UPSSSC PET 2023: यूपी में सरकारी नौकरी के लिए ज़रूरी PET परीक्षा में पूछे जाएँगें ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

UPSSSC PET Static GK Quiz Test: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी तथा ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए PET याने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा 28 तथा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगें। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 15 अलग-अलग विषयों से 100 अंक के कुल 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे।

अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने स्टैटिक जीके से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जा रहे है। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में सम्मिलित होने से पूर्व लेख में दिए गए इन सवालों (UPSSSC PET Static GK Quiz) को एक नजर अवश्य पढ़ें लेना चाहिए।

Static GK Top MCQ Test For UPSSSC PET Exam 2022 | उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए स्टैटिक जीके के इन सवालों को, जरूर पढ़ें—

2. Dogri is primarily spoken in which state?

डोगरी भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है?

(a) Assam / असम 

(b) West Bengal / पश्चिम बंगाल 

(c) Meghalaya / मेघालय

(d) Jammu & Kashmir / जम्मू और कश्मीर 

Ans- d

3. The number of Parliamentary seats (Lok Sabha) of Chandigarh is ———. 

 चंडीगढ़ की संसदीय सीटों (लोक सभा) की संख्या ह?

(a) 1

(b) 6

(c) 11

(d) 15

Ans- a 

1. In which of the following states is the Somasila dam situated?
निम्नलिखित में से किस राज्य में सोमाशिला बांध स्थित है? 

(a) Kerala / केरल  

(b) Telangana / तेलंगाना 

(c) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(d) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश

Ans- d 

5. In which of the following states is Neora Valley National Park situated?

न्योरा घाटी (Ngora Valley) राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(a) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश 

(b) West Bengal / पश्चिम बंगाल

(c) Kerala / केरल

(d) Maharashtra / महाराष्ट्र 

Ans- b 

6. By volume, 21% of air is ————–. 

आयतन के अनुसार, वायु में 21% —————– है |

(a) Hydrogen / हाइड्रोजन

(b) Oxygen / ऑक्सीजन 

(c) Nitrogen / नाइट्रोजन

(d) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड

Ans- b

4. The river Ganga divides the state of Bihar into parts. 

गंगा नदी बिहार राज्य को ——-  भागों में विभाजित करती है।

(a) three / तीन 

(b) four / चार 

(c) five / पांच

(d) two / दो 

Ans- d 

7. A cannon ball is fired. The motion of this ball is an example of ——–. 

एक तोप का गोला दागा गया है। इस गोले की गति ——— का एक उदाहरण है। 

(a) Straight line motion / सरल रेखीय गति

(b) Projectile motion / प्रक्षेप्य गति 

(c) Hyperbolic motion / अतिशयोक्तिपूर्ण गति

(d) Horizontal motion / क्षैतिज गति 

Ans- b 

8. Syntax Errors are determined by ———. 

सिंटेक्स एरर को ———— द्वारा निश्चित किया जाता है।

(a) Interpreter / इंटरप्रीटर 

(b) ALU / एएलयू

(c) Logic Unit / लॉजिक यूनिट

(d) Control Unit / कंट्रोल यूनिट

Ans- d 

10. जागोई नृत्य किस राज्य का नृत्य-रूप है?

(a) ओडिशा

(b) मणिपुर

(c) आंध्र प्रदेश

(d) असम

Ans- b 

11. How many women candidates were elected to the 17th Lok Sabha? 

17वीं लोक सभा में कुल कितनी महिला उम्मीदवार चुनी गई है?

(a) 78

(b) 70

(c) 72

(d) 76

Ans- a 

9. The biogas used for cooking is a mixture of which of the following ?

खाना बनाने के लिए प्रयुक्त बॉयोगैस किसका मिश्रण है?

(a) Carbon dioxide & oxygen/ कार्बन डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन

(b) Isobutane & propane / आइसोब्यूटेन एवं प्रोपेन 

(c) Methane & carbon monoxide / मीथेन एवं कार्बन  मोनोऑक्साइड

(d) Methane & carbon dioxide / मीथेन एवं कार्बन डाइ ऑक्साइड

Ans- d 

12. Byopa is a traditional headgear of tribes belonging to ————–. 

बायोपा’ किस प्रदेश की जनजातियों की एक पारंपरिक पगड़ी (हेड गियर) है?

(a) Jharkhand / झारखंड 

(b) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

(c) Goa / गोवा

(d) Kerala / केरल

Ans- b 

13. Exchange of gases occurs through which part of the plant tissue?

 किस पादप ऊतक के भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है?

(a) Midrib / मध्यशिरा

(b) Stomata / रंध्र 

(c) Phloem / फ्लोएम

(d) Xylem / जाइलम 

Ans- b  

15. Preservation of historical articles is done in science of ————. 

ऐतिहासिक लेखों का संरक्षण विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत आता है?

(a) Iconography / प्रतिमा विज्ञान

(b) Numismatics / मुद्राशास्त्र

(c) Museology / म्यूजियोलॉजी 

(d) Epigraphy / ऐपिग्राफी

Ans- c 

14. उत्तर भारत में प्रचिलत मंदिर वास्तुकला की शैली ——— है | 

(a) नागर

(b) वेसर

(c) द्रविड़

(d) शिखर

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2023: सामान्य ज्ञान के ऐसे ही सवाल पीईटी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment