REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले बेहद सामान्य से सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

REET Exam Teaching Method Revision MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो शिफ्ट में ऑफलाइन माध्यम से करने जा रहा है जिसमें लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है अभ्यर्थियों को प्रतिदिन मॉक टेस्ट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अभ्यास करना चाहिए इस परीक्षा के संदर्भ में हम आज के इस लेख में आपके साथ शिक्षण विधियों से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे—REET Exam 2022 Level 1 & 2 Teaching Method Revision MCQ

1. निम्नलिखित प्रकारों में से सर्वश्रेष्ठ वस्तुनिष्ठ प्रश्न किसे माना जाता है ?

(a) वस्तुनिष्ठ / बहुविकल्पिय प्रश्न 

(b) मिलान करो

(c) सत्य / असत्य

(d) हाँ / नहीं

Ans- b

2. ‘साक्षात्कार मौलिक रूप से एक सामाजिकअन्त क्रिया की प्रक्रिया है।” यह कथन है–

(a) जॉन ड्यूवी

 (b) गुडे एवं हैट

(c) वुण्ट

(d) हरबर्ट

Ans- b

3. संचयी अभिलेख में-

 (a) विद्यार्थी से संबन्धित सूचनाओं का क्रमबद्ध संकलन होता है।

 (b) विद्यार्थी व अध्यापक दोनों से संबंधित सूचनाओं  का संकलन होता है।

 (c) केवल मासिक परीक्षाफल व वार्षिक परीक्षाफल का संकलन होता है।

 (d) इसमें विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज होती है।

Ans- a

4. एक शिक्षक छात्रों  के मूल्यांकन हेतु 25 प्रश्नों का एक प्रश्न-पत्र तैयार करता है, परन्तु फिर भी सभी प्रकरणों को प्रश्न पत्र में सम्मिलित नहीं कर पाता / प्रश्न पत्र में………… नहीं थी

(a) विभेदकारिता

(b) व्यापकता

(c) व्यावहारिकता

(d) विश्वसनीयता

Ans- b

5. उच्चारण की त्रुटियों को दूर करने हेतु निम्नलिखित में से कौनसा वाचन उचित है ?

(a) आदर्श वाचन

(b) अनुकरण वाचन

(c) मौनवाचन

(d) सस्वर वाचन

Ans- b

6. कविता, नाटक, गीत और कहानी के माध्यम से बच्चे-

 (a) केवल अपनी तर्कशक्ति का विकास करते हैं।

 (b) अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ते है।

 (c) केवल मनोरंजन प्राप्त करते हैं।

 (d) केवल मूल्यों का अर्जन करते है।

Ans- b

7. पाठ्य सामग्री का अर्थ ग्रहण कर उसके केन्द्रिय भाव को समझा जा सकता है—

(a) आदर्श वाचन द्वारा 

(b) सस्वर वाचन द्वारा

(c) मौन वाचन द्वारा

(d) अनुकरण वाचन द्वारा

Ans- c

8. गद्य शिक्षण की पाठ योजना में उद्देश्य कथन  निम्न में से इसके बाद लिखा जाता है–-

(a) पूर्व ज्ञान के बाद

(b) उद्देश्य लेखन के बाद

(c) प्रस्तावना प्रश्नों के बाद

(d) मौन वाचन से पहले

Ans- c

9. अधिगम की कठिनाइयों के निदान के पश्चात किरा प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए ?

(a) सूक्ष्म शिक्षण

(b) दल शिक्षण

(c) निदानात्मक शिक्षण

(d) उपचारात्मक शिक्षण

Ans- d

10. निम्नलिखित में से कौनसा एक उपलब्धि परीक्षण की उपयोगिता नहीं है –

(a) अधिगम हेतु प्रेरित एवं निर्देशित करना

(b) शिक्षण विधियों के चयन  में सहायता करना

(c) शैक्षिक मार्गदर्शन करना

(d) अनुशासन हीनता रोकना ।

Ans- d

11. भाषा शिक्षण की कक्षा में दल शिक्षण करवाते समय तकनीशियन की क्या उपयोगिता है ?

(a) छात्र द्वारा अशुद्धोच्चारित शब्दों का अभिलेख रखने हेतु

 (b) कठिन शब्दों को समझाने हेतु श्यामपट्ट पर चित्र बनाने के लिए

(c) भाषा समन्वयक के रूप में भूमिका निभाने हेतु 

(d) शुद्ध उच्चारण से सम्बन्धित विडियो व आडियो कैसेट्स के उपयोग हेतु ।

Ans- d

12. छात्र की अधिगम की कठिनाइयों की जानकारी किस परीक्षण के माध्यम से की जाती है ?

 (a) उपचारात्मक परीक्षण 

(b) निष्पत्वि परीक्षण

(c) निदानात्मक परीक्षण

(d) सभी

Ans- c

13. स्वतंत्रता के बाद भारतीय पाठ्यचर्या में मूल रूप से परिवर्तन करने का कार्य किसके द्वारा किया गया ?

(a) शिक्षा नीति 1986

(b) कोठारी शिक्षा आयोग

 (c) POA 1992

(d) NCF 2005

Ans- a

15. निम्नांकित में से प्राथमिक स्तर पर आकलन में क्या शामिल होना चाहिए–- 

(a) छोटे बच्चों को उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण की श्रेणी के अर्न्तगत आंकने के लिए प्रत्येक सप्ताह गृह कार्य व कक्षा कार्य 

(b) शिक्षक द्वारा सतत और असंरचनात्मक तरीके से किए गए अवलोकन को बच्चों और अभिभावकों के साथ बांटना।

(c) प्रत्येक सप्ताह औपचारिक परीक्षाएं और खेल तथा उन्हें प्रगति पत्र में दर्ज करना ।

 (d) अर्द्धवार्षिक और वर्ष के अंत में वार्षिक परीक्षाएं ।

Ans- a

Read more:

REET EXAM 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए, शिक्षण विधियों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Exam Teaching Method Revision MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment