UPSSSC PET 2022 Geography MCQ: ज्योग्राफी से पूछे जाने वाले इन सवालों से करिए, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की बेहतर तैयारी

Spread the love

Geography Mock Test for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा सितंबर माह में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) आयोजित की जानी है, जिसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर हाल ही में 31 जुलाई कर दिया गया है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वह आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाभ अभ्यर्थी शामिल होते हैं इसके माध्यम से प्रदेश सरकारी विभाग में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाते हैं ज्योग्राफी से संबंधित कई सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—Mock Test on Geography for UPSSSC PET Exam 2022

1. भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात तट से दूर स्थित विवादित तटीय क्षेत्र का क्या नाम है?

(a) खंभात की खाड़ी

(b) सर क्रीक

(c) खंभाटी की खाड़ी

(d) सिंधु का मुंह

Ans- b

2. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा अलग किया जाता है?

(a) दस डिग्री चैनल

(b) महान चैनल 

(c) बंगाल की खाड़ी

(d) अंडमान सागर

Ans- a

3. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की भूमि पूर्वी और पश्चिमी तटों पर स्थित है?

(a) पुदुचेरी

(b) केरल

(c) आंध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans- a 

4. भारत के किस पड़ोसी देश के साथ कालापानी क्षेत्रीय विवाद है?

(a) नेपाल

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) श्री लंका

Ans- a

5. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है?

(a) बांग्लादेश

(b) भूटान

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

Ans- a 

6. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला भारत का पड़ोसी देश है

(a) भूटान

(b) नेपाल 

(c) श्री लंका

(d) बांग्लादेश

Ans- a

7. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमा साझा नहीं करता है?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) मध्य प्रदेश

Ans- d 

8. पाक जलडमरूमध्य से कौन से देश जुड़े हुए हैं?

(a) भारत और श्रीलंका

(b) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

(c) पाकिस्तान और चीन

(d) ब्रिटेन और फ्रांस

Ans- a

9. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सैन्य आक्रमण निम्नलिखित में से कौन सा है?

(a) ऑपरेशन कारगिल

(b) ऑपरेशन एलओसी

(c) ऑपरेशन विजय 

(d) ऑपरेशन सफलता

Ans- c

10. कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल

(b) माउंट आबू – राजस्थान 

(c) कोडाइकनाल – तमिलनाडु

(d) शिमला- उत्तर प्रदेश

Ans- d

11. भारतीय राज्य सिक्किम किस पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

(a) नेपाल

(b) बांग्लादेश

(c) भूटान 

(d) चीन

Ans- b

12. सियाचिन ग्लेशियर पर विवाद किसके बीच है

(a) भारत और चीन

(b) भारत और अफगानिस्तान

(c) भारत और पाकिस्तान 

(d) भारत और नेपाल

Ans- c

13. भारत की मुख्य भूमि के देशांतर के बीच फैले हुए हैं।

(a) 68°7′ पूर्व और 97°25′ पूर्व’

(b) 68°7’W और 97°25’W 

(c) 68°7′ उत्तर और 97°25′ उत्तर’

(d) 68°7′ दक्षिण और 97°25′ दक्षिण

Ans- a 

14. निम्नलिखित राज्यों का कौन सा समूह नागालैंड के साथ सीमा साझा करता है?

(a) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय

(b) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर

(c) असम, मेघालय और मणिपुर

(d) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम

Ans- b 

15. अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित है।

(a) प्रशान्त महासागर में

(b) अरब सागर में

(c) बंगाल की खाड़ी में

(d) हिन्द महासागर में

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें

UPSSSC PET 2022 GK/GS: बौद्ध और जैन धर्म से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment