REET 2021 News Update: हाल ही में रीट परीक्षा 2021 में हुए एक और फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बता दें, कि ये रीट परीक्षा में हुआ पहला घोटला नहीं है, इससे पहले भी रीट पेपर लीक को लेकर विवादों में रही है। लगातार हो रहे घोटाले ओर फर्जीवाड़े नें एक बार फिर राज्य सरकार के सुरक्षा प्रबंधों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार रीट में हो रहे फर्जी दस्तावजों के उपयोग से ये एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें खेल कोटे से चयनित हुए 50 अभ्यर्थियों में से 49 के प्रमाण-पत्र फर्जी निकले हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan CET 2022: राजस्थान भर्तियों के लिए अनिवार्य किया गया सीईटी, जानें किन पदों के आवेदन के लिए है आवश्यक
आपको बता दें, कि रीट के जरिये लेवल 1 के कुल 15,500 शिक्षक पदों पर भर्ती परीक्षा कराई जा रही थी। परीक्षा में 2 फीसदी पद खेल कोटे से भरे जाने थे। यानि कुल 310 पद खेल कोटे से चयनित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित थे, जिनमें 50 आवेदन कुश्ती खिलाड़ियों के दर्ज हुए। किन्तु जब शिक्षा विभाग नें दस्तावेजों की जांच के लिए, प्रमाण-पत्रों को कुश्ती फ़ैडरेशन भेजा, तो इनमें से केवल 1 खिलाड़ी अक्षय का प्रमाण-पत्र सही निकला तथा अन्य 49 खिलाड़ियों के प्रमाण-पत्रों को कुश्ती फ़ैडरेशन नें फर्जी करार दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, खेल कोटे से नियुक्ति के लिए तक़रीबन 70 फीसदी आवेदन केवल कुश्ती खिलाड़ियों के दर्ज हुए थे। जिसके कारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शंका हुई। दस्तावेजों की पुष्टि के लिए विभागाधिकारियों ने प्रमाण-पत्र भारतीय कुश्ती फ़ैडरेशन जांच के लिए भेजे। जांच के बाद दस्तावेजों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, कि 50 में से 49 प्रमाण-पत्र जाली थे।
जांच में एक मामला सामने आया, जिसमें अभ्यर्थी ने जिस वजन कैटेगरी की कुश्ती प्रतियोगिता का प्रमाण-पत्र लगाया था, वो वजन कैटेगरी कुश्ती चैंपियनशिप 2012 में शामिल ही नहीं कि गयी थी। अन्य खिलाड़ियों के दस्तावेजों में भी दूसरे खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट के साथ टेम्पेरिंग कर ये घोटाला किया गया है। इस फर्जीवाड़े की पुष्टि भारतीय कुश्ती फ़ैडरेशन के सहायक विनोद तोमर नें की है।
ये भी पढ़ें-