MP Patwari Exam 2023: बजट 2023 से जुड़े एक से दो प्रश्न आगामी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे अभी पढ़ें!

Spread the love

MCQ on Budget 2023 For MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 मार्च माह की 15 तारीख से प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में या परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे अगर आप भी मध्यप्रदेश में होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए यूनियन बजट 2023 पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाले हैं बजट पर आधारित यह प्रश्न—MP Patwari Exam MCQ on Budget 2023

1. केन्द्रीय बजट 2023-24 में कुल टैक्स प्राप्तियों का अनुमान कितना लगाया गया है-

(a) 20.3 करोड़ रुपये

(b) 21.2 करोड़ रुपये

(c) 19.1 करोड़ रुपये

(d) 23.3 करोड़ रुपये

Ans- d

2. केन्द्रीय बजट 2023-24 में छोटे स्तर पर वित्तीय अपीलों की सुनावाई हेतु कितने संयुक्त आयुक्तों को नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है-

(a) 100

(b) 150

(c) 40

(d) 110

Ans- a 

3. केन्द्रीय बजट 2023-24 में स्टार्टअप द्वारा आयकर लाभ प्राप्त करने के लिए निगमन की तारीख किस वर्ष तक बढ़ा दिया गया है –

(a) 1 अप्रैल 2025 

(b) 31 मार्च 2024

(c) 30 मार्च 2023

(d) 31 मार्च 2026

Ans- b

4. वर्तमान में भारत सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?

(a) वी. अनंत नागेश्वर

(b) निर्मला सीतारमण

(c) अजीत डोभाल

(d) पंकज त्रिपाठी 

Ans- a 

5. निम्न में से किस राष्ट्र में बालीबाल क्लब विश्व चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाएगा-

(a) ब्राजील

(b) ईरान

(c) भारत

(d) कतर 

Ans- c

6. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है –

(a) 2.9 प्रतिशत

(b) 1.2 प्रतिशत

(c) 2.2 प्रतिशत

(d) 2.10 प्रतिशत

Ans- a

7. केन्द्रीय बजट 2023 – 24 में राज्यों को कितने वर्ष तक व्याज प्रदान करने का प्रावधान किया गया- 

(a) 40 वर्ष

(b) 50 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 60 वर्ष

Ans- b

8.  नई कर व्यवस्था के अनुसार कितने लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को आयकर से छूट प्रदान किया गया है –

(a) 5 लाख

(b) 3 लाख

(c) 7  लाख

(d) 10 लाख

Ans- c

9. नई कर व्यवस्था के अनुसार उच्चतम अधिभार 37 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है-

(a) 20 प्रतिशत

(b) 25 प्रतिशत

(c) 30 प्रतिशत

(d) 35 प्रतिशत

Ans- b

10. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार सूक्ष्म उद्योग और पेशेवरों के लिए प्रकाशित कराधान की सीमाओं को क्रमशः कितने रुपये तक बढ़ाया गया है-

(a) 3 करोड़ तथा 5 लाख

(b) 2 करोड़ तथा 6 लाख

(c) 1 करोड़ तथा 10 लाख

(d) 70 करोड तता 20 लाख

Ans- a

11. दिसम्बर 2022 के अंत तक भारत सरकार का विदेशी भंडार कितने अरब डालर रहा है-

(a) 478 अरब डालर

(b) 577 अरब डालर

(c) 563 अरब डालर

(d) 400 अरब डालर

Ans- c

12. AMPHEX – 2023 किस राज्य में आयोजित किया जाएगा.

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) मध्य प्रदेश

Ans- c

13. हाल ही में भारत की ओर से किस विरासत को सूचीबद्ध किया जाने हेतु युनेस्को के लिए नामांकित किया गया है.

(a) चराइदेव मोइदम्स

(b) अजमेर शरीफ दरगाह

(c) कोणार्क का सूर्य मंदिर 

(d) काशी विश्वनाथ मंदिर

Ans- a 

14. आप्स अलर्ट अभ्यास किसके द्वारा सम्पादित किया गय है?

(a) एनडीआरएफ

(b) बीएसएफ

(c) असम राइफल्स

(d) दिल्ली पुलिस

Ans- b

15. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में वर्ष 2022 में देश का नम्बवर 1 थाना किसे माना गया है-

(a) अस्का थाना

(b) बनवासा थाना

(c) ठठेरी बाजार थाना

(d) कोई नहीं

Ans- a

Read More:-

MP Patwari 2023: लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न!

MP Patwari 2023: ‘सामान्य प्रबंधन’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे 15 मार्च से आयोजित होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा में!


Spread the love

Leave a Comment