Physics Important Questions For SSC Exam

Spread the love

Physics Important Questions For SSC

1. एक मनुष्य स्थिर नाव से 5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से कूदा और नाव 0.5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से खिसकी। बताएं कि नाव का द्रव्यमान मनुष्य के द्रव्यमान का कितना गुना है?

(a) 5.5 गुना

(b) 4.5 गुना

(c) 2.5 गुना

(d) 10 गुना

Ans: (d) 

2. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित है?

(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(b) जॉन्सन प्रभाव

(c) दाब विद्युत प्रभाव

(d) एडिसन प्रभाव

Ans: ─(c) 

3. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं?

(a) गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

Ans: (c) 

4. लोलक की कालावधि (Time-Period)?

(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है

(b) लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है

(c) समय के ऊपर निर्भर करता है

(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है

Ans: (b) 

5. ‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती है‚ क्योंकि –

(a) वह शीर्ष भाग में पतली (tapper) हो गई है

(b) वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है

(c) इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है

(d) गुरुत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है

Ans: (d)

6. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है‚ तो-

(a) इसका द्रव्यमान (Mass) बदल जाएगा

(b) इसका भार बदल जाएगा‚ परन्तु द्रव्यमान नहीं

(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे

(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे

Ans: (b) 

7. समान गति से जा रहे हवाई जहाज से यदि एक बम नीचे गिराया जाता है तो बम के नीचे पहुँचने तक हवाई जहाज की स्थिति क्या होगी?

(a) बम के ठीक ऊपर

(b) बम गिरने के स्थान से आगे

(c) बम गिरने के स्थान के पीछे

(d) आगे या पीछे उसकी गति पर निर्भर

Ans: (a) 

8. प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा ?

(a) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर

(b) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर

(c) ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर

(d) ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर

Ans: (a) 

9. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है?

(a) वायुदाब में कमी के कारण

(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण

(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण

(d) अत्यधिक भार के कारण

Ans: (a) 

10 निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है?

(a) अवोगाद्रो अवधारणा

(b) ऊर्जा संरक्षण

(c) संवेग संरक्षण

(d) बरनोली सिद्धान्त

Ans: (c) 

11. किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के लोलक के समतुल्य पुर्जा होती है?

(a) ट्रांजिस्टर

(b) क्रिस्टलीय दोलित्र

(c) डायोड

(d) सतोलक चक्र

Ans: (b)

12. किस सिद्धान्त पर जेट इंजन कार्य करता है?

(a) रैखिक संवेग संरक्षण

(b) कोणीय संवेग संरक्षण

(c) ऊर्जा संरक्षण

(d) द्रव्यमान संरक्षण

Ans: (a)

 13. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन-सा परिणाम सही होगा?

(a) वस्तु का भार शून्य हो जायेगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा।

(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जायेगा परन्तु भार वही रहेगा।

(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जायेंगे।

(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।

Ans: (a) 

14. यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उनके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता‚ वह होता?

(a) अब जितना है उसका दोगुना

(b) अब जितना है उसका चार गुना

(c) अब जितना है उसका चौथा भाग

(d) अब जितना है उसका आधा भाग

Ans: (c) 

Physics Important Questions For SSC

15. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाये तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी?

(a) पृथ्वी सूर्य में गिर जायेगी

(b) पृथ्वी जलकर भस्म हो जायेगी

(c) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी

(d) पृथ्वी अंतरिक्ष में उड़ जायेगी

Ans: (c)

16. किसी वस्तु का भार –

(a) पृथ्वी तल पर सभी स्थानों में समान होता है

(b) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है

(c) ध्रुवों पर निम्नतम होता है

(d) ध्रुवों पर अधिकतम होता है

Ans: (d)

17. किसी पिण्ड का अधिकतम भार होगा ?

(a) वायु में होगा

(b) जल में होगा

(c) हाइड्रोजन में होगा

(d) निर्वात में होगा

Ans: (a) 

18. किसी पिण्ड का भार (Weight of body) –

(a) पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है

(b) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है

(c) विषुवत रेखा पर अधिक होता है

(d) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है

Ans: (b)

19. लोहे की एक गेंद जिसका पृथ्वी पर भार 10 कि.ग्राम है‚ का अन्तरिक्ष में भार होगा?

(a) 10 कि.ग्राम से कम

(b) 10 कि. ग्राम से अधिक

(c) ठीक 10 कि. ग्राम

(d) शून्य कि. ग्राम

Ans: (d) 

SSC Phase 8 Online Test: click here

20. मानव शरीर का भार होता है?

(a) ध्रुवों पर अधिकतम

(b) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एकसमान

(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम

(d) मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक

Ans: (a) 

21. वायुमंडलीय दाब का अचानक गिरना इंगित करता है?

(a) तूफान

(b) वर्षा

(c) स्वच्छ मौसम

(d) शीत लहर

Ans: (a)

22. एक व्यक्ति स्थिर जल में नाव में खड़ा है। यदि वह किनारे की ओर चले‚ तो नाव-

(a) किनारे की ओर बढ़ेगी

(b) किनारे से दूर बढ़ेगी

(c) स्थिर रहेगी

(d) डूब जाएगी

Ans: (b)

23. पानी से भरे एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब सम्पूर्ण बर्फ पिघल जाएगी तो-

(a) पानी की सतह नीचे आ जाएगी

(b) पानी की सतह ऊपर उठ जाएगी

(c) पानी की सतह पहले ऊपर उठेगी और फिर नीचे आएगी

(d) पानी की सतह अपरिवर्तित रहेगी

Ans: (d)

24. जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो पानी का स्तर─

(a) नीचे गिरेगा

(b) ऊपर उठेगा

(c) वहीं रहेगा

(d) नीचे गिरना या ऊपर उठना पानी के तापक्रम पर निर्भर करेगा

Ans: (c) 

25. जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन:

(a) घटता है।

(b) बढ़ता है।

(c) पहले घटता है फिर बढ़ता है।

(d) वही रहता है।

Ans: (a)

26. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? वह –

(a) बढ़ेगा

(b) कम होगा

(c) उतना ही रहेगा

(d) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा

Ans: (c) 

27. एक व्यक्ति चलती रेलगाड़ी में इंजन की ओर मुँह करके बैठा है। वह एक सिक्का उछालता है जो उसके पीछे गिरता है। रेलगाड़ी चल रही है?

(a) आगे अपरिवर्तित गति से

(b) पीछे अपरिवर्तित गति से

(c) आगे अवमन्दन के साथ

(d) आगे गतिवर्धन के साथ

Ans: (d) 

Physics Important Questions For SSC

28. नदियों में पानी के बहाव के लिए निम्न बलों (फोर्स) में से कौन जिम्मेदार हैं?

(a) घर्षण का बल

(b) गुरुत्वाकर्षण बल

(c) स्थिर वैद्युत बल

(d) चुम्बकीय बल

Ans: (a)

29. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होती है?

(a) 40C

(b) 00C

(c) – 40C

(d) – 80C

Ans: (a) 

30. जल का अधिकतम घनत्व होता ?

(a) 373 केल्विन पर

(b) 277 केल्विन पर

(c) 273 केल्विन पर

(d) 269 केल्विन पर

Ans: (b) 

31. पानी का घनत्व अधिकतम होता है?

(a) 100o C पर

(b) 4oC पर

(c) 0oC पर

(d) -4oC पर

Ans: (b) 

32. जब पानी को 0oC से 4oC तक गर्म किया जाता है‚ तो इसका आयतन

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है

(d) अपरिवर्तित रहता है

Ans: (b) 

33. पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है?

(a) 00से.

(b) 40से.

(c) 500से.

(d) 1000 से.

Ans: (b) 

34. एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है?

(a) स्थिरता का जड़त्व

(b) गति का जड़त्व

(c) जड़त्व आघूर्ण

(d) द्रव्यमान का संरक्षण

Ans: (b)

35. भूमि में गुरुत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता है?

(a) 1/3 एटमास्फियर पर

(b) 1.25 एटमास्फियर पर

(c) 5 एटमास्फियर पर

(d) 15 एटमास्फियर पर

Ans: (a) 

36. हवाओं की ऊर्जा होती है?

(a) केवल स्थितिज ऊर्जा

(b) केवल गतिज ऊर्जा

(c) वैद्युत ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों

Ans: (b) 

37. वायु शक्ति (विण्ड पावर) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) विकिरण ऊर्जा

Ans: (a)

38. ‘स्थिति विज्ञान’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(a) गतिमान स्थिति

(b) विश्राम की स्थिति

(c) मानसिक स्थिति

(d) आँकड़ों का अध्ययन

Ans: (b)

39. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?

(a) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण

(b) विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण

(c) दबाव

(d) घनत्व

Ans: (a) 

40. समुद्र में प्लवन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है?

(a) 1/9

(b) 1/10

(c) 1/6

(d) 1/4

Ans: (a) 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  

Top 50 Science Questions For RRB NTPC In Hindi

 

Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र)

science g.k (Free) mock test

Railway Group D Physics Question in Hindi

general science periodic table quiz questions

General Science Quiz

Biology online mock test in Hindi/ English

Science Quiz (Online Test)


Spread the love

Leave a Comment