REET 2022: राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत लोकदेवियों से जुड़े ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Rajasthan lok Devi important MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय अब  बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त है आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है अच्छे अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है  इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित लोक देवियों से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान की लोकदेवियों पर आधारित ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—MCQ on Rajasthan lok Devi for REET Exam 2022

1. लोकदेवी जीण माता का मंदिर स्थित है?

(a) सीकर

(b) जालोर

(c) बिलाड़ा

(d) करोली

Ans- a 

2. केवायमाता का निर्माण किसने करवाया था?

(a) देवदत ने

(b) चच्च ने

(c) भीमदेव ने

(d) शालिवाहन

Ans-b

3. निम्न में से किसे अलवर क्षेत्र की लोक देवी के रूप में मान्यता प्राप्त है?

(a) सुगाली माता

(b) सचिया माता

(c) जिलानी माता

(d) लाठियाला माता

Ans- c

4. लटियाल देवी का मंदिर निम्नांकित में में कहाँ स्थित है?

(a) रणकपुर

(b) आबू

(c) फलोदी

(d) नागोर

Ans- c

5. इनमें से किस देवी का मंदिर राजसमंद झील में स्थित है? 

(a) आवड माता

(b) तनोट माता

(c) जीण माता

(d) घेवर माता

Ans- d

6. कैला देवी मेला कहा आयोजित होता है?

(a) सवाईमाधोपुर

(b) धोलपुर

(c) करोली

(d) हीन्ड्रोन

Ans- c

7. देशनोक में करणीमाता के मंदिर में ‘सफेद चूहे’ के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस सफेद को कहा जाता है

(a) पवित्र चूहा

(b) काबा

(c) सफेद दंश

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- b 

8. बीकानेर के राठौड़ों की कुल देवी मानी जाती हैं-

(a) जीण माता

(b) करणी माता

(c) शिला देवी

(d) कैला देवी

Ans- b

9. असत्य युग्म का चयन करें:

       वंश                                          कुल देवी

(a) जोधपुर                     :              नागणेची माता

(b) जोबनेर                     :              ज्वाला माता

(c) चौहान                      :               करणी माता

(d) सिसोदिया                 :               बाण माता

Ans- c

10. खंडित प्रतिमा के रूप में पूज्य है-

(a) कैला देवी

(b) शिला देवी

(c) शीतला देवी

(d) जीण देवी

Ans- c

11. चेचक की देवी, सैटल माता, महामाई के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवी निम्न में से कौन सी हैं-

(a) राणी सती

(b) आवड़ माता

(c) ज्वाला माता 

(d) शीतला माता

Ans- d

12. वह एकमात्र मंदिर, जहाँ देवी के पीछे पीठ पर शृंगार एवं पूजा होती है-

 (a) ब्राह्मणी माता मंदिर

(b) त्रिपुर सुन्दरी का मंदिर

(c) करणी माता मंदिर

(d) सुनारी देवी का मंदिर

Ans- a

13.नीचे दिए गए राजाओं में से किसने शीतला माता के मंदिर का निर्माण चाकसू में करवाया था

(a) महाराजा सवाई जयसिंह

(b) महाराजा ईश्वरी सिंह 

(c) महाराजा माधोसिंह

(d) महाराजा रामसिंह

Ans- c

14. निम्नलिखित में से कौन जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं-

(a) शिलादेवी (अन्नपूर्णा)

(b) आवड़ माता

(c) बाण माता

(d) ब्राह्मणी माता

Ans- a

15. सिरवी जाती के क्षत्रियों की जो कुल देवी है, वह नव दुर्गा का अवतार मानी जाती है-

(a) आई माता

(b) कैला देवी

(c) सती माता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Read More:

REET 2022 RAJASTHAN GK: राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख मेले, महोत्सव और नृत्य पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित (Rajasthan lok Devi important MCQ for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment