REET 2022: राजस्थानी चित्रकला शैली से REET परीक्षा में पूछे जाने वाली महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए!

MCQ on Rajasthan Painting for REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 लेवल 2 का आयोजन आगामी जुलाई माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षक बनने की इच्छा लिए लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, आपको बता दें कि 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.

 यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित बेहद रोचक सवाल शेयर करने जा रहे हैं, आज के इस टॉपिक में हमने ‘राजस्थानी चित्रकला शैली’ यह बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान की चित्रकला शैली पर आधारित बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्नRajasthan Painting Important MCQ for REET Exam 2022

Q राजस्थान में आधुनिक चित्रकला को प्रारम्भ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(1) रवि वर्मा

(2) आनंद कुमार स्वामी

(3) सुरजीत कुमारी चोयल

(4) कुंदनलाल मिस्त्री

उत्तर-4

Q निम्न में से भीलो के चितेरे’ के उपनाम से कौन प्रसिद्ध है, जिनका प्रमुख चित्र ‘बारात है ?

(1) गोवर्धन लाल बाबा

(2) परमानन्द चोयल

(3) सौभागमल गहलोत

(4) पवन जांगिड़

उत्तर-1

Q. पशु-पक्षियों को महत्त्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेन्टिंग’ का नाम है निम्न में से क्या है-

(1) बूंदी शैली

(2) किशनगढ़ शैली

(3) नाथद्वारा शैली

(4) अलवर शैली

उत्तर-1

Q निम्न में से कौनसा समय राजस्थानी चित्रकला का ‘स्वर्ण युग’ माना जाता है?

(1) 7वीं- 15वीं

(2) 15वीं शताब्दी

(3) 15 वीं से 16वीं शताब्दी 

(4) 17वीं- 18वीं शताब्दी

उत्तर-4

Q राजस्थानी चित्रकला को चार प्रमुख स्कूलों में विभाजित किया गया, इनमें से अजमेर निम्न में से किस स्कूल में आता है?

(1) मारवाड़ स्कूल

(2) मवाड स्कूल

(3) हाड़ौती स्कूल

(4) ढुढ़ाड़ स्कूल

उत्तर-1

Q. कागज पर बने विभिन्न देवी- देवताओं के चित्रण क्या कहलाते है?

(1) कावड़

(2) कार्तिक

(3) फेसकों बुनो 112%

(4) पाने

उत्तर-4

Q. सही कथन का चयन करें

(a) राजस्थान में चित्रकला का उद्भव मेवाइ से हुआ।

(b) राजस्थान चित्रकला का प्रारम्भ 15वीं सदी से माना जाता है।

(1) केवल a सही है।

(2) केवल b सही है।

(3) a व b दोनों सही है

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-3

Q. राजस्थानी चित्रकला शैली का उद्भव किससे माना जाता है?

(1) जैन शैली

(2) मुगल शैली

(3) अपभ्रंश शैली

(4) कश्मीर शैली

उत्तर-3

Q. राम, नाथा, छज्जू और सेफ निम्न में से किस चित्रकला की शैली से संबंधित चित्रकार हैं?

(1) अलवर शैली

(2) जोधपुर शैली

(3) मेवाड़ शैली

(4) जयपुर शैली

उत्तर-2

Q. सुकोमल हाथ में एक दो अर्द्धमुकुलित कमल की कलियाँ राधा के बहाने नायिका के रूप-यौवन को उजागर करते चित्र शैली की प्रमुख विशेषता है?

(1) मारवाड

(2) मेवाइ

(3) कोटा

(4) किशनगढ़

उत्तर- 4

Q. राजस्थान का प्रथम चित्रित ग्रन्थ है?

(1) सुपासनाह चरिथम

(2) श्रावक प्रतिकर्मण सुत्र चूर्णी

(3) ओध नियुक्ति वृति

(4) कोई नहीं

उत्तर-3

Q. राजस्थान की एकमात्र वह कौनसी चित्रशैली है, जिस पर किसी भी अन्य शैली का प्रभाव नहीं पड़ा?

(1) नागौर शैली

(2) जैसलमेर शैली

(3) जोधपुर शैली

(4) कोटा शैली

उत्तर-2

Q. वणी-ठणी को भारत की मोनालिसा किसने कहा

(1) निहालचन्द

(2) नागरीदास

(3) एरिक डिक्शन

(4) फयाज अली

उत्तर-3

Q. रसिक प्रिया, कविप्रिया, गीत गोविन्द आदि चित्रो का संबंध किस चित्रशैली से है

(1) मेवाड

(2) मारवाड़

(3) ढूंढाड़

(4) हाड़ौती

उत्तर-1

Q. राजगढ़ के किले के शीशमहल में अंकित सुन्दर कलात्मक चित्र किस चित्रशैली से संबंधित है

(1) अलवर

(2) कोटा

(3) उणियारा

(4) वनेडा

उत्तर-1

Read More:-

REET 2022: राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘तीज और त्यौहार’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022: राजस्थान के लोकगीत पर आधारित ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की ‘चित्रकला शैली’ पर आधारित (MCQ on Rajasthan Painting for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment