Questions On 1857 Revolt in UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों मे लेवल ‘वी’ एवं ‘सी’ के पदों पर नियुक्ति की भर्ती प्रक्रिया हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे हो तो इस लेख मे हमने ‘1857 का विद्रोह, से संबंधित प्रश्नों (Questions On 1857 Revolt in UPSSSC PET) का संग्रह लेकर आए है, अतः इन प्रश्नों की परीक्षा मे पूछे जाने की संभावना अधिक है, जिनके अध्ययन से आप परीक्षा मे बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। अतः इन प्रश्नों को आप परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ ले।
आपको बात दे कि इस वर्ष होने वाली पीईटी परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 37.7 लाख के करीब है। इसलिए यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को दोनों ही दिन आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए ऐड्मिट कार्ड आयोग द्वारा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा के पैटर्न पर आधारित भारत के इतिहास से संबंधित ऐसे सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जाएंगे—UPSSSC PET EXAM 2022 Revolt of 1857 Important Questions
प्रश्न 1. 1857 के विप्लव के संदर्भ में सिपाही विद्रोह के कारण थे –
1. ब्रिटिश भारतीय सेना में यूरोपीय तथा भारतीय दलों की संख्या में असमानता
2. जनरल सर्विस एनालिस्टमेंट एक्ट के अंतर्गत बंगाल आर्मी के सभी रंगरूटों को भारत के भीतर अथवा बाहर सेवा के लिए तत्पर रहने का आदेश
3. एनफील्ड राइफल का समाविष्ट करना
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d
प्रश्न 2. 1857 के विद्रोह के उपरान्त इलाहाबाद में एक दरबार में किसने भारत की सरकार को ग्रेट ब्रिटेन की सर्वोच्च सत्ता द्वारा अधिगृहीत किए जाने की घोषणा की –
(a) लार्ड आकलैंड
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हार्डिंग
Ans- b
प्रश्न 3. मार्च 1858 में निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह का संदर्भ लेतु हुए झांसी की घेराबंदी की?
(a) मेजर जनरल विन्डहम
(b) मेजर जनरल हैवला
(c) सर कालिन कैम्पबेल
(d) सर ह्यूगरोज
Ans- d
प्रश्न 4. सूची- (1857 का विद्रोह ब्रिटिश सेनापति) को सूची- (युद्ध स्थल) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-l सूची-I
A. जॉन निकलसन 1. लखनऊ
B. कॉलिन कैम्पबेल 2. झांसी
C. हैवलॉक 3. दिल्ली
D. हयूरोज रोज 4. कानपुर
कूट:
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-1, B-2, C-3. D-4
(c) A-3, B-2, C-1. D-4
(d) A-1, B-4, C-3. D-2
Ans- a
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किसने बरेली में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया –
(a) खान बहादुर खान
(b) मौलवी अहमद उल्ला
(c) बख्त खान
(d) अजीमुल्लाह खान
Ans- a
प्रश्न 6. 1857 के विद्रोह से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए.
1. विद्रोहियों का कोई स्वयं राजनैतिक परिप्रेक्ष्य नहीं था।
2 जीनत महल ने अंग्रेजों से अपनी सुरक्षा के लिए संधि वार्ता की।
3. विद्रोहियों को मौलवी अहमद उल्ला द्वारा नेतृत्व प्रदान किया गया।
4. केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा विश्वासघात के कारण विद्रोही असफल हो गये।
इनमें कौन से कथन सही है –
(a) 1 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
Ans- c
प्रश्न 7. निम्न में से 1857 के विद्रोह से संबंधित नहीं था –
(a) अशफाक उल्ला खान
(b) कुंवर सिंह
(c) मौलवी अहमद उल्ला
(d) झांसी की लक्ष्मीबाई
Ans- a
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन नाना साहब पेशवा का मंत्री तथा प्रमुख सलाहकार था?
(a) वाजिद अली शाह
(b) अजीमउल्लाह खान
(c) मौलवी अहमद खान
(d) अमीरउल्लाह खान
Ans- b
प्रश्न 9 सूची को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-
सूची-l सूची-Il
A. जेम्स आउट्रम 1. दिल्ली
B. जॉन निकलसन 2. लखनऊ
C. कोलिन कैम्पबेल 3. झांसी
D. हयूरोज 4. कानपुर
कूटः
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Ans- b
प्रश्न 10. इंडियन वार ऑफ इण्डीपेन्डेन्स, 1857 के लेखक हैं –
(a) एस. एन. सेन
(b) आर. सी. मजूमदार
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस. वी. चौधरी
Ans- c
प्रश्न 11. सूची को सूची से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-l सूची-Il
A. रानी लक्ष्मी बाई 1. ग्वालियर
B. मौलवी अहमदुल्लाह 2. कानपुर
C. नाना साहेब 3. फैजाबाद
D. कुंवर सिंह 4. जगदीशपुर
कूट:
(a) A-3, B-4, C-2. D-1
(b) A-1, B-3, C-2. D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-1, B-2, C-3. D-4
Ans- b
प्रश्न 12. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-l सूची-1
A. नाना साहिब 1. दिल्ली
B. नवाब हमीद अली खान 2. कानपुर
C. मौलवी अहमदुल्लाह 3. अवध
D. मनीराम दीवान 4. आसाम
कूट:
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- c
प्रश्न 13. वह कौन लेखक था जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध’ कहा –
(a) अशोक मेहता
(b) आर. सी. मेहता
(c) एस. एन. सेन
(d) वी. डी. सावरकर
Ans- d
प्रश्न 14. जनरल विंडहम को 1857 में विद्रोही सैनिकों ने पराजित किया था –
(a) ग्वालियर के निकट
(b) आगरा के निकट
(c) भोपाल के निकट
(d) कानपुर के निकट
Ans- d
प्रश्न 15. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-l सूची-I
A. कुंवर सिंह 1. दिल्ली
B. मौलवी अहमदुल्लाह 2. बिहार
C. मंगल पांडेय 3. फैजाबाद
D. जीनत महल 4. बैरकपुर
कूट:
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Ans- c
Read more: