MP GK For MP Police Constable, MP SI Exam 2020

MP GK For MP Police, MP SI

MP GK For MP Police: इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे। जोकि मध्य प्रदेश मेंआयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की MP Police Constable,MP SI की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, तो आइए जाने मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो इस प्रकार है।  

1. ‘भारत का शेक्सपियर’ किसे कहा जाता है?

(A) भवभूति

(B) भर्तृहरि

(C) बाणभट्ट

(D) कालिदास

उत्तर : (D)

2. ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) मुल्ताई

(B) जानापाव

(C) अमरकंटक

(D) राजपीपला

उत्तर : (A) 

3. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी उत्तर से दक्षिण को बहती है?

(A) केन

(B) काली नदी

(C) चंबल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (D) 

4. निम्नलिखित में से कौन सा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?

(A) बुरहानपुर

(B) मंडला

(C) नरसिंहपुर

(D) होशंगाबाद

उत्तर : (A)

5. ‘हर्षचरित’ में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रंथ किसने लिखा?

(A) बाणभट्ट

(B) कालिदास

(C) केशवदास

(D) भवभूति

उत्तर : (A) 

6. ‘दिनकर की उर्वशी’ नामक कृति किसकी है?

(A) केशवदास

(B) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’

(C) भूषण

(D) पद्माकर

उत्तर : (B)

7. निम्नलिखित कवि तथा उनकी कृति से संबंधित गलत जोड़ा बताइए?

(A) कालिदास—कादंबरी

(B) बाणभट्ट—हर्षचरित

(C) भर्तृहरि—महाकाव्य

(D) भवभूति—महावीर चरित

उत्तर : (A) 

8. मध्य प्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त (2011-12) कौन हैं?

(A) न्यायमूर्ति खालिद चौधरी

(B) न्यायमूर्ति आर.वी. रविंद्रन

(C) न्यायमूर्ति गुलाम मोहम्मद शेख

(D) न्यायमूर्ति प्रकाश प्रभाकर नाओलकर

उत्तर : (D) 

9. महाकवि कालिदास किसके राजदरबार के नौ रत्नों में से एक थे?

(A) विक्रमादित्य

(B) हर्षवर्धन

(C) अकबर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)

10. ‘कुमारसंभव’ काव्य ग्रंथ किसने लिखा है?

(A) कालिदास

(B) भवभूति

(C) भर्तृहरि

(D) बाणभट्ट

उत्तर : (A)

11. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?

(A) दतिया

(B) शिवपुरी

(C) भिंड

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)

12. मध्य प्रदेश का नया विधानसभा भवन किस नाम से जाना जाता है?

(A) इंदिरा गांधी विधानसभा भवन

(B) अशोक भवन

(C) मध्य प्रदेश विधानसभा भवन

(D) राजीव गांधी विधानसभा भवन

उत्तर : (D) 

13. मध्य प्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) इंदौर

(B) ग्वालियर

(C) मंदसौर

(D) भोपाल

उत्तर : (A)

14. निम्नलिखित में से कौन सा नगर चंबल नदी के किनारे बसा है?

(A) रतलाम

(B) भिंड

(C) मुरैना

(D) मऊ

उत्तर : (D) 

15. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?

(A) सलीमाबाद

(B) उमरिया

(C) अंगोर

(D) मझगवाँ

उत्तर : (D) 

16. चंदेरी क्यों प्रसिद्ध है?

(A) राष्ट्रीय पार्क के लिए

(B) साड़ियों के लिए

(C) उत्कृष्ट कला के लिए

(D) शिवालय के लिए

उत्तर : (B) 

17. हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?

(A) तवा

(B) नर्मदा

(C) चंबल

(D) बेतवा

उत्तर : (D)

18. ग्वालियर किले का निर्माण राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालव की स्मृति में कराया था। इस किले से राजा मानसिंह तोमर का भी संबंध था। उन्होंने निर्माण कराया था?

(A) मान मंदिर

(B) सास-बहू का मंदिर

(C) तेली का मंदिर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) 

19. सहरिया जनजाति किस संभाग में है?

(A) चंबल

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(D) उज्जैन

उत्तर : (A) 

20. भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्य प्रदेश किस प्राचीनतम भूखंड का भाग है?

(A) भीम बेटक

(B) मंदसौर

(C) होशंगाबाद

(D) गोंडवाना

उत्तर : (D) 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान:-

Leave a Comment