Creativity MCQ in Psychology for REET: राजस्थान में आगामी जुलाई माह में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना साकार करने के उद्देश्य से अनेकों उम्मीदवार शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के पात्र होंगे.
यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है हम नियमित रूप से इस परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘सृजनात्मकता’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल (MCQ in Psychology for REET) लेकर आए हैं जिन्हें आपको एग्जाम से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.
शिक्षा मनोविज्ञान में ‘सृजनात्मकता’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न,यहां पढ़िए—MCQ on Creativity in Psychology for REET Exam 2022 level 1 and 2
Q. सृजनशील बालको का विशेष लक्षण है ?
(A) समस्याओं के प्रति सजग नहीं होना
(B) गतिशील चिंतन का अभाव
(C) प्रबल जिज्ञासा
(D) समायोजन के प्रति जागरूक नहीं होना
Ans. C
Q. निम्न में से एक मनोवैज्ञानिक के अलावा बाकी सबने सृजनात्मकता का परिक्षण नहीं किया है ?
(A) टर्मन
(B) थॉमसन
(C) स्कीनर
(D) बाकर मेहंदी
Ans. D
Q. सृजनात्मक की पहचा के लिए गिल्फोर्ड ने जिन परीक्षणों का निर्माण किया, उनके द्ववारा सृजनात्मकता विभिन्न गुणों का मापन करते हैं, निम्न में से कौनसा विकल्प केवल उन गुणों को अंकित करता है ?
(A) पूर्वचेतना समानता, सर्वेक्षण सूझ
(B) विस्तार, समानता, सूझ, निरंतरता
(C) मौलिकता, सूझ, सर्वेक्षण, विस्तार
(D) निरंतरता, लोचनीयता, मौलिकता, विस्तार
Ans. D
Q. सृजनात्मक बच्चो का मूल गुण है ?
(A) वे नैतिक होते है
(B) वे बुद्धिमान होते है
(C) वे शक्तिशाली होते है
(D) वे मौलिक चिंतन करते है
Ans. D
Q. एक बालक सामान्य वस्तु के नये-नये उपयोग करता है, निम्नलिखित में से यह दर्शाता है ?
(A) सृजनशीलता
(B) मंद बुद्धि
(C) तीव्र बुद्धि
(D) औसत बुद्धि
Ans. A
Q. सृजनात्मकता सम्बंधित है ?
(A) अपसारी चिंतन से
(B) अभिसारी चिंतन से
(C) कल्पनात्मक चिंतन से
(D) स्वली चिंतन से
Ans. A
Q. सृजनात्मक परीक्षणों में किन भारतीयों का परिक्षण प्रसिद्ध है ? ?
(A) जलोटा और भाटिया
(B) मुर्रे और मॉर्गन
(C) बाकर मेहंदी और पासी
(D) बर्मा और श्रीवास्तव
Ans. C
Q. निम्नलिखित में से कौनसा सृजनात्मक का तत्व नहीं है ?
(A) सामंजस्य
(B) दूसरों के विचारों में परिवर्तन करना
(C) समस्याएं न सुलझाना
(D) तात्कालिक स्थिति से परे जाने की योग्यता
Ans.c
Q. सृजनात्मकता की पहचान होती है ?
(A) पुराने व्यवहार से
(B) नवीन रचना या उत्पादन से
(C) संगीत से
(D)चित्रकला से
Ans. B
Q. सृजनशील बालको का विशेष लक्षण है ?
(A) समस्याओं के प्रति सजग नहीं होना
(B) गतिशील चिंतन का अभाव
(C) प्रबल जिज्ञासा
(D) समायोजन के प्रति जागरूक नहीं होना
Ans. C
Q. नवीन विचार का सृजन उत्पादन व मौलिक चिंतन निम्नलिखित में से आवश्यक गुण है ?
(A) बुद्धिमता का
(B) सृजनात्मकता का
(C) सामाजिकता का
(D) इनमें से सभी का
Ans. B
Q. निम्नलिखित में से बच्चों के सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं है ?
(A) खेल
(B) भाषण
(C) कहानी लेखन
(D) निर्माण सम्बन्धी क्रियाएँ
Ans. B
Q. टोरेंस के सृजनात्मकता परिक्षण द्वारा किस तत्व का मापन नहीं होता है ?
(A) धाराप्रवाहिता
(B) लचीलापन
(C) तार्किकता
(D) मौलिकता
Ans. C
Q. कौनसा सृजनात्मकता का तत्व नहीं है ?
(A) लचीलापन
(B) स्मृतिकरण
(C) धाराप्रवाहिता
(D) मौलिकता
Ans. B
Q. सृजनात्मक उत्तरों के लिए आवश्यक है ?
(A) प्रत्यक्ष शिक्षण एवं प्रत्यक्ष प्रश्न
(B) विषय-वस्तु आधारित
(C) मुक्त उत्तर वाले प्रश्न
(D) एक अत्यंत अनुशासित कक्षा
Ans. C
Read more:
REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Creativity MCQ in Psychology for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Aap second language english k mock test series bhi uplabdh krwa dete
Sir My B.A maths Se Kiya hu to Level 2 ka Kis sub se Form bharunga