REET 2022 Psychology Practice Question: REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Psychology Questions for REET 2022:राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन 23-24 जुलाई को किया जाना है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होकर 18 मई तक चलेंगी इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है यदि आप भी रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

हम रोजाना REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान‘ पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवालों (Psychology Questions for REET 2022) का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है.

परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित मनोविज्ञान के इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी—Important Questions on Psychology for REET Exam 2022

Q.1 मनोविज्ञान का कौन सा सम्प्रदाय व्यवहार के विश्लेषण में अवचेतन विचारों, भावनाओं एवं स्मृति पर आधारित है?/Which school of psychology is based on the subconscious thoughts, feelings and memory in the analysis of behavior?

(a) व्यवहारवाद/Behaviorism

(b) मनोगतिक/Psychodynamics

(c) संरचनावाद/structuralism

(d) सामाजिक-सांस्कृतिक वाद/Socio-culturalism

Ans – (b)

Q.2 व्यवहारवाद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?/ Which one of the following statements is false according to Behaviorism?

(a) यह अवलोकनीय व्यवहार पर बल देता है।/It emphasizes on observable behaviour.

(b) यह चेतना का विरोध करता है।/It opposes consciousness

(c) यह वातावरण पर बल देता है।/  It stresses the atmosphere.

(d) यह अन्तर्वेशन विधि को स्वीकार करता है।/It accepts the method of inclusion.

Ans – (d)

Q.3 मनोविज्ञान को विज्ञान कहलाने में किस कारक का महत्वपूर्ण योगदान है?/Which factor has played an important role in making psychology a science?

(a) वस्तुनिष्ठता/ Objectivity

(b) क्रमबद्ध अध्ययन/ systematic study

(c) नियंत्रित प्रयोग/controlled experiment

(d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans- (d)

Q.4 वह मनोविज्ञान जिसमें गर्भावस्था से वृद्धावस्था तक व्यक्ति की वृद्धि और विकास का अध्ययन किया जाता है/The psychology in which the growth and development of a person from pregnancy to old age is studied

(a) बाल मनोविज्ञान/Child psychology

(b) विकासात्मक मनोविज्ञान/Developmental Psychology

(c) किशोर मनोविज्ञान/Adolescent Psychology

(d) स्वास्थ्य मनोविज्ञान/Health Psychology

Ans- (b)

Q.5 शिक्षा मनोविज्ञान का उद्भव कब हुआ?/When did educational psychology originate?

(a) 1920

(b) 1922

(c) 1900

(d) 1925

Ans – (c)

Q.6 विलियम मैक्डूगल के अनुसार मनोविज्ञान है/According to William McDougall psychology is

(a) व्यवहार का धनात्मक विज्ञान/Positive Science of Behavior

(b) आचरण एवं व्यवहार का यथार्थ विज्ञान / Actual science of conduct and behavior

(c) मानव प्रकृति का विज्ञान/Science of human nature

(d) मानव व्यवहार एवं मानव संबंधों का अध्ययन/Study of human behavior and human relations

Ans -(b)

Q.7 शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण एवं अधिगम से संबंधित है, यह कथन किसका/ Educational psychology is that branch of psychology which deals with teaching and learning, whose statement is this?

(a) ब्राउन/Brown

(b) स्कीनर/Skinner

(c) क्रो एंड क्रो/Crow and crow

(d) विलियम जेम्स/william james

Ans – (b)

Q.8 विद्यालय को ‘लघु समाज’ की संज्ञा दी/Termed the school as ‘small society 

(a) पियाजे/Piaget

(b) सोरेन्सन/Sorenson

(c)जॉन डीवी/John Dewey

(d) किलपैट्रिक/ Kilpatrick

Ans- (c)

Q.9 शैक्षिक प्रक्रिया में मुख्य तत्त्व हैं -The main elements in the educational process are –

(a) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव/learner, teacher, learning experience

(b) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम प्रक्रिया/ learner, teacher, learning process

(c) अधिगमकर्ता, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ/learning experience, learning process, learning situations

(d) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ/learner, teacher, learning experience, learning process, learning

Ans – (d)

Q.10 मनोविज्ञान की प्रकृति के संदर्भ में असत्य कथन का चयन किजिए -With reference to the nature of psychology, select the false statement

(a) मनोविज्ञान एक वस्तुपरक विज्ञान है। / Psychology is an objective science.

(b) मनोविज्ञान भौतिक व सामाजिक दोनों प्रकार के वातावरण का अध्ययन करता है।/ Psychology studies both physical and social environment.

(c) मनोविज्ञान अनप्रयुक्त विज्ञान है।/ Psychology is unapplied science

(d) मनोविज्ञान न केवल मानव व्यवहार बल्कि पशु व्यवहार का भी अध्ययन करता है।/ Psychology studies not only human behavior but also animal behavior

Ans – (c)

Q.11 शिक्षा मनोविज्ञान की प्रथम पाठ्यपुस्तक के रूप में किसे मान्यता दी गई है?Which has been recognized as the first textbook of educational psychology?

(a) प्रिंसिपल्स ऑफ एजुकेशनल साइकोलॉजी/Principles of Educational Psychology

(b) एजुकेशनल साइकोलॉजी/Educational Psychology

(c) ए टेक्स्टबुक ऑफ इडुकेशनल साइकोलॉजी/ A Textbook of Educational Psychology

(d) टॉक टू टीचर्स/Talk to teachers

Ans -(a)

Q.12 संरचनावादके अनुसार चेतना का एक तत्व नहीं है -According to structuralism, consciousness does not have an element

(a) संवेदना/Sympathy

(b) भाव/Emotion

(c) प्रतिमा/Image

(d) प्रेरक/motivator

Ans- (d)

Q.13 कलकत्ता विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान का प्रथम स्वतंत्र विभाग कब खोला गया?When was the first independent department of psychology opened in Calcutta University?

(a) वर्ष 1924 में

(b) वर्ष 1916 में

(c) वर्ष 1922 में

(d) वर्ष 1938 में

Ans – (b)

Q.14 प्राय: कोई भी व्यक्ति कोई कार्य क्यों और कैसे करता है, इसका प्रत्युत्तर निम्न में से किस संप्रदाय में समाहित है?In which of the following sects the answer to why and how a person usually does any work is contained?

(a) मनोविश्लेषणवाद संप्रदाय/Psychoanalytic school

(b) प्रयोगात्मक संप्रदाय/Experimental

(c) व्यवहारवाद संप्रदाय/Behaviorism school

(d) संरचनावाद संप्रदाय/Structuralism Sect

Ans- (b)

Q.15 20वीं सदी का चमकता सितारा किस मनोवैज्ञानिक को कहा जाता है?/ Which psychologist is called the brightest star of the 20th century?

(a) B.F. स्कीनर

(b) C.L. हल

(c) क्रो एण्ड क्रो

(d) J. B. वाटसन

Ans- (d)

Read more:-

REET Exam 2022 Sigmund Freud Theory MCQ: परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, सिगमंड फ्रायड के सिद्धांतो पर आधारित ये सवाल, अभी पढ़ें

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, इस बार REET परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु मनोविज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Join Us on Telegram

Leave a Comment