Rajasthan Police Constable Bharti 2020
कांस्टेबल के 5,000 रिक्त पदों के लिए 8वीं-10वीं पास व्यक्ति भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए फीस, आयुसीमा समेत पूरी जानकारी (Rajasthan Police Constable Bharti 2020-Apply Online Now!!)
हाल ही मे Rajasthan Police, राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan Police Constable Bharti 2020 भर्ती प्रक्रिया से GD Police Constable के 5,000 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए उम्मीदवार 19 दिसंबर से Online माध्यम से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन police.rajasthan.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 राखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) –
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं / 10 वीं पास वालों के लिए राजस्थान पुलिस का हिस्सा बनने का शानदार मौका है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के अंतर्गत विभिन्न पदों कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (ऑपरेटर), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (डॉग स्क्वाड) में सेक्शन I, II, III, IV और V शामिल हैं, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 age limit-
सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग है। कांस्टेबल (ड्राइवर) की अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जिला पुलिस के लिए कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। आरएसी / एमबीसी बटालियन के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय / बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क (Exam Fee) –
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं एससी/एसटी (केवल राजस्थान के मूल निवासी) के लिए फीस 350 रुपए है। सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए (जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये से कम है) 350 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं दूसरे राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।
Rajasthan Police Constable Bharti 2020 Basic Information
Vacancy Name: | Constable Job |
Category: | State Government Jobs |
Job Location: | Raj State |
Pay Scale: | Rs. 14,600/- |
Registration Dates: | 19 DEC 2019 to 19 JAN 2020 |
Written Exam Dates: | FEB or MARCH 2020 (Tentative) |
Registration Mode | Online mode only |
Apply Online Link | Official Websites: » www.sso.rajasthan.gov.in » www.police.rajasthan.gov.in » www.rajasthanpolicerecruitment.com |
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
Read Also :
- Lakes of Rajasthan (Complete List)
- राजस्थान की पंचवर्षीय योजनाएं एक नजर में
- Rajasthan gk online mock test
- राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
- Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान के सभी लोक नृत्य
- Rajasthan Government Schemes list 2019 In Hindi
- राजस्थान की प्रमुख जनजातियां
- Rajasthan Current Affairs important Questions
- राजस्थान के प्रमुख लोकगीत
- राजस्थान के प्रमुख पर्वत चोटियां एवं पहाड़