Economics Model Paper for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा 2022 का आयोजन का समय करीब आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवा एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत तक आयोग के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के लेखपाल व क्लर्क जैसे तमाम रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य PET परीक्षा में इस वर्ष 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आपने भी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी पाने की चाह लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ ले.
बता दें कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 15 अलग- अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे की समय अवधि दी जाती है. इसमें पूछे जाने वाले सवालों का स्तर दसवीं और बारहवीं का होता है.
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) में पूछे जाएंगे अर्थव्यवस्था के ऐसे सवाल, अभी पढ़े—Economics model paper for UPSSSC pET exam 2022
1. भारत में इनमें से कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है ?
(a) इलाहाबाद बैंक में
(b) पंजाब नेशलन बैंक
(c) यूको बैंक
(d) फेडरल बैंक लि.
Ans- d
2. जुलाई 2022 में अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधा सुगम बनाने हेतु किस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं।
(a) SBI बैंक
(b) AXIS बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) PNB बैंक
Ans- a
3. वर्तमान में वस्तु एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नामक नई कर व्यवस्था के लिए उच्चतम प्रतिशत स्लैब कितना है ?
(a) 18%
(b) 25%
(c) 28%
(d) 32%
Ans- c
4. 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा गैर-कॉपोरेट, गैर कृषि / लघु उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान करने के लिए इनमें से कौन-सी योजना शुरू की गई थी ?
(a) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(b) मेक इन इंडिया
(c) उज्ज्वल भारत योजना
(d) अटल पेंशन योजना
Ans- a
5. कराधान कानून संशोधन अधिनियम, 2017 ने ………. से स्वच्छ ऊर्जा उपकर को प्रतिस्थापित किया है।
(a) स्वच्छ हवा उपकर
(b) पर्यावरण उपकर
(c) जी.एस.टी. प्रतिपूर्ति उपकर
(d) स्थिरता प्रतिपूर्ति उपकर
Ans- c
6. भारतीय हरित क्रांति के दौरान निम्नलिखित में से किन अनाजों का अत्यधिक उत्पादन किया गया था ?
(a) गेहूं और ज्वार
(b) चावल और ज्वार
(c) गेहूं और चावल
(d) ज्वार और कपास
Ans- c
7. इनमें से किस आयोग ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य अनुशंसित करना अनिवार्य बनाया है ?
(a) किसान कल्याण आयोग
(b) कृषि लागत एवं कीमत आयोग
(c) कृषि विकास एवं वृद्धि आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
8. उत्तर प्रदेश राज्य में…………… विशेष अर्थिक क्षेत्र विद्यमान है।
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 19
Ans- d
9. भारत में निम्नलिखित में से किस बैंक ने सर्वप्रथम इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं की पेशकश की थी ?
(a) HDFC Bank
(b) SBI
(c) ICICI Bank
(d) YES Bank
Ans- c
10. भारत की पंचवर्षीय योजना प्रणाली को रूस से अपनाया गया था। उस रूसी नेता का क्या नाम है जिसने पहली बार रूस में पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण को लागू किया था ?
(a) ब्लादिमीर लेनिन
(b) जोसेफ स्टालिन
(c) लियोनिड ब्रेजवेन
(d) निकिता खुशेव
Ans- b
11. संविधान के ……… संशोधन के जरिए भारत में ‘आर्थिक आरक्षण पारित किया गया है।
(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 104
Ans- c
12. महात्मा गांधी भारत के …………..के विरुद्ध थे ?
(a) मंद औद्योगिकीकरण
(b) तीव्र औद्योगिकीकरण
(c) औद्योगिकीकरण की ब्रिटिश पद्धति
(d) औद्योगिकीकरण की अमेरिकी पद्धति
Ans- b
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अजैविक नहीं है ?
(a) पानी
(b) मृदा
(c) हवा
(d) कवक
Ans- d
14. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार निम्नलिखित में से किसे माना जाता है ?
(a) खारी बावली – नई दिल्ली
(b) बापू बाजार – जयपुर
(c) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(d) कोयमबेडु मार्केट – चेन्नई
Ans- a
15. 22 जुलाई, 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश के 4 सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध पर लगा दिया है, निम्न में से कौन-सा बैंक इस प्रतिबन्ध में शामिल नहीं है ?
(a) रामगढ़िया सहकारी बैंक, नई दिल्ली
(b) साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक, मुंबई
(c) सांगली सहकारी बैंक, मुंबई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।