REET 2022: मनोविज्ञान पर आधारित इस महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को हल कर, परखे अपनी तैयारी का स्तर

Spread the love

REET Psychology Mock Test: राजस्थान में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थि अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि आगामी 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालीयों में किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में शिक्षक बनने की इच्छा से अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा मैं क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी  है ख्याल 46,000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे.

यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इस आर्टिकल में आज हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट के परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर—REET Level 1 And 2 Psychology Mock Test

Q. “शिक्षण प्रक्रियाओं में पारस्परिक प्रभावों को सम्मिलित किया जाता है, जिसमें दूसरों के व्यावहारिक क्षमताओं के विकास का लक्ष्य होता है।” प्रजातांत्रिक शिक्षण व्यवहार की उपर्युक्त परिभाषा दी है 

(1) जॉन बूबेकर

(2) एन. एल. गेज ने 

(3) एडमंड एमीडोन

(4) एच. सी. मोरीसन

Ans.2

Q. पैडागॉजी किस दशक में प्रचलित पाठ्यक्रम था?

(1) 1960

(2) 1980

(3) 1990

(4) 1970

Ans.1

Q. शिक्षक को शिक्षण संस्थिति प्रदान की जानी चाहिए

(1) कक्षा-कक्ष वातावरण के अनुरूप

(2) शिक्षार्थियों की मानसिक एवं शारीरिक आयु के अनुरूप

(3) शिक्षण सहायक सहायक सामग्री के अनुरूप 

(4) पुस्तकों की उपलब्धता के धता के अनुरूप

Ans.2

Q. स्मृति स्तर के शिक्षण का कौनसा उद्देश्य नहीं है

(1) मानसिक पक्षों का प्रशिक्षण

(2) तथ्यों का ज्ञान देना

(3) अर्थ का प्रत्यक्षीकरण करना एवं विचारों को समझना

(4) ज्ञान का पुनर्मति तथा पुनःप्रस्तुतीकरण करना

Ans.3

Q. निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षण का चर नहीं है

(1) शिक्षक

(2) माता-पिता

(3) पाठ्यचर्या

(4) विद्यार्थी

Ans.2

Q. निम्नांकित में से शिक्षण प्रक्रिया में कौन स्वतंत्र चर होता है

(1) विद्यार्थी 

(2) शिक्षक

(3) शिक्षण विधियाँ

(4) शैक्षणिक वातावरण

Ans.2

Q. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है

(1) आश्रित चर

(2) स्वतंत्र चर

(3) मध्यस्थ चर

(4) इनमें से कोई नही

Ans.1

Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन एक शिक्षण का स्तर नहीं है?

(1) स्मृति स्तरीय शिक्षण

(2) सूक्ष्म स्तरीय शिक्षण

(3) अवबोध स्तरीय शिक्षण

(4) चिंतन स्तरीय शिक्षण

Ans.2

Q. शिक्षा के क्षेत्र में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण होता है

(1) शिक्षक

(2) शिक्षार्थी

(3) पाठ्यक्रम

(4) पाठ्यपुस्तक

Ans.2

Q. शिक्षक-अधिगम प्रक्रिया के तीन प्रमुख अंग है 

(1) उद्देश्य, शिक्षण व मूल्याँकन

(2) विद्यालय, समुदाय व सरकार

(3) शिक्षण प्रक्रिया, मूल्याँकन व पाठ्यक्रम

(4) उद्देश्य, अध्यापन अधिगम परिस्थितियाँ, मूल्यांकन

Ans.4

Q. कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए

(1) तीव्र

(2) संवादमूलक

(3) सरल

(4) एक तरफ

Ans.2

Q. शिक्षक कक्षा-कक्ष में प्रयास करता है 

(1) विद्यार्थियों को अनुभव प्रदान करने का 

(2) विद्यार्थियों को चिंतन का अवसर देने का 

(3) विद्यार्थियों को सहायक अधिगम वातावरण देन का 

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

Read more:

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए ‘बुद्धि’ से जुड़े इन 15 संभावित सवालों पर एक नजर जरूर डालें

REET 2022 Psychology: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जुलाई में होगा आयोजित पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (REET Psychology Mock Test) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

1 thought on “REET 2022: मनोविज्ञान पर आधारित इस महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को हल कर, परखे अपनी तैयारी का स्तर”

Leave a Comment