CTET June 2023: इन नए बदलावों के साथ 20 अगस्त को आयोजित होगी सीटेट परीक्षा, आसान शब्दों में समझें  एग्जाम पैटर्न

Spread the love

CTET June 2023 Exam Pattern for Paper 1 and Paper 2: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया जाएगा, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी CTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको एग्जाम पैटर्न तथा हाल ही में सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा को लेकर किए गए नये बदलावों के बारे में जानकारी होना  चाहिए.

आपको बता दें CTET में दो पेपर आयोजित किए जाते है ऐसे अभ्यर्थी जो प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के शिक्षक बनाना चाहते है उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के शिक्षक बनाने के लिए पेपर 2 पास करना होता है. 

अब ऑफलाइन होगी CTET परीक्षा

हाल ही में CBSE द्वारा CTET परीक्षा को दोबारा पुराने पैटर्न पर आयोजित करने का निर्णय लिया है याने कि अब CTET परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर ली जाएगी, बता दें विगत दो CTET परीक्षाए ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की गई थी।

 सीबीएसई द्वारा 9 जून 2023 को एक पब्लिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है कि बोर्ड द्वारा अब सीटेट परीक्षा पुराने पैटर्न यानी ओएमआर पर आधारित होगी. परीक्षा का आयोजन पूरे देश में एक साथ 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा. 

नीचे परीक्षा का एग्जाम पैटर्न दिया गया है-

CTET PAPAER -1 Exam Pattern (CLASS 1 TO 5)

SubjectMarksQuestions
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा – 1 कंपल्सरी3030
भाषा – 2 कंपल्सरी3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030

Please note that the total marks for CTET Paper 1 are 150, and you have 2 hours and 30 minutes to complete the exam.

CTET PAPER-2 Exam Pattern (CLASS 6 TO 8)

SubjectMarksQuestions
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा – 13030
भाषा – 23030
गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन6060

बता दें कि CTET पेपर 2 के लिए कुल अंक 150 हैं, और गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र,” “भाषा – 1,” “भाषा – 2,” और या तो “गणित और विज्ञान” शामिल विषय हैं या सामाजिक अध्ययन/विज्ञान शिक्षकों के लिए “सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान”

CTET Exam Important Details:

  • The exam will be conducted offline.
  • Multiple-choice questions will be asked.
  • The paper will be available in Hindi and English, and candidates can choose any language.
  • Paper 1 includes 5 subjects with 150 questions, each carrying one mark.
  • Paper 2 also includes 5 subjects, and candidates have to choose between Science and Mathematics or Social Science.
  • A total of 150 questions will be asked, and each correct answer will be awarded one mark.
  • There is no negative marking in CTET.
  • The duration of the exam is 150 minutes.

ये भी पढ़ें:-

CTET 2023: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण (EVS) के ऐसे सवाल, जो सीटीईटी परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं


Spread the love

Leave a Comment