राजस्थान में 1 लाख पदों पर भर्ती: चुनावी साल में रीट परीक्षा के आयोजन में संशय बरकरार, जानें क्या है नई अपडेट

Spread the love

REET Exam Update: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल आयोजित होने की संभावना कम लग रही है। दरअसल गहलोत सरकार के मौजूदा कार्यकाल में पेश किए गए बजट में 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा तो की गई है लेकिन रीट परीक्षा की चर्चा तक नहीं हुई, लिहाजा संभावना है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदों पर की जा रही 48 हज़ार शिक्षकों की भर्ती मौजूदा सरकार की आखिरी भर्ती होगी, जिसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कर रहा है।

जनवरी 2024 से पहले रीट होने की संभावना कम

दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) इस साल आयोजित होने की संभावना कम है, अगर गहलोत सरकार जून-जुलाई में भी रीट भर्ती प्रक्रिया शुरू करती है तो सितंबर तक आवेदन ही लिए जाएंगे और परीक्षा जनवरी 2024 से पहले आयोजित होना मुश्किल है।

चुनावी वर्ष के चलते यदि गहलोत सरकार रीट परीक्षा की घोषणा करती भी है तो सरकार के कार्यकाल में रीट परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा कराना भी संभव नहीं लग रहा है, यदि सरकार जून-जुलाई में रीट की घोषणा करती है तो सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी तथा जनवरी तक ही रीट परीक्षा आयोजित हो सकती है लेकिन इसके चांस कम है क्योंकि दिसंबर में चुनाव होने हैं इस कारण रीट परीक्षा का आयोजन साल 2024 में ही होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें कि आखरी बार REET परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को किया गया था जिसका रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी हुआ था। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही रीट मुख्य (REET Mains) में शामिल हो रहे हैं। रीट मुख्य परीक्षा के जरिए प्रदेश के ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होनी है।

Read More:


Spread the love

Leave a Comment