Operation Blackboard Yojana In Hindi (ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना 1987)

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना- 1987

(Operation Blackboard Yojana In Hindi)

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति  1986 में प्राथमिक शिक्षा को आवश्यक मानते हुए विद्यालय में बच्चों की हास्य एवं अवरोध की समस्या को कम करने के उद्देश्य से शैक्षिक वातावरण को पर्याप्त समुन्नत बनाने एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने पर विशेष बल दिया गया। 

विद्यालयों के अन आकर्षक वातावरण, आरुचिकर पाठ्यक्रम, अपर्याप्त भवनों पाठ्य सामग्री एवं खेल सामग्री आदि में सुधार लाने की दृष्टि से राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा अनेक प्रयास किए गए। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की कार्य योजना  में ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड अभियान चलाने की संकल्पना की गई।

ऑपरेशन से तात्पर्य है कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर किसी कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करना। ऑपरेशन बोर्ड विद्यालय में आवश्यक उपकरणों का प्रतीक है। 

operation black board

operation black board
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड (operation black board) को संक्षिप्त में OBB कहते हैं। इसकी स्थापना 1986 – 87 में सातवीं पंचवर्षीय योजना के तहत की गई थी।
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड में दी जाने वाली सामाग्री निम्न है।
  • मुद्रित :- अध्यापको का विस्तृत अभिविन्यास कार्यक्रम (PMOST)
  • गैर मुद्रित :- पहेलियाँखेल – खिलौनेचार्टमॉडलब्लैकबोर्डकुर्सीमेजचटाईपुस्तकेंगणित किट आदि।

 (Operation Blackboard Yojana) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का उद्देश्य

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य सामग्री तथा शिक्षक उपकरण जैसे न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करना इस योजना का उद्देश्य है। 

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में दी जाने वाली अन्य सुविधाएं इस प्रकार हैं। 
  •  विद्यालय एवं कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाया गया।
  • बाल केंद्रित एवं कार्य कलाप आधारित शिक्षण अधिगम के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता के प्रोत्साहन पर बल दिया गया। 
  •  दो बड़े कमरे, जिनमें सामने बरामदा हो। 
  •  कम से कम 2 अध्यापकों की नियुक्ति जिसमें यथासंभव एक महिला होगी। 
  •  विद्यालय एवं कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाया गया। 
  • विद्यालय के प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए भवन अध्यापकों एवं शिक्षण सामग्री के संबंध में स्पष्ट सुविधाओं का उल्लेख किया गया। 
  • प्रतीक मद की गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से आपूर्ति किए जाने वाले प्रत्येक मध्य के मानक तथा उसकी  विशिष्टताएं निर्धारित की गई।  
  • पुस्तकालय के लिए पुस्तकें
  • विद्यालय की घंटी , चाक तथा कूड़ा दान
  • वाद्ययंत्र ,ढोलक, तबला ,मजीरा तथा हरमोनियम।
  • श्यामपट्ट तथा फर्नीचर
  • शिक्षके के पास आकस्मिक व्यय लिए धन
  • प्रसाधन लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग
  • शिक्षक उपकरण
  • कक्षा शिक्षक सामग्री
  • खेल सामग्रिया एवम खिलौने
  • पेयजल व्यवस्था
  • प्राथमिक विज्ञान किट
  • लघु औजार किट
  • टू इन वन ऑडियो उपकरण

 ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में किए गए संशोधन- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को सन 1987-88  में लागू किया गया। वर्ष 1992 में क्रियान्वयन का मूल्यांकन करके निम्नलिखित संशोधन किए गए। 

1  वर्तमान ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड  योजना को शेष सभी विद्यालयों विशेषकर अनुसूचित जाति\ जनजाति के क्षेत्रों के विद्यालयों में जारी रखा जाए। 

2  उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का विस्तार किया जाए।

3  नामांकित बच्चों के आधार पर जहां आवश्यक हो उन प्राथमिक विद्यालयों में 3 अध्यापकों एवं तीन कमरों की व्यवस्था की जाए। ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताए

  • ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं निम्नलिखित है।
  • विद्यालय एवं कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाया गया है।
  • अध्ययन- अध्यापन प्रक्रिया के नियमों का उल्लेख किया गया है
  • विद्यालय के प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए भवन, अध्यापकों एवं शिक्षण सामग्री के संबंध में स्पष्ट सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।
  •  प्रत्येक माह की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उद्देश्य से आपूर्ति किए जाने वाले प्रत्येक मद के मानक तथा उसकी विशेषताएं निर्धारित की गई है।
  • बाल केंद्रित एवं कार्य कलाप आधारित शिक्षण अधिगम के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता के प्रोत्साहन पर बल दिया गया।

ये भी जाने : 

1.थार्नडाइक का सिद्धांतClick Here
2.स्टर्नबर्ग का त्रितंत्र का सिद्धांत (Sternberg’s triarchic theory of Intelligence)Click Here
3.अभिप्रेरणा के सिद्धांत (Theories of Motivation )Click Here
4.बुद्धि के सिद्धांत (Theory of Intelligence)Click Here
5.कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत 1958 (Kohlberg theory of moral development)Click Here
6.जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत(Theory of cognitive development)Click Here
7.अल्बर्ट बंडूरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांतClick Here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment