Site icon ExamBaaz

MP TET 2020: Paryavaran Adhyan Questions

Paryavaran Adhyan Questions (पर्यावरण अध्ययन प्रश्न उत्तर)

MP TET 2020 EVS:  इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक पर्यावरण अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Paryavaran Adhyan Questions ) का अध्ययन करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3  की परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से 30 के प्रश्न पूछे जाने है । जिसमें 15 प्रश्न पर्यावरण अध्ययन एवं 15 प्रश्न पर्यावरण पेडगॉजी से पूछे जाएंगे।

इस पोस्ट में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के नवीनतम syllabus पर आधारित मॉडल प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण प्रश्न आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं आशा है यह प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होंगे।  आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!!


पर्यावरण के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न- Part 2

Q1. निम्नलिखित में से किस उपाय से जीवमण्डल में जीव-जन्तुओं का संरक्षण हो रहा है?

(a) वाइल्ड लाइफ एक्ट-1972 (b) भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड

(c) भारतीय वन्य जीव बोर्ड (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

Q2. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश

Ans. (d)

Q3. पर्यावरण का तत्व है-

(a) जल (b) वायु (c) मृदा (d) ये सभी

Ans. (d)

Q4. निम्नलिखित में से कौन जीवमण्डल को सर्वाधिक असन्तुलित करता है?

(a) पेड़-पौधे (b) जीव-जन्तु (c) मानव (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

Q5. जीवमण्डल का संरक्षण निम्नलिखित में से किसके द्वारा सर्वाधिक हुआ है?

(a) बाघ परियोजना द्वारा (b) हाथी संरक्षण परियोजना द्वारा

(c) मगर संरक्षण परियोजना द्वारा (d) राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य द्वारा

Ans. (d)

Q6. निम्नलिखित में से किस पक्षी की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?

(a) तोता (b) गिद्ध (c) उल्लू (d) शुतुरमुर्ग

Ans. (d)



Q7. पारिस्थितिक तत्र (Ecosystem) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था-

(a) टेन्सले ने (b) पीटर हेगेट ने (c) ई. जी. रोस ने (d) पी. जिस्बर्ट ने

Ans. (a)

Q8. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?

(a) अरावली (b) पश्चिमी घाट (c) हिमालय (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

Q9. मील्यू (milieu) शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) जैवमण्डल (b) स्थलमण्डल (c) पर्यावरण (d) पारिस्थितिकी

Ans. (c)

Q10. वनस्पतियों का प्रयोग मांस पकाने के लिए कब से प्रारम्भ हुआ है?

(a) अग्नि के आविष्कार से (b) कोयला की खोज से (c) पेट्रोलियम की खोज से (d) आणविक शक्ति के प्रयोग से

Ans. (a)

Sanskrit Bhasha Kaushal Notes:click here

Q11. किस काल में मानव ने पशुओं को मित्रवत् समझा है?

(a) आखेट काल में (b) पशुचारण काल में

(c) कृषि काल में (d) औद्योगिक काल में

Ans. (c)

Q12. पर्यावरण को सर्वाधिक प्रदूषित किया है?

(a) जनसंख्या वृद्धि ने (b) औद्योगिकरण ने

(c) नगरीकरण ने (d) प्रौद्योगिकी के

Ans. (b)

Q13. सामाजिक पारिस्थितिकी (Social Ecology) की विचारधारा प्रस्तुत की-

(a) आर. डी. मैकेंजी (b) एच. एन. बैरोज (c) कार्ल सावर (d) डिकिन्स

Ans. (a)

Q14. पर्यावरण को ऊर्जा प्राप्त होती है-

(a) कोयला से (b) पेट्रोलियम से

(c) आणविक शक्ति से (d) सूर्य से

Ans. (d)

Q15. पारिस्थितिक तत्र की संरचना में निम्नलिखित में से कौन-सा घटक महत्वपूर्ण है?

(a) जैविक घटक (b) अजैविक घटक

(c) जलवायु के तत्व (d) ये सभी

Ans. (a)

Q16. जैविक घटक से सम्बन्धित निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने अपनी संकल्पना 1842 में प्रस्तुत की थी?

(a) कोरमोण्डी (b) लिण्डमेन

(c) टेन्सले (d) पी. जिस्बर्ट

Ans. (b)

Q17. पारिस्थितिक तत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा घटक जैविक घटक में शामिल है?

(a) स्वपोषी (b) परपोषी (c) शाकाहारी (d) ये सभी

Ans. (d)

Q18. निम्नलिखित में से कौन शाकाहारी घटक है?

(a) शेर (b) हिरन (c) चीता (d) मेढक

Ans. (b)

Q19. विश्व में जल का सर्वाधिक प्रयोग किसके लिए होता है?

(a) उद्योग (b) मानव उपयोग (c) सिंचाई (d) धुलाई एवं शौचालय

Ans. (c)

Q20. PEM किसकी कमी-से होता है?

(a) प्रोटीन एवं बसा (b) वसा एवं एवं कार्बोहाइड्रेट (c) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


Q21. स्वपारिस्थितिकी में कोई भी जैव जाति निम्न में से किसे भली-भांति विकसित कर सकती है?

(a) अपनी वंश वृद्धि (b) विभिन्न समूहों को

(c) जैवीय समुदाय को (d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

Q22. “पारिस्थितिकी जीवों तथा उनके पर्यावरण के मध्य का अन्तर्सम्बन्ध है।” यह कथन किस भारतीय विद्वान का है?

(a) पी. डी. शर्मा (b) सवीन्द्र सिंह (c) उपेन्द्रनाथ राय (d) आर. मिश्रा

Ans. (a)

बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत NOTES:click here 

Q23. पारिस्थितिकी का अध्ययन एवं चिन्तन-कब प्रारम्भ हुआ था?

(a) 1455 ई. (b) 1685 ई. (c) 1859 ई. (d) 1895 ई.

Ans. (b)

Q24 निम्नलिखित में से कौन-सा अपघटक (Decomposer) है?

(a) गाय (b) शेर (c) कवक (d) बाज

Ans. (c)

Q25. पारिस्थितिक तत्र सदैव रहता है-

(a) क्रियाशील (b) मृत (c) स्थिर (d) प्रवाहहीन

Ans. (a)

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव प्राथमिक उपभोक्ता है?

(a) सांप (b) चीता (c) लोमड़ी (d) हिरण

Ans. (d)

Q27. नाइट्रोजन जीवों में निम्नलिखित में से क्या बनाने में आवश्यक होता है?

(a) प्रोटीन (b) न्यूक्लिक अम्ल

(c) नाइट्रोजन यौगिक (d) ये सभी

Ans. (d)

Q28. सभी जीवों को श्वसन क्रिया के लिए आवश्यक होती है?

(a) ऑक्सीजन (b) कार्बन डाई-ऑक्साइड (c) नाइट्रोजन (d) ओजोन

Ans. (a)

Q29. स्थलीय पारिस्थितिक तत्र में निम्नलिखित में से कौन शामिल है?

(a) लैगून (b) पठार (c) सागर तट (d) नदी का मुहाना

Ans. (b)

Q30. फसल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए, एक किसान को मृदा पर ऐसा घोल छिड़कना चाहिए जिसमें हो

(a) नाइट्रोजन (b) नाइट्रोजन अथवा फॉस्फोरस

(c) कार्बन अथवा फॉस्फोरस (d) कार्बन, नाइट्रोजन अथवा फॉस्फोरस

Ans. (b)

 

 पर्यावरण अध्ययन नोट्स के दूसरे part मे हमने  (MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyan Questions ) के 30 महत्वपूर्ण  प्रश्नो का अध्ययन किया है।  MPTET परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करेने के लिए आपको नियमित Mock टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए जिससे कि आपको स्वयं के मूल्यांकन मे सहायता होगी। MP TET  Mock Test link नीचे दी गई है जहा आप नवीनतम सिलैबस पर आधारित फ्री मोकटेस्ट लगा सकते है। 

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं। यदि आप अन्य किसी विषय पर फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताएं, हम उस विषय पर टेस्ट बनाने का पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद!!

Related Articles :

EVS pedagogy Topic Wise Notes




1. पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और उसकी आवश्यकता Click Here 
2. पर्यावरण अध्ययन का महत्व,समेकित पर्यावरणीय शिक्षा Click Here 
3. पर्यावरणीय शिक्षा के सूत्र और दायित्व Click Here 
4. पर्यावरण शिक्षा का विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंध Click Here 
5. अवधारणाओं के स्पष्टीकरण हेतु  प्रविधियां और गतिविधियां Click Here 
6. परिवेशीय भ्रमण,प्रयोगात्मक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य और उनका महत्व Click Here 
7. चर्चा, परिचर्चा, प्रस्तुतीकरण और समूह शिक्षण व्यवस्था में सीखना Click Here 
8. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन Click Here 
9. पर्यावरणीय शिक्षा में शिक्षण सामग्री Click Here 
10. स्थानीय परिवेश की पर्यावरणीय समस्याएं और उनके समाधान खोजने की क्षमता का विकास  Click Here 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:



Exit mobile version