UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर को होगी PET परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे जो Geography से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

UPSSSC PET Exam Geography MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा परीक्षा 2022 का आयोजन सितंबर माह में किया जाना है जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है बता दें कि आयोग के द्वारा हाल ही में अंतिम तिथि को  27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन अभी तक जमा नहीं किए हैं वह आवेदन कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम UPSSSC परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जॉग्रफी से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं बेहतर परिणाम पाने के लिए इन सवालों का अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

यूपीएसएसएससी एग्जाम में बेहतर परिणाम पाने के लिए ज्योग्राफी के इन सवालों को, जरूर पढ़ें—Geography Important MCQ Question for UPSSSC PET Exam 2022

1.भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु है

(a) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में 

(b) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में

(c) 68°7′ पूर्व, गुजरात में

(d) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में

Ans.c

2. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएँ भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?

(a) सिक्किम

(b) मेघालय

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) पश्चिम बंगाल

Ans.b

3. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल है?

(a) सिंधु क्षेत्र

(b) गंगा क्षेत्र

(c) असम क्षेत्र

(d) मध्य भारत क्षेत्र

Ans.a

4. लघु हिमालय स्थित है मध्य में

(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय

(b) शिवालिक और महान हिमालय

(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक

(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Ans.b

5.नंदा देवी चोटी

(a) असम हिमालय का भाग है।

(b) गढ़वाल हिमालय का भाग है।

(c) नेपाल हिमालय का भाग है।

(d) पंजाब हिमालय का भाग है।

Ans.b

6.निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) नाथू ला – अरुणाचल प्रदेश

(b) लिपुलेख उत्तराखंड

(c) रोहतांग हिमाचल प्रदेश –

(d) पालघाट केरल

Ans.a

7.दस डिग्री चैनल पृथक करता है

(a) अंडमान को निकोबार द्वीप से

(b) अंडमान को म्यांमार से

(c) भारत को श्रीलंका से

(d) लक्षद्वीप को मालदीव से

Ans.a

8. सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं

(a) दो राज्यों की सीमाएँ

(b) तीन राज्यों की सीमाएँ

(c) चार राज्यों की सीमाएँ

(d) पांच राज्यों की सीमाएँ

Ans.c

9. संथाल निवासी हैं

(a) मध्य भारत के

(b) दक्षिणी भारत के

(c) पश्चिमी भारत के

(d) पूर्वी भारत के

Ans.d

10. लघु हिमालय स्थित है मध्य में

(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय

(b) शिवालिक और महान हिमालय

(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक

(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Ans.b

11. निम्नलिखित में से किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक है?

(a) महानंदा

(b) सोन

(c) रामगंगा

(d) गंडक

Ans.b

12. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं

(a) पलामू पहाड़ से

(b) अमरकंटक से

(c) पूर्वी घाट से

(d) अरावली से

Ans.b

13. चिल्का झील जहाँ स्थित है, वह है

(a) कर्नाटक तट

(b) मालाबार तट

(c) कोंकण तट

(d) उत्तरी सरकार तट

Ans.d

14. उत्तर प्रदेश के निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?

(a) पश्चिमी क्षेत्र

(b) पूर्वी क्षेत्र

(c) मध्य क्षेत्र

(d) उत्तरी क्षेत्र

Ans.b

15. इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। यह किस मृदा की विशेषता है?

(a) लाल

(b) काली

(c) लैटेराइट

(d) जलोढ

Ans.b

Read more:

UPSSSC PET GK/GS Question: GK के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर

Leave a Comment