UPTET 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से हर बार पूछे जाने वाले, चिंतन से जुड़े इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Spread the love

UPTET CDP Question Based on Thinking: उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं उन्हें यूपीटीईटी परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है. ऐसे में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को लेकर कोई अपडेट सामने ना आने के कारण अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल माह में परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है ऐसे में अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दें ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके इस आर्टिकल में हम CDP में चिंतन से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले CDP के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—UPTET exam 2023 CDP question based on thinking

1. एक भाषा शिक्षक कक्षा में कविता का विवरण समझाकर कक्षा में कविता पढ़ा रहा है और छात्रों को स्पष्टीकरण से निष्कर्ष निकालने या व्यापक विचार करने के लिए कह रहा है। यह एक उदाहरण है- 

(a) आगमनात्मक तर्क

(b) निगमनात्मक तर्क

(c) अवधारणा मानचित्र

(d) परिकल्पना परीक्षण

Ans- a 

2. रचनात्मकता ———— से संबंधित है-

(a) अपसारी चिंतन

(b) अभिसारी चिंतन

(c) प्रतिरूपण

(d) अनुकरण

Ans- a 

3. अगर सभी जानवरों के पास 4 पैर होते हैं और यदि एक टेबल में भी 4 पैर हैं, तो टेबल भी एक जानवर है। इस प्रकार के तर्क को क्या कहा जाता है?

(a) आगमनात्मक तर्क

(b) अनुरूप तर्क

(c) काल्पनिक तर्क

(d) निगमनात्मक तर्क

Ans- d 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा यथार्थवादी चिन्तन का प्रकार नहीं है?

(a) अभिसारी चिन्तन

(b) सृजनात्मक चिन्तन

(c) आलोचनात्मक चिन्तन

(d) स्वली चिन्तन

Ans- d 

5. सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं-

(a) कल्पना

(b) स्मृति

(c) विस्मृति

(d) ध्यान

Ans- c 

6. मनुष्य को सर्वश्रेष्ठ प्राणी कहा जाता है-

(a) क्योंकि वह भाषा का उपयोग कर सकता है।

(b) क्योंकि वह चिन्तनशील है। 

(c) क्योंकि वह दो पैरों पर चलता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- b 

7. निम्नलिखित में से सत्य कथन है-

(a) चिन्तन में वस्तुओं की वास्तविक उपस्थिति आवश्यक है। 

(b) चिन्तन में वस्तुओं की वास्तविक उपस्थिति आवश्यक नहीं है। 

(c) चिन्तन में समस्या का कोई स्थान नहीं है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-  b

8. चिन्तन एक प्रकार का ……….. व्यवहार है।

(a) अप्रकट

(b) प्रकट 

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans- a

9. चिन्तन की विशेषता है-

(a) चिन्तन एक कौशल है।

(b) चिन्तन एक वाद-विवाद है। 

(c) चिन्तन एक मध्यस्थ प्रक्रिया है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है- 

(a) चिन्तन के अन्तर्गत समस्या के विभिन्न पहलुओं को एक साथ संयोजित किया जाता है। 

(b) चिन्तन में गत अनुभूति सम्मिलित होती है।

(c) चिन्तन की प्रक्रिया में प्रयत्न तथा भूल की प्रक्रिया नहीं होती है। 

(d) भाषा चिन्तन का एक महत्त्वपूर्ण अंग है।

Ans- c 

11. ऐसा चिन्तन जिसमें व्यक्ति अपने काल्पनिक विचारों एवं इच्छाओं की अभिव्यक्ति करता है…………. कहलाता है।

(a) यथार्थवाद चिन्तन

(b) स्वली चिन्तन

(c) सृजनात्मक चिन्तन 

(d) अभिसारी चिन्तन

Ans- b 

12.  किस प्रकार के चिन्तन को मनोवैज्ञानिकों ने ‘विवेचन अथवा तर्कणा कहा है? 

(a) स्वली चिन्तन

(b) यथार्थवादी चिन्तन

(c) (a) व (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

13. कौन-से चिन्तन को आगमनात्मक चिन्तन भी कहा जाता है?

(a) अभिसारी चिन्तन

(b) आलोचनात्मक चिन्तन

(c) सृजनात्मक चिन्तन

(d) यथार्थवादी चिन्तन

Ans- c 

14. किस चिन्तन में व्यक्ति किसी घटना, तथ्य अथवा वस्तु की सच्चाई स्वीकार करने से पहले उसके गुण-दोष की परख कर लेता है?

(a) सृजनात्मक चिन्तन

(b) आलोचनात्मक चिन्तन

(c) स्वली चिन्तन

(d) अभिसारी चिन्तन

Ans- b 

15. किस प्रकार के चिन्तन में संवेदना तथा प्रत्यक्षीकरण कार्य करते हैं?

(a) प्रत्यक्षात्मक चिन्तन

(b) निर्णयात्मक चिन्तन

(c) कल्पनात्मक चिन्तन

(d) प्रत्ययात्मक चिन्तन

Ans- a 

Read more:

UPTET 2023: बाल मनोविज्ञान की यूपीटीईटी परीक्षा में बाल मनोविज्ञान से हमेशा पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए

UPTET Exam 2023: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो, आगामी माह में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे


Spread the love

Leave a Comment