UPSSSC PET GK/GS Question: GK के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

UPSSSC PET 2022 GK Mock Test: UPSSSC PET परीक्षा 2022 का आयोजन इस वर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 18 सितंबर से आयोजित की जाएगी आयोग द्वारा इस परीक्षा की आवेदन की तिथि 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा में शामिल होने के  लिए आवेदन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन भर सकते हैं.

 इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित क्वेश्चन करवाए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्न (UPSSSC PET 2022 GK Mock Test) लेकर आए हैं जिनका ध्यान आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

GK/GS से परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—GK Mock Test for UPSSSC PET exam 2022

1. सीमेंट, बालू और पानी के गाढ़े घोल को क्या कहते हैं? 

(a) आर.सी.सी.

(b) भट्टा

(c) कंक्रीट

(d) गारा/ मसाला

Ans.d

2. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्राउन पेपर’ कहा जाता है?

(a) कपास

(b) चाय

(c) जूट

(d) रबड़

Ans.c

3. नीली क्रांति का संबंध किससे है?

(a) मुर्गी पालन

(b) मत्स्य पालन

(c) पेय जल

(d) अंतरिक्ष अनुसंधान

Ans.b

4. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

Ans.c

5. किसे दक्षिण भारत का ‘मैनचेस्टर’ कहा जाता है?

(a) कोयंबटूर

(b) बंगलुरू

(c) मदुरै

(d) चेन्नई

Ans.a

6. निम्नलिखित में से कहां स्तूप नहीं है?

(a) भरहुत

(b) सांची

(c) धमेख

(d) रांची

Ans.d

7. निम्न में से किसको ‘भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?

(a) मेंगलूर

(b) कोची

(c) नागपट्टनम

(d) नेल्लूर

Ans.d

8. दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था?

(a) सर एडवर्ड लुटियंस

(b) रॉबर्ट टोर रसेल

(c) हर्बर्ट बेकर

(d) एंटोनिन रेमंड

Ans.c

9. निम्न में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान / अभयारण्य राजस्थान में नहीं है ?

(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान

(b) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

(c) सांबर वन्यजीव अरण्य

(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Ans.d

10. जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहां स्थित है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans.b

11. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन किस जीव का संरक्षण किया जाता है ?

(a) साही

(b) हिरनमूसा

(c) घूस

(d) गिलहरी

Ans.a

12. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) केरल

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

Ans.a

13. नारा ‘दो बूंद जिंदगी की’ किस कार्यक्रम के साथ संबंधित है?

(a) जल बचाओ

(b) रक्त दान

(c) पल्स पोलियो

(d) प्रदूषण नियंत्रण

Ans.c

14. सांड़ों की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

(a) स्पेन

(b) पुर्तगाल

(c) हंगरी

(d) पोलैंड

Ans.a

15. सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित निम्न फिल्मों में से कौन-सी रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी नस्टनीर पर आधारित है?

(a) अपराजिता

(b) चारुलता

(c) पाथेर पांचाली

(d) अपूर संसार

Ans.b

Read more:

UPSSSC PET 2022 Top Scoring Topics: इतिहास के इन टॉपिक से ही पूछे जाते है अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर


Spread the love

Leave a Comment