SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा के विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

SSC MTS Science Previous Year MCQ: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी MTS और हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने पंजीकरण दर्ज करवाएं हैं इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी ऐसे में यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, यहां दिए गए विज्ञान के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

एमटीएस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का लेवल जानने के लिए, विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को जरूर पढ़ें—general science previous year question for SSC MTS exam 2023

1. स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है- 

The sterilization of women is called-

(a) बेसैक्टोमी (vasectomy)

(b) ट्यूबक्टोमी (tubectomy)

(c) न्यूरेटोमी (nurelomy) 

(d) साइकेडेमी (phycademi)

Ans- b 

2. पुरुषों की नसबंदी को क्या कहा जाता है- 

What is the sterilization of men called?

(a) बेसैक्टोमी (vasectomy)

(b) ट्यूबेक्टोमी(tubectomy)

(c) न्यूरेटोमी

(d) साइकेडेमी

Ans- a 

3. प्रथम परखनली शिशु का नाम था- 

The name of the first test tube baby was-

(a) आस्था (astha)

(b) इन्दिरा (Indira) 

(c) डॉली (dally) 

(d) लुईस (lewis )

Ans- d 

4. एम्नियोसेन्टोसिस एक तरीका है, जो बताता है- / Amniocentosis is a method that describes-

(a) भ्रूण के लिंग को

(b) एमीनो एसिड के प्रकार को

(c) प्रोटीन में एमीनो एसिड के अनुक्रम को

(d) हार्मोन के प्रकार के

Ans- a 

5. मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है? 

Which gland found in human body is devoid of duct?

(a) यकृत

(b) पसीने की ग्रन्थि 

(c) अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि

(d) गुर्दा

Ans- c

6. वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रावण को कहते हैं- 

The secretion of ductless glands is called-

(a) रस

(b) हार्मोन 

(c) घोल

(d) उत्सर्जन

Ans- b

7. इनमें से कौन अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि नहीं है?

 Which of the following is not an endocrine gland?

(a) एड्रीनल

(b) पिट्यूटरी 

(c) थायरॉइड

(d) यकृत

Ans- d 

8. अन्तःस्त्रावी ग्रन्थियों को अन्य किस नास से जाना जाता है? 

Endocrine glands are known by which other snuff?

(a) वृहद् ग्रन्थि 

(b) सूक्ष्म ग्रन्थि

(c) वाहिनी विहीन ग्रन्थि

(d) अम्लीय ग्रन्थि

Ans- c 

9. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है?

Which  book of human body is called master book?

(a) अग्नाशय (pancrease)

(b) अवटु (thyroid)

(c) पीयूष (pituitary) 

(d) प्लीहा (spleen)

Ans- c 

10. मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है- 

The shortest book of human body is-

(a) यकृत (liver)

(b) थाइरॉइड (thyroid)

(c) पिट्यूटरी (pituitary) 

(d) लार ग्रन्थि (salivary gland)

Ans- c 

11.मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रन्थि है- 

The most important text of the human body is-

(a) थाइरॉइड (lyroid)

(b) पिट्यूटरी (pituitary) 

(c) पैन्क्रियास (pancrease)

(d) यकृत (liver)

Ans- b

12. पिट्यूटरी ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है ? 

Where is the pituitary gland located?

(a) मस्तिष्क (brain)

(b) अग्नाशय (pancrease)

(c) गला (throat)

(d) किडनी (kidney)

Ans- a 

13. थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन सा है?

What is the endocrine hormone that stimulates the thyroid gland to release thyroxine?

(a) TSH

(b) FSH

(c) LTH

(d) ACTH

Ans- a 

14. वृद्धि हार्मोन कहाँ से स्त्रावित होता है? 

Where does growth hormone secret?

(a) थाइरॉइड 

(b) ऐड्रीनल

(c) जननांग 

(d) पिट्यूटरी

Ans- d

15. ऑक्सीटोसिन हार्मोन स्त्रावित करने वाली ग्रन्थि

Oxytocin is a hormone secreted gland.

(a) पीयूष (pituitary) 

(b) पीनियल (pineal)

(c) ऐड्रीनल (adrenal) 

(d) अण्डाशय

Ans- a

Read More:

SSC MTS GK/GS Practice Set: मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए, पढ़िए! GK/GS के यह जरूरी सवाल

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS Science Previous Year MCQ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment