Pragativad Se Sambandhit Prashn: इस पोस्ट में हम प्रगतिवादी काव्य से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे। प्रगतिवाद विशेष रूप से काॅर्ल मार्क्स की साम्यवादी विचारधारा से प्रभावित है। मार्क्सवादी विचारधार का समर्थक प्रगतिवादी साहित्यकार आर्थिक विषमता को ही वर्तमान दु:ख एवं अशांति का कारण स्वीकार करता है। आर्थिक विषमता के फलस्वरूप समाज दो वर्गो मे बंटा है- पूँजीपति वर्ग अथवा शोषक वर्ग और दूसरा शोषित वर्ग या सर्वहारा वर्ग। प्रगतिवाद अर्थ, अवसर और संसाधनों के समान वितरण द्वारा ही समाज की उन्नति मे विश्वास रखता हैं। सर्वहार या सामान्य जन की प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रम को गरिमा को प्रतिष्ठित करना और साहित्य मे प्रत्येक समाज के सुख-दुख का यर्थाथ चित्रण प्रस्तुत करना ही प्रगतिवाद का लक्ष्य है।
प्रगतिवाद से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न |
Q1. ऐसे प्रगतिवादी कवि जो बङे कवि तो नहीं बन पाये, किंतु बङे आलोचक बन गये ?
(a) रामविलास शर्मा
(b) प्रकाशचन्द गुप्त
(c) नागार्जुन
(d) केदारनाथ अग्रवाल
Ans: a
Q2. लंदन में गठित ’भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ’ का नेतृत्व किया था ?
(a) प्रेमचन्द
(b) निर्मल वर्मा
(c) मुल्कराज आनंद व सज्जाद जहीर
(d) नागार्जुन व केदारनाथ अग्रवाल
Ans: c
Q3. निम्नलिखित में से किसे प्रगतिवाद का प्रवर्तक माना गया है ?
(a) प्रेमचन्द
(b) निराला
(c) पंत
(d) बालकृष्ण शर्मा नवीन
Ans: c
ये भी पढे:- प्रगतिवादी कवि और उनकी रचनाएँ
Q4. प्रगतिवाद की प्रमुख प्रवृत्तियों में से कौनसी प्रवृत्ति नहीं थी ?
(a) यह मार्क्सवादी चिंतन धारा पर आधृत है
(b) यह सामाजिक यथार्थ को साहित्य का उद्देश्य मानता है
(c) इसमें प्रकृति चित्रण को प्रधानता दी गयी
(d) यह भाषा के सरल-अभिधात्मक रूप का समर्थक रहा
Ans: c
Q5. निम्न में से कौनसी रचना रांगेय राघव की नहीं है?
(a) अजेय खंडहर
(b) पांचाली
(c) मेधावी
(d) युगधारा
Ans: d
Q6. शिवदान सिंह का लेख ’’भारत में प्रगतिशील साहित्य की आवश्यकता’’ किस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था ?
(a) हंस
(b) जागरण
(c) आलोचना
(d) विशाल भारत
Ans: d
Q7. ’तार सप्तक’ का प्रकाशन कब हुआ था ?
(a) 1943
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946
Ans: a
Q8. ’आँगन के पार द्वार’ काव्य संग्रह कितने खण्डों में विभक्त है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans: b
Q9. ’दुःख सबको माँजता है-किसने कहा है ?
(a) निराला
(b) मुक्तिबोध
(c) अज्ञेय
(d) नेमिचन्द्र जैन
Ans: c
Q10. सन् 1947 में अज्ञेय ने किस पत्रिका का संपादन किया, जिसके माध्यम से प्रयोगवादी काव्यांदोलन को शक्ति मिली ?
(a) हंस
(b) प्रतीक
(c) रूपाभ
(d) समन्वय
Ans: b
Q11. धर्मवीर भारती की रचनाएँ किस सप्तक में प्रकाशित हुई थी ?
(a) तार सप्तक
(b) दूसरा सप्तक
(c) तीसरा सप्तक
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: b
ये भी पढे :- नई कविता के प्रमुख कवि एवं रचनाएं
Q12. समकालीन समीक्षा में अस्तित्ववादी किसे घोषित किया गया है ?
(a) अज्ञेय
(b) नागार्जुन
(c) निराला
(d) मुक्तिबोध
Ans: a
Q13. ’मैं प्रयोगवाद का अगुवा नहीं पिछलगुवा हूँ’’ उपर्युक्त कथन किसका है ?
(a) अज्ञेय
(b) जगदीश गुप्त
(c) दिनकर
(d) मुक्तिबोध
Ans: c
Q14. प्रयोगवाद का सबसे बङा दोष था?
(a) लोक कल्याण की उपेक्षा
(b) नवीन के प्रति अतिशय मोह
(c) रूढ़ियों का विरोध
(d) नए प्रतीकों का सर्वथा अभाव
Ans: a
Q15. भवानीप्रसाद मिश्र की कविताओं को किस सप्तक में स्थान मिला है?
(a) तार सप्तक
(b) दूसरा सप्तक
(c) तीसरा सप्तक
(d) चौथा सप्तक
Ans: b
Related Articles :
- Hindi pedagogy Notes (Topic Wise Complete Notes)
- हिन्दी के कवियों के उपनाम
- Hindi Bhasha Ka Vikas Important Questions
- हिंदी साहित्य में सर्वप्रथम से महत्वपूर्ण प्रश्न
- Hindi Sahitya Prashnottari (हिंदी साहित्य से महत्वपूर्ण प्रश्न)
- हिंदी साहित्य से महत्वपूर्ण प्रश्न
- Hindi Vyakaran Notes (हिंदी भाषा एवं वर्णमाला)
[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |