाल, जो आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science MCQ for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment