Navodaya Vidyalaya Admission 2022-23: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं और 9वी में एडमिशन के लिए, जाने पूरी प्रक्रिया

Navodaya Vidyalaya Admission 2022-23: भारत देश के प्रत्येक राज्य में स्थित नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष नवोदय विद्यालय में अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन छठवीं और नौवीं कक्षा में कराना चाहते हैं तो जल्द ही JNVST आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म के लिए लिंक उपलब्ध करा दी जाएगी। 

आपको बता दें की जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एडमिशन फॉर्म और परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी, इस लेख में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी दी हुई है, अतः आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

योग्यता व पात्रता मानदंड 

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न राज्यों में स्थित नवोदय विद्यालयो में कक्षा छठवीं और कक्षा 9वी में विद्यार्थियों का एडमिशन कराया जाता है। अपने बच्चों का एडमिशन नवोदय विद्यालय में करने के इच्छुक अभिभावकों को बता दें कक्षा छठवीं में अभ्यर्थी को प्रवेश के लिए कक्षा पांचवी में उत्तीर्ण या फिर पांचवी में अध्ययनरत होना अनिवार्य है तथा कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है। 

वही आयु की बात करें तो कक्षा 9वी में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी की आयु 11 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तथा कक्षा छठवीं में दाखिला लेने हेतु अभ्यर्थी की आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसके अलावा छात्र उसी जिले में संचालित नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकता है जिस जिले का वह निवासी हो। 

प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा मैं सफल होने के पश्चात एडमिशन लेने के लिए छात्र के हस्ताक्षर,  अभिभावक के हस्ताक्षर तथा छात्र का फोटो आदि आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, अतः इन्हें एकत्रित कर लेना चाहिए। 

प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म कैसे भरें। 

Step-1. सबसे पहले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें। 

Step-2. जिसके बाद लिंक एक्टिव हो जाने के पश्चात आपको दिखाई दे रही कक्षा छठवीं एवं कक्षा 9वी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। 

Step-3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें मांगी गई इंफॉर्मेशन  भर ले। 

Step-4. जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करें। 

Step-5. डाउनलोड करने के बाद फॉर्म  का एक प्रिंट निकलवा लें तथा मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक फिल अप करें। 

Step-6. समस्त विवरण को सही से भरने के पश्चात इसकी एक फोटो निकालकर ऑनलाइन फॉर्म पर अपलोड करें।

ये भी पढ़ें-

KVS PRT Exam 2022-23: जल्द होने वाली है KVS प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा, इंग्लिश ग्रामर के इन सवालों से करे परीक्षा की बेहतर तैयारी

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफ़िकेशन हुआ जारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment