UPSSSC PET Exam Indian Constitution MCQ: अगले माह उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, इसमें लाखों युवा उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रैशन करवाया है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है, इस वर्ष होने वाली पीईटी परीक्षा दूसरी बार आयोजित कराई जाएगी परीक्षा की शुरुआत 2021 मे की गई। जिसके अंतर्गत परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के कुछ सरकारी विभागों की आगामी वैकेंसी मे आवेदन देने के लिए मान्य होंगे। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी PET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महावपूर्ण होगी।
UPSSSC PET History: PET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए इतिहास के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, जरूर करें
इस आर्टिकल मे हमने पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत के संविधान से जुड़े सवालों (UPSSSC PET Exam Indian Constitution MCQ) का संग्रह लाए है,यह प्रश्न पीईटी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है जिन्हे आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ ले।
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, भारत के संविधान से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े—MCQ on Indian constitution for UPSSSC PET exam 2022
1. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था
(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति
Ans- b
2. संविधान सभा के मुख्य प्रारूपकार के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया था?
(a) डॉ. के. एम. मुंशी
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) एल. एन. मुखर्जी
(d) एच.सी. मुखर्जी
Ans- c
3. क्रिप्स मिशन भारत कब आया?
(a) सन् 1940
(b) सन् 1942
(c) सन् 1945
(d) सन् 1946
Ans- b
4. संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया ?
(a) 15 अगस्त, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 22 जुलाई, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950
Ans- c
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
A. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव के तुरंत पारित करने का विरोध किया था।
B. वर्तमान संविधान की प्रस्तावना, उद्देश्य प्रस्ताव पर आधारित है।
उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन / कथनों का चयन कीजिए
(a) केवल A सही
(b) केवल B सही
(c) A व B दोनों सही
(d) A व B दोनों गलत
Ans- c
6. संविधान सभा की प्रथम बार अनौपचारिक मांग किसके द्वारा की गई?
(a) एम.एन. रॉय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) मोतीलाल नेहरू
Ans- b
7. संविधान सभा द्वारा हिन्दी को राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
(a) 14 सितम्बर, 1950
(b) 14 सितम्बर, 1949
(c) 14 सितम्बर, 1948
(d) 14 सितम्बर, 1947
Ans- b
8. संविधान सभा का चुनाव कितनी सीटों के लिए हुआ था?
(a) 294
(b) 295
(c) 296
(d) 280
Ans- c
9. संविधान सभा की एकमात्र महिला सदस्य जिसने देशी रियासतों का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) कमला चौधरी
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) राजकुमारी अमृता कौर
(d) एनी मसेकर
Ans- d
10. झण्डा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जनवरी
(c) 22 जुलाई
(d) a व b दोनों
Ans- c
11. पांडुलेखन समिति का गठन कब किया गया?
(a) 11 दिसंबर, 1946
(b) 22 जनवरी, 1947
(c) 29 अगस्त, 1947
(d) 30 अगस्त, 1947
Ans- c
12. संविधान सभा की राष्ट्रीय ध्वज समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) पंडित गोविंद मालवीय
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans- d
13. संविधान सभा की एकमात्र महिला सदस्य जिसने देशी रियासतों का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) कमला चौधरी
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) राजकुमारी अमृता कौर
(d) एनी मसेकर
Ans- d
14. निम्नलिखित में से मसौदा समिति का सदस्य नहीं था –
(a) मोहम्मद सादुल्ला
(b) गोपालास्वामी आयंगर
(c) वी.टी. कृष्णामाचारी
(d) के. एम. मुंशी
Ans- c
15. 26 नवंबर, 1949 को संविधान के कुल कितने अनुच्छेद लागू हो गए थे?
(a) 15
(b) 16
(c) 394
(d) 395
Ans- b
Read more: