MCQ on Rajasthan Language and Literature: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी जिसमें प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. आज की इस लेख में हम आपके लिए राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले’ राजस्थानी भाषा साहित्य’ से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थानी भाषा – साहित्य के प्रश्न जो भी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Rajasthan Language and Literature Practice MCQ for REET Exam 2022
1.निम्न में से किस साहित्य शैली में मारवाड़ी भाषा का प्रभाव रहा है, जिसका सर्वप्रथम प्रयोग 14वीं शताब्दी में मिलता है, इसको राजदरबारों में पहुंचाने का श्रेय चारण भाट जातियों को जाता है कौनसी है?
(a) डिंगल शैली
(b) पिंगल शैली
(c) शद्ध राजस्थानी
(d) मालवी शैली
Ans- a
2. डिंगल शैली में इतिहास विषयक सामग्री मुख्यतः कौनसी है?
(a) ख्यात
(b) बात
(c) विगत, पीढ़ी, वंशावली
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
15. सुदर्शन चरित्र के लेखक कौन है?
(a) मण्डन
(b) कवि चन्द्रशेखर
(c) जिन हर्ष
(d) जयसोम
Ans- b
4. राजस्थानी भाषा साहित्य के दूसरे चरण की विशेषता क्या थी?
(a) यह चरण 1450 से 1857 तक रहा।
(b) इसमें जैन, डिंगल, लौकिक रचनाओं का निर्माण अधिक रहा, जिसमें संत साहित्य, लोक गाथाएँ, ख्यात, बात, विगत, वंशावली, वचनिका दुवावैत, लोक साहित्य और लोक ख्यालों पर साहित्य लिखा गया।
(c) दूसरे चरण में 1650 से 1850 तक राजस्थानी का स्वर्ण युग कहा जाता है।
(d) उपरोक्त सभी सही है।
Ans- d
5. भाषा साहित्य के तीसरे चरण की मुख्य विशेषता क्या रही है ?
(a) तीसरा चरण 1857 से अब तक का माना गया है?
(b) इसमें साहित्य की धारा महलों से मुड़कर आम जनता के कष्टों की ओर अग्रसर हुई तथा ब्रिटिश विरोधी भावना से युक्त थी।
(c) इस काल के साहित्य में विविधता अधिक आ गई और कहानी, नाटक, उपन्यास, एकांकी आदि लेखन शुरू हुआ|
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
6. निम्न में से किस साहित्य की विशेषता है कि वह धर्म प्रधान है। इसके मुख्य अंगनीति, शृंगार, सामाजिक जीवन की व्याख्या है?
(a) जैन साहित्य
(b) चारण साहित्य
(c) ब्राह्मण साहित्य
(d) सन्त साहित्य
Ans- a
7. जैन साहित्य अधिकांश किसमें लिखा गया है?
(a) प्राकृत.
(b) अपभ्रंश
(c) संस्कृत
(d) उपरोक्त सभी में
Ans- d
8. भरतेश्वर बाहुबली रास के लेखक कौन है, जिसमें जैन तीर्थंकर ऋषभ देव के पुत्रों भरतेश्वर एवं बाहुबली में राजगद्दी के लिए हुए संघर्ष का वर्णन है?
(a) शालिभद्र सुरि
(b) कवि आसगु
(c) विजयसेन सु
(d) देवप्रभ
Ans- a
9. मेरुतंग किस राजा के राजकवि थे?
(a) परमार भोज
(b) प्रतिहार भोज
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) उपलदेव परमार
Ans- a
10. हम्मीर महाकाव्य के लेखक कौन है?
(a) ब्रज सेन सूरि
(b) नयन चन्द्र सरि
(c) विजयसेन सूर
(d) जयसोम
Ans- b
11. हम्मीर महाकाव्य में कहाँ के इतिहास की जानकारी मिलती है?
(a) अजमेर के चौहान
(b) मेवाड़ के सिसोदिया
(c) जालौर के चौहान
(d) रणथम्भौर के चौहान के चौहान
Ans- d
12. पृथ्वीराज विजय किस भाषा में लिखा गया है?
(a) हिन्दी
(b) पाली
(c) संस्कृत
(d) अपभ्रंश
Ans- c
13. हम्मीर महाकाव्य कौनसी शताब्दी की रचना है?
(a) 15वीं
(b) 11वीं
(c) 12वीं
(d) 13वीं
Ans- a
14. नयनचन्द्र सूरि द्वारा हम्मीर महाकाव्य की रचना किस भाषा में की गई?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) राजस्थानी
(d) गुजराती
Ans- a
Read more:-
यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘भाषा और साहित्य’ पर आधारित (MCQ on Rajasthan Language and Literature) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।