UPSSSC PET 2023: PET परीक्षा में पूछे जाएंगे भारत के इतिहास से ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के ये चुनिंदा सवाल

Spread the love

Quit India Movement Important MCQ for UP PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में निकालने वाली भर्तीयो में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET याने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पास करना ज़रूरी होता है। इस बार यह परीक्षा 28 तथा 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा शुरू होने में अब कुछ सप्ताह ही शेष रह गये है, ऐसें में परीक्षा में सफलता हासिल करने की लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करनी होगी।

यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां हम भारत के इतिहास के अंतर्गत ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET 2023: यूपी में सरकारी नौकरी के लिए ज़रूरी PET परीक्षा में पूछे जाएँगें ये सवाल, अभी पढ़ें

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित इतिहास से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—MCQ based on Quit India Movement for UPSSSC PET exam 2022

Q-1-14 जुलाई, 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?

(a) मुंबई

(b) वर्धा

(c) लखनऊ

(d) त्रिपुरा

Ans- b 

Q-2-6 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गांधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष थे

(a) राजगोपालाचारी

(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) एनी बेसेंट

Ans- b 

Q-3-भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 9 अगस्त, 1942

(b) 10 अगस्त, 1942

(c) 15 अगस्त, 1942

(d) 16 अगस्त, 1942

Ans- a 

Q-4- भारत छोड़ो आंदोलन कहां से शुरू हुआ था

(a) साबरमती

(b) कलकत्ता

(c) बंबई

(d) मद्रास

Ans- c 

Q-5- यह कथन, “हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।” किससे जुड़ा है?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) वैयक्तिक सत्याग्रह

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Ans- d

Q-6- करो या मरो’ का नारा किसने दिया?

(a) तिलक

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) भगत सिंह

(d) महात्मा गांधी

Ans- d 

Q-7- ‘निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्व दिन महात्मा गांधी ने

(a) सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा।

(b) सैनिकों को अपने पद छोड़ने को कहा।

(c) राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा।

Ans- c 

Q-8- बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?

(a) 1942

(b) 1943

(c) 1913

(d) 1911

Ans- a

Q-9-1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है?

(a) यह आंदोलन हिंसक था

(b) उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था

(c) यह आंदोलन स्वतः प्रवर्तित था

(d) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था

Ans- d 

Q-10- भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारम्भ किया गया?

(a) कैबिनेट मिशन योजना

(b) क्रिप्स प्रस्ताव

(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट

(d) वैवेल योजना

Ans- b 

Q-11-निम्नलिखित में से किन पार्टियों ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?

(a) हिंदू महासभा ने

(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने

(c) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने

(d) उपर्युक्त सभी ने

Ans- d 

Q-12- निम्नलिखित में से किसने 1942 में भारत छोड़ो प्रस्ताव का समर्थन

(a) अबुल कलाम आजाद

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) वल्लभभाई पटेल

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans- c 

Q-13-जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन प्रस्ताव पारित किया, कांग्रेस अध्यक्ष कौन था?

(a) महात्मा गांधी

(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(c) सरदार पटेल

(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

Ans- b

Q-14- 1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) नरेंद्र देव

(c) राजेंद्र प्रसाद

(d) जे. बी. कृपलानी

Ans- a 

Q-15- भारत छोड़ो’ प्रस्ताव का आलेख्य बनाया था – 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी ने

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) सरोजनी नायडु

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET 2023: सामान्य ज्ञान के ऐसे ही सवाल पीईटी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment