MP Patwari 2023 Science PYQ’s: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के पिछले वर्षों में सामान्य विज्ञान से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Science Previous Year Question For MP Patwari: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश राजस्व विभाग की ओर से पटवारी के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है जिसके आवेदन प्रक्रिया हाल ही में पूरी की गई है, जबकि परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जाएगा. ऐसे में यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन किए हैं तो अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर दें, ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको विज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में  सहायक होगा. इसलिए ने एक बार जरूर पढ़ें.

Read More: MP Patwari New Syllabus 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का नया सिलेबस जारी, देखें यहा

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल, जो पिछले वर्ष आयोजित पटवारी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—MP patwari exam science previous year question

1. उस सूक्ष्मजीव को पहचानें जिससे प्रथम प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) प्राप्त हुआ।

(A) पेनिसिलियम

(B) राइज़ोपस

(C) स्टैफाइलोकोकस

(D) एस्पर्जिलस

Ans- A

2. पाश्चुरीकृत दूध को उबाले बिना भी उपभोग किया जा सकता है क्योंकि यह हानिकारक जीवों से मुक्त होता है। प्रक्रिया के दौरान, दूध को लगभग ….. पर गरम किया जाता है। 

(A) 1 से 3 मिनट के लिए 100°C 

(B) 15 से 30 सेकण्ड के लिए 70°C

(C) 5 से 10 सेकण्ड के लिए 50°C

(D) 15 से 30 मिनट के लिए 90°C

Ans- B

3. ग्लूकोज, पाइरुवेट में परिवर्तित होता है –

(A) पेशी कोशिका में

(B) माइटोकोन्ड्रिया में

(C) साइटोप्लाज्म में

(D) यीस्ट में

Ans- C

4. उस समूह की पहचान करें जिसमें केवल जैवनिम्नी अपशिष्ट सम्मिलित हैं-

(A) बुलबुले वाला आवरण, पीवीसी पाइप, स्विच बोर्ड 

(B) दूध की थैली, पुराने कपड़े, डीडीटी 

(C) प्लास्टिक के डिब्बे, घास, उर्वरक

(D) लकड़ी, खराब भोजन, सब्जी के छिलके

Ans- D

5. निम्नलिखित में से जैवनिम्ननी पदार्थ की पहचान करें।

(A) पीवीसी पाइप 

(B) ऊनी कपड़ा

(C) नायलॉन का मछली पकड़ने वाला जाल

(D) प्लास्टिक की वस्तुएं

Ans- B

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) नहीं है?

(A) इरीथ्रोमाइसीन

(B) मॉर्फिन

(C) पेनिसिलिन

(D) एमोक्सिसिलिन

Ans- B

7. भोजन महीनों तक खराब नहीं होता यदि उसे इस ताप पर संग्रहीत किया जाए।

(A) -18°C

(B) 5°C

(C) 10°C

(D) कक्ष ताप 25°C

Ans- A

8. नमक द्वारा भोजन का संरक्षण कहलाता है-

(A) लवणीकरण

(B) शीतलन

(C) निष्कासन

(D) केनिंग

Ans- A

9. प्रोटीन का संश्लेषण होता है-

(A) राइबोसोम में

(B) प्लास्टिड में

(C) गॉल्जीकाय में

(D) माइटोकॉन्ड्रिया में

Ans- A

10. विषाणु द्वारा जन्तुओं में उत्पन्न होने वाला रोग है-

(A) एन्थ्रेक्स

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) एस्परजिंलोसिस

(D) मुख तथा खुर रोग

Ans- D

11. निम्न में से कौन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन कर सकता है?

(A) मछली

(B) यीस्ट

(C) मनुष्य

(D) मेंढक

Ans- B

12. पेट्रोलियम से उपयोगी अंश को पृथक करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

(A) शीतलन

(B) भंजक आसवन

(C) आसवन

(D) संशोधन

Ans- D

13. एक रबर बैंड को खींचने में प्रयुक्त बल हैं –

(A) चुम्बकीय बल 

(B) गुरुत्वीय बल

(C) माँसपेशिया बल

(D) घर्षण बल

Ans- C

14. कौन-सा शब्द उन जीवों के लिए प्रयुक्त होता है जिनके शरीर के बाएँ तथा दाएँ अर्धांग का डिज़ाइन समान होता है?

(A) द्विपार्श्व सममिति 

(B) त्रिज्य सममिति 

(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(D) असममिति

Ans- A 

15. टेस्ट ट्यूब बेबी का मतलब है :

(A) भ्रूण एक बड़ी टेस्ट ट्यूब में बढ़ता है।

(B) निषेचन और भ्रूण का विकास माता के गर्भाशय में होता है।

(C) एक निश्चित अवस्था तक निषेचन और भ्रूणीय विकास टेस्ट ट्यूब में होता है।

(D) निषेचन महिला के शरीर में होता है और भ्रूण का विकास टेस्ट का ट्यूब में होता है।

Ans- C

ये भी पढ़ें-

MP पटवारी भर्ती 2023: मध्य प्रदेश में पटवारी के 6 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती, सामान्य प्रबंधन से पूछे जाएँगे इस तरह के सवाल

MP PATWARI 2022-23: मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने के लिए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की तैयारी


Spread the love

Leave a Comment