MP Samvida Varg 3 Environment Study MCQ: संविदा वर्ग 3 में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें संभावित 15 सवाल

MP Samvida varg 3 EVS MCQ: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 5 मार्च 2022 से संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (MPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में लगभग 5000 से अधिक पदों को भरा जाएगा हालांकि सूत्रों के मुताबिक पदों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी की गई है ऐसे में आपके पास  प्राथमिक स्कूल में सरकारी शिक्षक बनने का यह एक सुनहरा अवसर है.

संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों की पेडगॉजी से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ संभावित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—Environmental Study Important MCQ for Samvida Varg 3 Exam

Q.1 विश्व में गेहूं के वृहत्तम उत्पादक एवं निर्यातक देश के क्रमश: कौन से है?

(a) भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका 

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया

(c) भारत एवं अर्जेंटीना

(d) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर – b

Q.2 मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक आवादी किस जनजाति की है

(a) गोंड

(b) भील

(c) कोरकू

(d) बैगा

उत्तर- b

Q.3 निम्न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा से नहीं है ?

(a) धारणीय विकास

(b) गरीबी कम करना

(c) वातानुकूलन

(d) कागज के थैलों का अनुप्रयोग

उत्तर b

Q.4 निम्न में से कौन सा सर्वाधिक महत्व का उत्तेजक है जो चाय की पत्तियों में विद्यमान रहता है?

(a) कैफीन

(b) फेनिलऐलेनीन

(c) ब्रुसीन

(d) थियोब्रोमीन

उत्तर – a

Q.5 अफीम किस श्रेणी की दवा के अंतर्गत आता है

(a) अवसादकारी

(b) उत्तेजक

(c) विभ्रांतिकारक

(d) उपरोक्तमें से कोई नहीं

उत्तर – a

Q.6 कार्बोहाइड्रेट में मोनोसेकेराईड इकाईयाँ आपस जुड़ी होती है

(a) ग्लाईकोसाईडिक बन्ध द्वारा

(b) पेप्टाईड बन्ध द्वारा

(c) उपसहसंयोजक बन्ध द्वारा

(d) कोई नहीं

उत्तर – a

Q.7 भारत में मृदा अपरदन का सबसे गंभीर कारण क्या है ?

(a) अधिक वर्षा होना

(b) भौगोलिक विविधता

(c) वनों का विनाश

(d) चट्टानी एवं पहाडी भू-भाग की अधिकता

उत्तर – c

Q.8 निम्न में से कौन भू-क्षरण को प्रभावित नहीं करता है ?

(a) जलवायु

(b) वेजीटेशन

(c) सौर्य

(d) टोपोग्राफी

उत्तर – b

Q.9 अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा भाग है

(a) मेरियाना ट्रेंच

(b) प्यूर्टोरिको ट्रेंच

(c) सुण्डा ट्रेंच

(d) जावा ट्रेंच

उत्तर – b

Q.10 निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) एकल परिवार में वाल-श्रम सामान्य बात है

(b) एकल परिवार में दहेज प्रथा सामान्य वात है

(c) दहेज तथा वाल-श्रम सामाजिक बुराइयां हैं

(d) दहेज तथा वाल-श्रम शहरों में सामान्य बात है।

उत्तर c

Q.11 पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है?

(a) द्रव

(b) ठोस

(c) गैस

(d) प्लाज्मा

उत्तर- b

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सा जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है?

(a) प्रोटीन 

(b) मृदा 

(c) कवक 

(d) फॉस्फोरस

उत्तर c

Q.13 निम्नलिखित में से कौन सी घाटी मध्य भारत के पठार में स्थित है ?

(a) सोनघाटी

(b) ताप्ती घाटी

(c) नर्मदा घाटी

(d) चम्बल घाटी

उत्तर – d

Q.14 निम्न में से कौन सा पारितन्त्र है

(a) अपूर्ण पारितन्त्र

(b) स्वयं समर्थ पारितन्त्र 

(c) विकृत पारितन्त्र 

(d)- ये सभी

उत्तर – (d)

Q.15 निम्नलिखित में से किस विद्वान ने पर्यावरण के अध्ययन के विकास से कोई योगदान नहीं दिया है ?

(a) एच. फिटिंग 

(b) ए. जी. टांसले 

(c) एल्फ्रेड बेगनर

(d) डॉ. सवीन्द्र सिंह

उत्तर -d

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan Practice Set: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ ले

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (MP Samvida varg 3 EVS MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment