MP Samvida Varg 3 Environment MCQ: पर्यावरण अध्ययन में ‘आवास’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Environment MCQ for MP TET Grade 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा मध्य प्रदेश के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए MPTET Grade 3 परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी है जिसका परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, इस परीक्षा के लिए प्रदेश के छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के खतरे के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा एक प्रकार पात्रता परीक्षा है। यहां हम परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत मनुष्य और पशुओ के ‘आवास’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

पर्यावरण अध्ययन (आवास) के संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Environment MCQ for MP TET Grade 3 Exam 2022

Q.1 निम्न में से कौन – सा युग्म अन्य से भिन्न है ?

(a) गाय – भैंस

(b) शेर – हाथी

(c) हिरण – गेंडा

(d) बाघ – चिम्पैंजी

Ans- a

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा युग में उभयचर जीव को बताता है ?

(a) सांप एवं बिच्छू

(b) सांप एवं चींटी

(c) मेंढक एवं मगरमच्छ

(d) सांप एवं स्लॉथ

Ans- (c)

Q.3 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्य है ?

a .रजत मछली एक कीड़ा है ।

b .रजत मछली जल में नहीं रहती है ।

c .डॉग फिश समुद्री जल में पाई जाती है ।

(a) a और b

(b) a और C

(c) b और c

(d) a, b और c

Ans- (d)

Q.4 ये पक्षी सबसे ऊंचे पेड़ पर अपना घोंसला बनाता है जिसका आकार चार पांच फीट चौड़ा होता है । ये अपने घोंसले का उपयोग कई सालों तक करता रहता है ।

(a) चील

(b) गिद्ध

(c) उल्लू

(d) कौआ

Ans- (b)

Q.5 निम्नलिखित में से कौन सही है ?

a -कबूतर और गौरैया मनुष्य के घरों में भी घोंसला बनाकर रहती है ।

b -गिद्ध चील के छोडे हुए घोसलों में रहता है ।

c – उल्लू पेड़ के खोखले भाग में अपना घोंसला बनाते हैं ।

(a) a और b

(b) a और C

(c) b और c

(d) a, b और c

Ans- (d)

Q.6 जुलाही चिड़िया के विषय में कौन – सा कथन सही है ?

a -यह अपना घोंसला लालटेन की तरह बनाती है

b -इनके घोंसले टहनियों से लटके हुए होते हैं ।

c -घोंसला बनाने का कार्य नर पक्षी के द्वारा होता है ।

(a) a और b

(b) a और C

(c) b और c

(d) a, b और c

Ans- (d)

Q.7 निम्नलिखित में से कारक आवास निर्माण को प्रभावित नहीं करता है ?

(a) स्थान की भौगोलिक

(b) व्यक्ति की सामाजिक स्थिति

(c) विशेष स्थान की जलवायु

(d) व्यक्तियों का पारिवारिक आकार

Ans- (d)

Q.8 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

a. तंबू और टेंट मनुष्य के अस्थाई निवास स्थान है ।

b.व्यक्ति के निवास स्थान के आसपास उपलब्ध निर्माण सामग्री वहां के आवास के निर्माण सामग्री वहां के आवास के निर्माण में परिलक्षित होती है

c. मनुष्य के आवासों का स्वरूप कभी नहीं बदलता है

(a) a और b

(b) a और C

(c) b और c

(d) a ,b और c

Ans- (a)

Q.9 रेन बसेरे के विषय में कौन – सा कथन सही है ?

a. यह बेघर लोगों का आश्रय स्थल होता है ‘

b. रैन – बसेरों में बेघरों को निशुल्क बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है कराई जाती है । 

c. इनका संचालन स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा भी होता है ।

(a) a और b

(b) a और C

(c) b और c

(d) a,b और c

Ans- (d)

Q.10 ग्रामीण क्षेत्रों में ‘गाय के गोबर से झोपड़ी की दीवारों और हर्ष को लीपा जाता है उन्हें –

(a) फर्श को प्राकृतिक रंग देने के लिए

(b) कीड़ों को दूर रखने के लिए

(c) घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढ़ाने के लिए

Ans- (b)

Q.11 कोई पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर अपना घोंसला बनाता है ‘यह पक्षी हो सकता है ।

(a) शकररवोरा

(b) कलचिड़ी

(c) कौआ

(d) फाख्ता

Ans- (c)

Q.12 निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए ।

कौवा पेड़ की ऊंची डाल पर अपना घोंसला बनाता है ।इस घोसले को बनाने में कई प्रकार की वस्तुओं यहां तक की लकड़ी की शाखाएं और लोहे के तार भी होते हैं ‘एक चालाक पक्षी भी है जो अपना घोंसला नहीं बनाता और कौवे के घोंसले में अंडे दे देता है ।बेचारा कौवा अपने अंडों के साथ इन अण्डो को भी सेता है ?

(a) कभचिड़ी

(b) बसन्त गौड़ी

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Ans- (c)

Q.13 एस्किमो अपने घर इग्लू ‘ का निर्माण बर्फ से करते है । इसका क्या कारण है ?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अंदर नहीं आने देता

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है

(c) बर्फ मुफ्त में मिलती है अन्य सामग्री की कीमत अधिक होती है

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल पर भी उपलब्ध है ।

Ans- (b)

Q.14 ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढांचे वहां की जलवायु मौसम की स्थिति से संबंधित होते हैं ।एक गांव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं

a. मकान मजबूत बांस के खंभों पर बने होते हैं ।

b. अंदर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं ।

c. मकान जमीन से लगभग 3 मीटर से साडे 3 मीटर ऊंचाई पर बने होते हैं ‘मकानों की छतें ढालू होती है ।

d.यदि इस गांव में भारी वर्षा होती है तो यह गांव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Ans- (a)

Q.15 व्हेल की आयु ज्ञात करने का तरीका किसने खोजा ?

(a) रोजर पेन

(b) एंड्रयू ई.डगलस

(c) जे.टी.रुड

(d) फ्रांसिस एम.बेलफोर

Ans- (c)

ये भी पढ़ें…

MP TET Grade 3: MPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के 15 महत्वपूर्ण सवाल

MP Samvida Varg 3: बाल विकास व शिक्षाशास्त्र से पूछे जा सकते हैं ये 15 संभावित सवाल परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़ें

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए पर्यावरण अध्ययन में ‘आवास’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (Environment MCQ for MP TET Grade 3) MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment