Hindi Grammar Practice Set for UPTET: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) 23 जनवरी को UPTET परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, यह परीक्षा ऑफलाइन होगी जिसके एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है।
यूपीटीईटी पेपर 1 तथा पेपर 2 में हिंदी भाषा एक ऐसा विषय है जहां से बहुत आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इसीलिए यहां हमने एग्जाम पैटर्न पर आधारित “हिंदी भाषा” (संज्ञा,सर्वनाम तथा विशेषण) के संभावित सवाल शेयर किए है, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में कारगर साबित होंगे। आपको बताते चलें कि UPTET परीक्षा 2021 में दो पेपर लिए जाएंगे हैं कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को UPTET पेपर 1 पास करना होता है तो वही कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने के के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है।
यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते ‘हिंदी व्याकरण’ के ये सवाल— Hindi Grammar Practice Set for UPTET
Q1.व्यक्ति वस्तु स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं इसमें से एक संज्ञा का भेद नहीं है?
(a) निजवाचक
(b) भाववाचक
(c) व्यक्ति वाचक
(d) भाववाचक
Ans:- (a)
Q2.निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द हैं?
(a) अमीर,गरीब,समूह,मिठास
(b) धैर्य,चालाकी,उदासी,सूर्य
(c) रसीला,कड़वाहट,बुढ़ापा,उन्नति
(d) जवानी,खट्टास,पुस्तक,गंगा
Ans:- (c)
Q3. “दूध” शब्द_____ संज्ञा का उदाहरण हैं?
(a) द्रव्यवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक
Ans:- (a)
Q4. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 7
Ans:- (b)
Q5. पिताजी आ रहे हैं_____सहारा दो –
(a) उस
(b) उनको
(c) उसको
(d) उसे
Ans:- (b)
Q6. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम हैं?
(a) अन्य पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) उत्तम पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q7.”जैसा करोगे, वैसा भरोगे” में कौन सा सर्वनाम है?
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) प्रश्नवाचक सर्वनाम
Ans:- (a)
Q8.विशेषण के मुख्यतः कितने भेद होते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
Ans:- (b)
Q9.’इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है?
(a) ऐन्द्रि
(b) इन्द्रिक
(c) इन्द्रीय
(d) ऐन्द्रिय
Ans:- (d)
Q10. “भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदी गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘सबसे’ क्या है?
(a) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) क्रिया विशेषण
(d) प्रविशेषण
Ans:- (d)
Q11. ‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता हैं’ वाक्य में है-
(a) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(b) दो विशेषण और तीन विशेष्य
(c) दो विशेषण और दो विशेष्य
(d) चार विशेषण और दो विशेष्य
Ans:- (a)
Q12.”दंगों में बहुत लोग घायल हुए हैं।” इस वाक्य में कौन सा विशेषण निहित हैं?
(a) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) सार्वनामिक
(d) व्यवितवाचक
Ans:- (a)
Q13. “अग्नि” का विशेषण क्या है?
(a) आग
(b) अज्ञेय
(c) अनि
(d) आग्नेय
Ans:- (d)
Q14. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
(a) दया, कृपा , देश, मोहन
(b) लडका, देश, पर्वत, नदी
(c) परिवार , सेना , टीम , हिमालय
(d) टीम , परिवार, तेल , मोहन
Ans:- (b)
Q15. ‘तेजाब’ में कौन सी संज्ञा हैं?
(a) समूहवाचक संज्ञा
(b) द्रव्यवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
Ans:- (b)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021 Hindi Final Revision Series set 1
UPTET Hindi final revision Practice Set 2
सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |