CTET 2022: भाषा सेक्शन पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Spread the love

Sanskrit Pedagogy Practice Set For CTET: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा जो कि युवाओं के मध्य काफी लोकप्रिय है इस वर्ष सीबीएसई के द्वारा दिसंबर माह में आयोजित की जा रही है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी. यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम संस्कृत  पेडगॉजी से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले.

सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले संस्कृत पेडगॉजी की 10 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Pedagogy of Sanskrit Important Question for CTET Exam 2022

Q.1. “भाषार्जनम् अन्तर्निहितमेव मनुष्यः जन्मना एव कया अपि भाषाव्यवस्थया युक्तः। एतया व्यवस्थया एव सः व्यवहारं करोति।” एषः विचारः केन उपागमेन सम्बद्धः ?

(a) प्रघटनाशास्त्रीयेण

(b) संज्ञानात्मकेन

(c) प्राकृतिकेन

(d) सम्प्रेषणात्मकेन

Ans- c 

Q-2. ‘छात्रकेन्द्रिता कक्ष्या’ इत्यनेन कः अभिप्रायः ?

(a) सक्रियाः छात्राः निश्चेष्ट अध्यापकः / अध्यापिका ।

(b) छात्राः कक्ष्यायाः केन्द्रे उपविशन्ति ।

(c) अध्यापकस्य निर्देशनान्तर्गते केचन छात्राः एव अन्य छात्रान् पाठयन्ति।

(d) विभिन्नगतिविधिभिः छात्र पठन-पाठन प्रक्रिया।

Ans- 4

Q.3. अधस्तनेषु कस्मिन् विधौ मातृभाषायाः व्यवधानं न अपेक्ष्यते?

(a) द्विभाषीयविधा

(b) श्रव्यभाषीयविधा

(c) स्वाभाविकविधौ

(d) प्रत्यक्षविधौ

Ans- d 

Q.4. भारतीयच्छात्रस्य कस्याः शिक्षणाय महती आवश्यकता अस्ति ?

(a) मातृभाषायाः

(b) मातृभाषा तथा प्रादेशिकभाषयोः 

(c) मातृभाषा तथा आङ्ग्लयोः

(d) काः अपि तिस्रः भाषाः

Ans- a 

Q.5. त्रिभाषासूत्रानुसारं प्रथमभाषा भवेत् –

(a) आंग्लभाषा

(b) आधुनिक भारतीय भाषा

(c) मातृभाषा अथवा प्रान्तीयभाषा

(d) हिन्दीभाषा

Ans- a 

Q.6. प्रथमकक्षायाः छात्राणां कृते भाषायाः पठनार्थम् अधोलिखितेषु कतमः विषयः योग्यतमः भवेत् ?

(a) मम विश्वः

(b) परिवहनम्

(c) मम देशः

(d) मम परिवारः

Ans- d

Q.7. प्रत्येकभाषायाः लिपिः वर्तते। इयम् उक्तिः

(a) अंशतः असत्यम्

(b) असत्यम्

(c) सत्यम्

(d) अंशतः सत्यम्

Ans- c 

Q.8. चौमस्की- मतानुसारं मनुष्याः जन्मगतभाषाग्रहणसाधनं धारयन्ति येन तेषु उत्पद्यते

(a) जटिलशब्दाः

(b) वर्णविचारः

(c) अर्थविचारः

(d) साधारणव्याकरणम्

Ans- d 

Q.9. भाषायां मूल्याङ्कनस्य मुख्य उद्देश्यः कः स्यात् ? 

(a) विद्यार्थिसाधित-उपलब्धीनाम् आकलनम् 

(b) अधिगमे त्रुटीनां निरीक्षणं तथा न्यनता परिष्करणम् 

(c) शिक्षार्थिषु त्रुटीनाम् अन्वेषणम् 

(d) विद्यार्थिनां प्रदर्शनं दृष्टवा प्रोन्नति कृते निर्णयः

Ans- b 

Q.10. भाषायाः उपचारात्मकशिक्षणस्य उद्देश्यः कः ? 

(a) विद्यार्थिनां प्रारम्भिकटीनां निवारणम् 

(b) ज्ञानसम्बन्धित्रुटीनां परिष्करणम् 

(c) विद्यार्थिषु आत्मविश्वासभावनायाः विकासः 

(d) उपर्युक्तं सर्वमपि

Ans- a 

Read more:

CTET Sanskrit Grammar MCQ: जल्द होने वाला है सीटेट परीक्षा का आगाज, संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

CTET 2022: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी मॉक टेस्ट लिंक, परीक्षा से पहले जान लें, ऑनलाइन परीक्षा देने का तरीक़ा

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘संस्कृत पेडागोजी’ से हमेशा पूछे जाने वाले (Sanskrit Pedagogy Practice Set For CTET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment