KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, फटाफट जान ले दाखिले के जरूरी नियम

Spread the love

KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों (KVS) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दी गई है, केवीएस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangatha.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Important Dates- केवीएस ऐडमिशन के लिए जरूरी तिथि

कक्षा-1 एडमिशन:
केवीएस स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक पैरंट्स आवेदन की जरूरी तिथियों का ध्यान रखें, आपको बता दें कि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होकर 17 अप्रैल शाम 7:00 बजे तक चलेगी. एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही बच्चे की आयु की गणना 31 मार्च 2023 को की जाएगी.
कक्षा 1 में प्रोविजनल सिलेक्शन तथा वेटिंग लिस्ट 20 अप्रैल 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को आएगी इसके साथ ही यदि सीटें खाली रह जाती है तो 4 मई को तीसरी लिस्ट जारी होगी.

कक्षा- 2 एडमिशन:
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 3 अप्रैल 2023 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी जोकि 12 अप्रैल 2023 को शाम 4:00 बजे तक चलेगी. हालांकि केवीएस द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार कक्षा 2 में यदि वैकेंसी रहती है तो ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • Valid mobile number with an Indian SIM card,
  • Valid email address,
  • Digital photograph or scanned photograph of the child seeking admission (JPEG file of size at most 256KB),
  • Scan copy of the child’s birth certificate (JPEG or PDF file of size at most 256KB),
  • Details of government certificate in case you are applying under the economically weak section,
  • Transfer details of parent/grandparent whose service credentials will be used in the application.

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Step-1 सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
Step-2 यदि आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं तो पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
Step-3 रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ऐडमिशन पोर्टल में लॉगिन करें तथा एडमिशन फॉर्म भरे
Step-4 ध्यानपूर्वक एडमिशन फॉर्म भरने के साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट/ दस्तावेज को निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें.
Step-5 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात आवेदन फॉर्म को रिव्यु करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
Step-6 आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा इसका पीडीएफ फॉर्मेट सेव कर ले तथा प्रिंट आउट ले लें

Mobile App से भी कर सकते है आवेदन

KVS में एडमिशन के लिए आवेदक केंद्रीय विद्यालय मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से “KVS Online Admissions 2023-24 App” Download करना होगा। नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है.

DOWNLOAD: KVS Online Admissions 2023-24 App

Important Links for KVS Admissions 2023

KVS Admission 2023 scheduleClick Here
KVS Admission 2023 NoticeClick Here
Online Registration InstructionsClick Here
Apply Online ApplicationClick Here

Read More:

School Admission: कैसे पा सकते हैं सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय में एडमिशन, जानें क्या है प्रवेश की प्रक्रिया


Spread the love

Leave a Comment