MP Samvida varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: संविदा वर्ग 3 की आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

Paryavaran Adhyayan MCQ for Samvida varg 3: संविदा शिक्षक वर्ग 3 के की परीक्षा का प्रारंभ 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुका है जो 26 मार्च 2022 तक चलेंगे अभी तक आयोजित की गई  परीक्षा की shift में शामिल हुए अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर मॉडरेट रहा है, ऐसे में आने वाली shift की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह पर्यावरण अध्ययन की तैयारी पर विशेष ध्यान दें ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी है—MP Samvida varg 3 Paryavaran Adhyayan Important MCQ

Q.1 जर्मनी के एकीकरण के पीछे किसका दिमाग था ?

[A] गैरीबाल्डी

[B] प्रेडरिका विलियम

[C] बिस्मार्क

[D] हिटलर

Ans-(C)

Q.2 कोणार्क मंदिर अवस्थित है ?

[A] मध्यप्रदेश में

[B] राजस्थान में

[C] उड़ीसा में

[D] तमिलनाडु में

Ans-(C)

Q.3 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है ?

[A] 324

[B] 382

[C] 421

[D] 518

Ans-(B)

Q.4 पैक्रियाज (अग्नाशय) में होता है ?

[A] केवल अंतः स्त्रावी कोशिकाएं

[B] केवल बहिस्त्रावी कोशिकाएं

[C] दो प्रकार की कोशिकाएं अंतः स्रावी एवं बहिस्रावी

[D] केवल एक प्रकार की कोशिकाएं जोकि अंतः स्त्रावी एवं बहिस्त्रावी दोनों प्रकार से कार्य करती ह

Ans-(C)

Q.5 एक ताजा अंडा, शुद्ध पानी में डूब जाता है, लेकिन नमक के संतृप्त विलियन में तैरता रहता है । इसका कारण है ?

[A] शुद्ध जल का उच्च घनत्व

[B] अंडे के कवच में स्थित तरल माध्यम

[C] नमक के पानी का उच्च घनत्व

[D] अंडे का कवच कैल्शियम का बना होता है जोकि शुद्ध पानी से हल्का होता है

Ans-(C)

Q.6 लिंग में से किस विधि द्वारा प्रयोगशाला में आक्सीजन गैस बनाई जाती है ?

[A] पानी के विद्युत अपघटन द्वारा

[B] KClO3 को MNO2 के साथ गर्म करने से

[C] प्रकाश संश्लेषण द्वारा

[D] (2) और ( 3 ) दोनों

Ans-(D)

Q.7 निम्न में से कौन संविधान सभा के सदस्य थे ?

[A] सर छोटू राम

[B] पंडित नेकी राम शर्मा

[C] श्री रणवीर सिंह हुड्डा

[D] श्री शेर सिंह

Ans-(C)

Q.8 भारत के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त हैं ?

[A] एन . गोपाल स्वामी

[B] एस . वाई . कुरेशी

[C] नवीन चावला

[D]उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans-(D)

Q.9 माओवादी आक्रमण के कारण समाचारों में रहा दांतेवाड़ा अवस्थित है ?

[A]छत्तीसगढ़ में

[B] आसाम में

[C] पश्चिम बंगाल में

[D] आंध्र प्रदेश में

Ans-(A)

Q.10 जनसंख्या मानव पूंजी बन जाती है जब निवेश किया जाता है ?

[A] प्रशिक्षण में

[B] शिक्षा में

[C] स्वास्थ्य सुविधाओं में

[D] उपर्युक्त सभी में

Ans-(D)

Q.11 एक गेंद किसी बैग से ऊपर की ओर उछाली जाती है ?यह 50 मीटर ऊंचाई तक जाकर फेंकने वाले के पास लौट आती है ।

[A] इसका कुल विस्थापन 100 मीटर है

[B] इसके द्वारा तय की गई कुल दूरी 50 मीटर है

[C] इसका कुल विस्थापन शून्य है

[D] इसके द्वारा तय की गई कुल दूरी 120 मीटर है

Ans-(C)

Q.12 यदि एक चुंबक की छड़ को लंबाई से चार टुकड़ों में काटा जाए .तो ध्रुवों की कुल संख्या होगी ?

[A] चार

[B] दो

[C] आठ

[D] छः

Ans-(C)

Q.13 ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट 2010 में भारत का स्थान है ?

[A] 119

[B] 116

[C] 123

[D] 132

Ans-(A)

Q.14 निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का एक उदाहरण नहीं है ?

[A] ईसाई मिशनरियों द्वारा मिशन स्कूल की स्थापना

[B] बिहार के श्रमिकों का पंजाब में रोजगार तलाशना

[C] समान पद पर कार्य कर रहे महिलाओं और पुरुषों द्वारा समान वेतन प्राप्त करना

[D] बच्चों द्वारा पैतृक संपत्ति का उत्तराधिकार पाना

Ans-(D)

Q.15 भोजन पकाते समय है कभी-कभी बर्तन के पेंदे की बाहरी सतह काली हो जाती , इसका अर्थ है ?

[A] बर्तन स्टील का बना है

[B] भोजन अधिक पक गया है

[C] ईंधन पूर्ण रूप से नहीं जल रहा है

[D] प्रयुक्त ईंधन गैर परंपरागत है

Ans-(C)

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Paryavaran प्रैक्टिस सेट: पर्यावरण अध्ययन के इन 15 संभावित सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के आयोजन में बचा है कुछ ही दिन का समय शेष, पूछे जाएंगे पर्यावरण के ये सवाल

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Paryavaran Adhyayan MCQ for Samvida varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment