Site icon ExamBaaz

MP Samvida Grade 3 Quiz || बुद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

MP Samvida Grade 3 Quiz

इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले टॉपिक बुद्धि की रचना का आलोचनात्मक स्वरूप और बुद्धि का मापन एवं बहुआयामी बुद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MP Samvida Grade 3 Quiz) का अध्ययन करेंगे। इस परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से 30 के प्रश्न पूछे जाने है इस पोस्ट में हमने बुद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं आशा है यह प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होंगे।  आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!!

Q. बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ  किया?

1  टरमन

2  बिने

3  गिल्फोर्ड

4  स्टैनफोर्ड

Ans: 2

Q. मानसिक आयु के संप्रत्यय को किसमे महत्वहीन समझा गया है?

1-बुद्धिलब्धि में

2-विचलन बुद्धि में

3-कुशलता सूचकांक में

4-मानव प्राप्तांक में

Ans:  2

Q.बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था?

1-टरमन ने

2-स्पियरमैन ने

3-बिने ने

4-गिल्फोर्ड ने

Ans: 2

Q. बुद्धि का स्रोत है?

1-आनुवांशिक

2-अधिगम का परिणाम

3-स्व तथा वातावरण की अनर्तक्रिया

4-उपर्युक्त सभी

Ans:  4

Q. थोर्नडाइक ने बुद्धि का कोनसा सिद्धांत प्रतिपादित किया है?

1-एक कारक सिद्धांत

2-द्विकारक सिद्धांत

3-बहुकारक सिद्धांत

4-त्रिआयामी सिद्धांत

Ans: 3

Q. बुद्धि लब्धि शब्द का जनक कोन है-

1 -टरमन

2-बिने

3-गिल्फोर्ड

4-विलियम स्टर्न

Ans: 4

Q. बुद्धि लब्धि सूत्र  पूर्ण रूप से किसने दिया –

 1- टरमन

2-बिने

3-गिल्फोर्ड

4-स्टैनफोर्ड

Ans: 1

Q. गिल्फोर्ड ने बुद्धि का कोनसा आयाम नही बताया-

1 संक्रिया

2 मूल्यांकन

3 विषय वस्तु

4 उत्पाद

Ans: 2

Q. एक बालिका की मानसिक आयु 10 वर्ष है और वास्तविक आयु 8 वर्ष है तो बालिका की बुद्धि लब्धि कितनी होगी-

1 110

2 85

3 120

4 125

  Ans: 4

Q. एक बालक की मानसिक आयु 6 वर्ष से बढकर 8 वर्ष हो जाती है और उसकी वास्तविक आयु 10 वर्ष है तो बालक को आप किस श्रेणी में रखोगे?

1 जड बुद्धि

2 मुर्ख बुद्धि

3 मंद बुद्धि

4 मूढ़ बुद्धि

Ans: 3


इस पोस्ट मे हमने बुद्धि की रचना का आलोचनात्मक स्वरूप और बुद्धि का मापन एवं बहुआयामी बुद्धि  के (MP Samvida Grade 3 Quiz) के 15 महत्वपूर्ण  प्रश्नो का अध्ययन किया है।  MPTET परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करेने के लिए आपको नियमित Mock टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए जिससे कि आपको स्वयं के मूल्यांकन मे सहायता होगी। MP TET  Mock Test link नीचे दी गई है जहा आप नवीनतम सिलैबस पर आधारित फ्री मोकटेस्ट लगा सकते है। 

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं। यदि आप अन्य किसी विषय पर फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताएं, हम उस विषय पर टेस्ट बनाने का पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद!!

Related Articles :

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (child development and pedagogy

1. समावेशी शिक्षा की अवधारणा  Click Here 
2. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click Here
3. जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत Click Here
4. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click Here
5. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click Here
6. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-1) Click Here
7. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-2) Click Here
8. कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत  Click Here
9. बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा  Click Here
10. अभिप्रेरणा के सिद्धांत  Click Here
11. अधिगम  से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
12. अधिगम Complete Notes  Click Here
13. अधिगम का स्थानांतरण Click Here
14. भाषा और चिंतन Click Here
15. बुद्धि के सिद्धांत Click Here

 

Exit mobile version