Uncategorized

REET 2022 Objection Window Closing Tomorrow: रीट आन्सर-की पर अब्जेक्शन दर्ज करने का कल आख़री मौक़ा, जानें कौन से सवाल है आपत्ति योग्य

REET 2022 Objection Window: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। अब अभ्यर्थी इस आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। यदि अभ्यर्थियों को आन्सर की के किसी प्रश्न/उत्तर से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित समयावधि में आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के जरिये आपत्ति दर्ज कराएं। 

जानें कितना देना होगा आपत्ति शुल्क 

बता दें, वर्तमान में बोर्ड द्वारा रीट आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि कल है। अतः अभ्यर्थी 25 अगस्त 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें 300 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर आपत्ति शुल्क जमा करना होगा। दर्ज की गई आपत्तियों के निवारण के पश्चात इस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी की जाएगी। 

कैसे कर सकते हैं आपत्ति दर्ज 

अभ्यर्थी इन चरणों से के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं- 

1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “Click Here to File Objection on Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर आगे बढ़ें। 

4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।

5. प्रश्न/उत्तर का संबन्धित विवरण देकर आपत्ति दर्ज करें।

6. आपत्ति शुल्क जमा करें व सबमिट पर क्लिक करें। 

7. फॉर्म को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवा लें। 

एक्स्पर्ट्स के मुताबिक़ ये है अब्जेक्शन दर्ज करने योग्य सवाल

REET आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया अभी जारी है, आइए जानते हैं, कि परीक्षा के कौनसे प्रश्न है जिन पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं एक्स्पर्ट्स के अनुसार नीचे बताए प्रश्नों पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं- 

1. “इनका असर भी पड़ रहा है।” इस वाक्य में कौनसा काल है? (Shift- II 23.7.22)

2. ‘जिसकी संवेदना के रूप में अनुभूति हुई हो।’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है- (Shift- II 23.7.22)

3. रेखांकित ‘अपेक्षा’ शब्द का अर्थ है। (Shift- III 24.7.22)

4. रेखांकित ‘दैनंदिनी’ शब्द रूप है- (Shift- III 24.7.22)

5. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग है- (Shift- III 24.7.22)

6. निम्नलिखित में से एकार्थी शब्द नहीं है- (Shift- III 24.7.22)

7. निम्नलिखित में से शब्द का हिन्दी मानक रूप है- (Shift- III 24.7.22)

8. ‘सावन’ शब्द का हिन्दी शुद्ध रूप है- (Shift- III 24.7.22)

9. निम्नलिखित में से भूतकाल का सही उदाहरण है- (Shift- III 24.7.22)

10. निम्नलिखित शब्दों में भाववाचक संज्ञा शब्द है- (Shift- IV 24.7.22)

REET 2022 Objection Questions को विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

REET Mains Exam: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, क्या आपको पता है इनके जवाब? अभी देखें

REET Mains Exam 2022: जल्द होगी REET मुख्य परीक्षा आयोजित, बेहद काम आएंगे राजस्थान जीके से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

rupesh

I’m Rupesh Yadav—writer and founder of this website. With a Degree in Electronics and Communication Engineering, I launched this website in 2018 with an aim to provide a one-stop destination to search about various government exams, deadlines, sample papers, and lots more interactive tools to simplify the process of appearing for the exam. Find him on Social Profile- Twitter @rupesh053

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button